हनुमानजी का चमत्कार- इस बेगुनाह भक्त को जेल से निकलवाया

0
Hanumanji Ka Chamatkar

हनुमानजी ने इस बेगुनाह भक्त को लोकडाउन के समय में भी जेल से निकलवाया – हनुमानजी का चमत्कार

में अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, में राजस्थान का रहने वाला हूँ, में एक कंप्यूटर इंजिनियर हूँ, आज में आप सभी के साथ मेरे साथ घटित हुआ श्री हनुमानजी का चमत्कार शेयर करना चाहता हूँ, पिछले साल 21 फेब्रुअरी 2019 को मेरी इंगेजमेंट हुई थी और जिस लड़की से हुई उसे में बचपन से जानता था, लेकिन मेरी फैमिली में कुछ लोग थे जो नहीं चाहते थे कि मेरी शादी उस लड़की से हो, उसके बाद फॅमिली में कुछ लड़ाई स्टार्ट हो गयी, कभी मुझे सगाई तोड़ने का दबाव आता तो कभी रिश्ता दूसरी जगह कराने का दबाव आता,

मुझे समझ नहीं आ रहा था की में क्या करूँ, मैंने मेरी वाइफ से बात की और हमने बिना किसी को बताये कोर्ट मैरिज कर ली, हमें डर था कही फॅमिली वालो के कारण हमारी सगाई न टूट जाये, हम दोनों कोर्ट मैरिज करके अपने अपने घर आ गए,फॅमिली की लड़ाई में मेरी फेरों वाली शादी की डेट फिक्स हो गयी जब शादी की डेट फिक्स हुई उसके एक महीने बाद मेरी चाची और मेरी बुआ ने मिलकर मेरी एक फ्रेंड के साथ मिलकर मुझपर केस कर दिया, जब केस हुआ तब भी पुलिस थाने में सगाई तोड़ने का प्रेशर बनाया गया, तब मैंने कोर्ट मैरिज वाले डॉक्यूमेंट पेश कर दिए, ये बात अगस्त 2019 की है इसके बाद सब शांत हो गया,

मेरी शादी नवंबर 2019 में होनी थी, फिर अक्टूबर का महीना आया तब फिर से चचा चची ने मिलकर उसी लड़की से दोबारा केस करवा दिया, जब दोबारा केस करवाया गया और मुझे पता लगा तो मैंने अपनी शादी की डेट चेंज करवा के बिना किसी को बताये मैंने फेरे लेकर शादी कर ली और कुछ दिनों के लिए में बाहर चला गया,

Depressed Sad Man

4 महीने निकल गए फेब्रुअरी 2020 आ गया और मैंने 45 दिन बजरंग बाण का पाठ किया और मैंने बजरंगबली से प्राथना की कि मुझे इस मुसीबत से बाहर निकालिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ, बहुत कोशिश करने के बावजूद भी कोई रास्ता नहीं मिला मुझे, मुझे जेल जाना पड़ा, में जेल में 11 फेब्रुअरी 2020 मंगलवार को गया, जिस दिन में जेल गया उसी दिन मैंने मेरे बजरंगबली से कहा की मुझे फसाया गया है मेरी मदद करो प्रभु, मगर कुछ नहीं हुआ पर मुझे विश्वास था कुछ होगा,

मेरे जाने के बाद पीछे से मेरे पापा को बहुत टॉर्चर किया गया शादी तोड़ने के लिए, मेरे पापा भी बहुत ज़्यादा डिस्टर्ब हो गए थे, मेरी बहन भी बहुत परेशान थी, नवंबर से लेकर फेब्रुअरी तक में घर नहीं आया और जब आया तब जेल जाना पड़ा इस वजह  से घर में सब परेशान थे, मेरे परिवार में जो लोग थे जो शादी तुड़वाना चाहते थे उन्होंने बहुत कोशिश की शादी तुड़वाने की लेकिन मेरी शादी नहीं टूट पाई मैंने जेल जाने के बाद हर रोज़ 7 बार श्री हनुमान चालीसा और 7 बार बजरंग बाण और दिन भर श्री राम नाम का जाप करता था और प्रभु से कहता कि मुझे घर भेज दो मैं निर्दोष हूँ,

कुछ समय बाद कोरोना वायरस की महामारी के चलते लोकडाउन हो गया, सब जगह से उम्मीद खत्म हो गयी, जो लोग फॅमिली में थे उन्होंने मेरे पापा को एकदम डिस्टर्ब कर दिया था और घर एकदम खत्म हो गया था, मेरी वाइफ भी लोकडाउन में फंस गयी और लोग गलत गलत बातें करने लगे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी में हर रोज़ पाठ करता रहा, जिन लोगो ने सोचा था मुझे जेल के अंदर प्रॉब्लम होगी सब उल्टा हुआ मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं हुई, धीरे धीरे टाइम निकलता गया,

लोकडाउन में ज़मानत लगती तो सुनवाई नहीं होती और आगे की डेट मिल जाती 2-3 बार ऐसा हुआ, मैंने मेरे बजरंगबलि से प्राथना की “हे प्रभु, घर पर सब परेशान है अब आप ही कुछ चमत्कार कर सकते हो मेरा घर बचा लो प्रभु”, 70 दिन निकल चुके थे और मेरी फाइल सुनवाई में आयी और जज ने नोट लगा दिया कुछ डाक्यूमेंट्स मंगवाने का, मेरे घरवालों ने डॉक्युमेंट्स भेजने चाहे हाई कोर्ट लेकिन लोकडाउन के चलते वे भेज नहीं पाए और सुनवाई की डेट नजदीक आ गयी,

मुझे 29 अप्रिल 2020 सुनवायी की डेट मिली, अब देखो जिस जज ने पहले मेरी फाइल पर नोट डाला था उस जज के PA को कोरोना हो गया, अब सब ने ये सोच लिया था कि अगली डेट मिलेगी और सबसे बड़ी बात ये थी की जज बदल गए, अब तो जमानत होना मुश्किल है सब उदास हो गए और उम्मीद छोड़ दी,

ऐसी खतरनाक बीमारी से तो सिर्फ हनुमानजी ही बचा सकते है – हनुमानजी का चमत्कार

लेकिन मेरे बजरंगबली को कुछ और ही मंजूर था, मुझे अब 80 दिन हो चुके थे श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करते हुए, 1 मई 2020 को मेरी ज़मानत की तारीक वापिस पड़ गयी, मेरी वाइफ ने 1 मई 2020 सुबह 6 बजे मेरे हाई कोर्ट के वकील को बताया कि ऑनलाइन चेक कराने पर एक तारिक शो हो रही है, मेरे हाई कोर्ट के वकील को भी विश्वास नहीं हुआ, उसने कहा जज बदल गए है शायद होगा नहीं फिर भी में कोशिश करता हूँ, लेकिन जैसे मैंने पहले कहा की मेरे बजरंगबली को कुछ और ही मंज़ूर था,

1 तारिक को 1 बजे मेरी फाइल की सुनवाई में आई और बिना किसी भी डॉक्यूमेंट के मेरी ज़मानत हो गयी किसी को भी विश्वास नहीं हुआ, जब मुझे पता चला तो सब कहने लगे की श्री हनुमानजी ने तुम्हारी प्राथना सुन ली, मैंने सबसे कहा बजरंगबली ने सुनी नहीं उन्होंने खुद मुझे ज़मानत दी है, लोकडाउन के चलते हाई कोर्ट बंद फिर भी ज़मानत हो गयी, मेरे बजरंगबलि मेरे साथ थे,

अब में घर आ चूका हूँ घर आने के 2 दिन बाद वाइफ भी जो लोकडाउन में फंसी थी उसे भी परमिशन मिल गयी, वो भी मेरे पास आ गयी, अब सब धीरे धीरे सही होने लगा था, बस पापा की तबीयत थोड़ी खराब है लेकिन मुझे बजरंगबली पर भरोसा है वे उन्हें भी ठीक कर देंगे, में आप की वीडियोस पहले बहुत देखता था, तब मैंने बजरंगबली से कहा था कि अगर मेरे साथ कभी चमत्कार हुआ तो में भी जयेश भैया के साथ अपना अनुभव शेयर करूँगा और आज मैंने आपके साथ अपना अनुभव शेयर किया.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

हनुमानजी का चमत्कार, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here