ऑस्ट्रेलिया में इस महिला भक्त के बच्चे की रक्षा की बजरंगबलि ने

0
hanumanji ka chamatkar

ऑस्ट्रेलिया में इस महिला भक्त के बच्चे की रक्षा की हमारे बजरंगबलि ने – Hanumanji ka Chamatkar

मेरा नाम अंजलि राणा है और में हिमाचल से हूँ और ऑस्ट्रेलिया में रहती हूँ, जयेश जी मुझे आपकी वीडियोस बहुत अच्छी लगती है और मुझे हर मंगलवार और शनिवार को आपकी वीडियोस का इंतज़ार रहता है और मुझे यकीन है कि सिर्फ मुझे ही नहीं जितने भी आपके सब्सक्राइबर्स है उन सबको भी आपकी वीडियोस का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, Hanumanji ka Chamatkar

मैंने गुजरात के भुज में आर्मी स्कूल से स्टडी भी की है क्योंकि मेरे पापा आर्मी में थे, पर ज़्यादा टाइम नहीं रहे थे वहां केवल 2nd और 3rd क्लास की थी वहा, क्योंकि मेरे पापा की पोस्टिंग हो गयी थी वहा से इसीलिए फिर हमें जाना पड़ा, उस वक़्त बहुत छोटी थी में, अभी तो शादी हो गयी है और ऑस्ट्रेलिया में रहती हूँ,

जयेश जी सबसे पहले तो में आपको ये बता दू की श्री हनुमानजी के लिए श्रद्धा भाव मेरे मन में सिर्फ आपकी वजह से आया है, न में आपकी वीडियोस देखती और न में उनकी पूजा करना शुरू करती, पूजा तो छोडो कभी उनके बारे में सोचा भी नहीं क्योंकि में एक शिव भक्त हूँ,

और ऊपर से हमारे समाज ने डरा ही इतना रखा था कि लड़कियां बजरंगबली की पूजा नहीं कर सकती, ये नहीं कर सकती वो नहीं कर सकती, बस सोचा ही नहीं इनके बारे में, लेकिन जब आपकी वीडियोस देखि तो मेरे सारे डॉब्टस क्लियर हो गए, फिर क्या मैंने 21 दिन का संकल्प ले लिया के 21 दिन श्री हनुमान चालीसा पढ़नी है और शुरू कर दी,

मेरा एक बेबी भी है उसे साथ रखकर पूजा पाठ करना काफी मुश्किल होता था लेकिन फिर भी मैंने 21 दिन श्री हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प ले लिया और इन 21 दिनों का क्या अनुभव बताऊं आपको सच में उनके चमत्कारों को वही जान पाता है जो उनकी शरण में जाता है,

जो ये कहते है न कि ऐसा कुछ नहीं होता, वो इसी लिए कहते है क्योंकि वे उनकी शरण में नहीं गए है, इसीलिए वे उनके चमत्कार या उनकी कृपा को नहीं जान पाते,

एक दिन की बात है मेरा बेबी अभी ढाई साल का है और आजकल वो डोर का लॉक खोलने की कोशिश करने लगा था पर खोल नहीं पाता था, लेकिन उस दिन मेरे बेबी से लॉक खुल गया और उस दिन मॉर्निंग की बात है में श्री हनुमान चालीसा पढ़ रही थी और मेरा पांचवां पाठ चल रहा था और वो मेरे पास ही खेल रहा था,

Hanumanji ka Chamatkar

Toddler Opening Door

लेकिन उस दिन मुझे पता ही नहीं चला के वो मेरे पास से उठकर कब चला गया, जयेश जी उस दिन तो श्री हनुमानजी ने ही उसे बचाया है, जैसा की मैंने बताया की उस दिन उसने लॉक खोल दिया था और उसने सिर्फ टीशर्ट पहनी हुई थी, क्योंकि उसकी पैंट मुझे डोर के बाहर मिली,

और वो डोर बंद करके चला गया था उसने बहार के डोर को लॉक नहीं किया था, ऑस्ट्रेलिया में हमारा डुप्लेक्स घर है, बेड रूम्स ऊपर है और लिविंग रूम और किचन नीचे है, तो मैंने पूजा का रूम ऊपर ही बनाया है, तो मुझे लगा की शायद वो दूसरे रूम में खेल रहा है,

और जब पाठ खत्म करके नीचे आई तो में उसे ढूंढ़ने लगी, मैंने देखा की मैंन डोर का एक दरवाज़ा खुला है और एक बाहर वाला बंद है, जब डोर के बाहर उसकी पेंट देखि तो मेरा दिल जोरो से धड़कने लगा मुझे लगा की जैसे मेरी जान निकल गयी,

हनुमानजी के चमत्कार से बची इस नवजात शिशु की जान

में अपने पूजा वाले कपड़ो में ही मैंन रोड की तरफ भागी अपने बेबी को ढूंढ़ने और अगली गली में मैंने देखा की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला मेरे बेबी को गोद में लेकर बातें कर रही है, अपने बेबी को देखकर मेरी जान में जान आयी,

में दौड़कर उनके पास गयी उन्होंने बताया कि बेबी रोड के बीच में चला आ रहा था और एक दूसरी महिला कहने लगी की में कार चलाते हुए आ रही थी और अचानक मैंने देखा कि कोई बच्चा रोड के बीच में खेल रहा है,
मैंने तुरंत कार रोकी और इधर उधर देखा तो कोई भी नहीं था, फिर मैंने बेबी से पूछने की कोशिश की Where is your Mom? पर वो ठीक से बोल नहीं पा रहा था तो हमें पता नहीं चला की वो क्या बोल रहा है और फिर उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया था,

अभी वो मुझे ये सब बता ही रही थी की इतने में पुलिस भी आ गयी, फिर मैंने उनको सारी चीज़े बताई, फिर मैंने उन दोनों महिलाओं को धन्यवाद किया और मेरी आँखों में आंसू आ गए, आप ही बताओ जयेश भाई इतना बिजी रोड और मेरा बेबी फिर भी सेफ रहा, कैसे? उस दिन मेरे प्रभु ने मेरे बेबी की रक्षा की,

श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते वक़्त मेरे अंदर से आवाज़ भी आयी के एक बार उठ कर देख लूँ, श्री हनुमानजी ने चेतावनी भी दी लेकिन पाठ करते वक़्त मैंने उठना सही नहीं समझा, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि भगवान भी कहते है की पहले अपना फ़र्ज़ निभाओ,

में भी कभी इतनी बड़ी लापरवाही नहीं करती लेकिन पता नहीं उस दिन कैसे हो गयी मुझसे, अब डोर पे डबल लॉक लगवा दिया है, जो हम से भी बड़ी मुश्किल से खुलता है, क्योंकि ये श्री हनुमानजी की तरफ से चेतावनी थी कि ये अगर एक बार कर सकता है तो दोबारा भी कर सकता है.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना, Hanumanji ka Chamatkar इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here