हनुमानजी के 2 ज़बरदस्त चमत्कार जो आपकी आँखें खोल देगी

hanumanji chamatkar in hindi
हनुमानजी के 2 ज़बरदस्त चमत्कार जो आपकी आँखें खोल देगी
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

आज एक नहीं 2 ज़बरदस्त हनुमानजी के चमत्कार जो आपकी आँखें खोल देगी 

पहला अनुभव – श्री मेहंदीपुर बालाजी ने मेरी रक्षा की – Hanumanji Chamatkar in Hindi

नमस्कार जयेश भाई कैसे हो आप मेरा नाम पुरुषोत्तम कुमार है और मेरी उम्र 27 साल है और मैं दिल्ली में रहता हूँ। मैं भी श्री हनुमानजी का भक्त हूँ। मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो मैंने सोचा की आपके साथ शेयर कर दूँ। (Hanumanji Chamatkar in Hindi)

मैं आपकी वीडियोस हमेशा से देखता हूँ। जयेश भाई मैं आपको बताना चाहता हूँ की मेरे साथ क्या हुआ। मुझे पहले श्री हनुमान जी पर विश्वास तो था पर मैं उनकी उतनी पूजा नहीं करता था।

मैंने श्री हनुमान जी की पूजा कुछ एक साल पहले से करनी शुरू की है। मगर इतने कम समय में मेरे प्रभु श्री हनुमान जी ने मेरा बहोत साथ दिया है उसी में से आपको में एक किस्सा सुनाता हूँ। यह किस्सा मेरे मेहँदीपुर बालाजी का है।

ये बात 2019 नवंबर महीने की है मैं बालाजी जाने के लिए बहोत दिनों से सोच रहा था मगर कभी प्लान नहीं बन पा रहा था। एक दिन की बात है मैं खाना खाके अपने छत पर गया और उस दिन में थोड़ा ऑफिस के काम से टेंशन में था।

मैं अपने प्रभु श्री हनुमान जी को याद करने लगा और उसी समय मैंने छत पर ही श्री हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। तकरीबन मैंने सात से आठ बार श्री हनुमान चालीसा को पढ़ा होगा।

तभी मेरे मन में श्री बालाजी का ध्यान आया और मैंने श्री हनुमान जी से बालाजी आने के लिए कहने लगा और बार बार प्राथना करने लगा की, हे प्रभु मुझे श्री मेहँदीपुर बालाजी के दर्शन करा दीजिये। इतना करने के बाद मैं निचे आ गया और सो गया।

mehandipur balaji mandir

तभी अचानक से सब कुछ बिना किये अपने आप होने लगा मैंने दूसरे दिन ही मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर ली और ऑफिस में बोलकर मैंने छुट्टी ले ली। और शुक्रवार की रात को मेरी बस थी धौला कुंआ से जो की दिल्ली में है।

मैंने कही से सुना था की शनिवार और मंगलवार को वहाँ जाना चाहिए। और मेरे साथ मेरा छोटा भाई भी था। उसकी उम्र 24 साल की है। हम दोनों रात के 10 बजे बस में बैठ गए। हमारी सीट चेयर वाली थी मगर हमने कंडेक्टर से कह के स्लीपर सीट ले ली और बस चलने लगी।

रात के तक़रीबन 12 बजे कुछ शराबी बस में चढ़े और उसमे से एक तो हमारी सीट पर आके लेट गया जो की नशे में एकदम धुत था। क्योंकि हरियाणा रोडवेस की बसों में हमेसा नशेबाज़ और गुंडे लोगो को परेशान करते है।

तो वही हमारे साथ हुआ वो हमारी सीट पर आके लेट गया। और वहाँ से उठने का नाम नहीं ले रहा था और उससे हमारी बहस भी हुई और उससे गाली गलोज भी हुई क्योंकि दूसरी कोई सीट खाली नहीं थी और जब हमने कंडेक्टर को बोला तो वो बोलने लगा की ये लोग रोज के है इनसे पन्गा मत लो।

हम थोड़ा परेशान हो गए थे। की अभी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने में टाइम है जो की सुबह 3 बजे छोड़ेगी। तभी मेरे मन में श्री हनुमान जी का ध्यान आया और मैंने मन में अपने प्रभु से कहा कि, “हे प्रभु, हम आपके द्वार दर्शन के लिए आ रहे है और ये कैसी मुसीबत है हमे सही सलामत अपने दर्शन दीजिये”।

आप पढ़ रहे है – Hanumanji Chamatkar In Hindi

मेरे इतना कहने पर मुश्किल से दो मिनट हुए होंगे और वो आदमी जो पुरे नशे में था जिससे उठा भी नहीं जा रहा था और हमारी बात मानने को राज़ी नहीं था और उसके कुछ और साथी भी थे उस बस में,

मगर जैसे ही मैंने प्रभु से प्राथना की मैंने देखा की वो दो मिनट में अपने आप हमारी सीट से उठ कर चला गया। बिना कुछ कहे और हमने शनिवार को वहाँ पहुंचकर मेरे प्रभु श्री हनुमान जी के दर्शन किये और सही सलामत हम अपने घर वापस आ गये तबसे मेरा श्री हनुमान जी पर और विश्वास बढ़ गया।

तो देखा जयेश भाई मैं एक साल से प्लान बना रहा था श्री मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए मगर जैसे ही मैंने श्री हनुमान जी से सच्चे मन से बोला की मुझे बालाजी के दर्शन करा दीजिये तो वो तुरंत हो गया बिना किसी रुकावट है।

और मेरी थोड़ी सी प्राथना करने पर रास्ते की भी प्रॉब्लम सॉल्व हो गयी। तबसे मुझे मेरे बजरंबली पर अटूट विश्वास हो गया है तबसे मैं रोज श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करता हूँ । और जब भी जीवन कोई समस्या आ जाये तो प्रभु का स्मरण कर लेता हूँ रास्ते खुद ब खुद खुल जाते है.

दूसरा अनुभव – भयानक ऊपरी हवा Hanumanji Chamatkar in Hindi

मेरा नाम सूरज दास है और में कोलकाता के 24 साउथ परगनास का रहने वाला हूँ, आज में आप सभी के साथ मेरे साथ घटित हुए एक ऐसे अनुभव के बारे में बात करूँगा जिसे याद करके आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है, लेकिन अच्छी बात ये भी है की इसी अनुभव से मुझे मेरे बजरंगबली की शरण में जाने का मौका मिला,

ये बात 4 साल पहले की है मुझे exact डेट याद नहीं पर उस रात को मुझे नींद नहीं आ रही थी, सुबह के 4 बजे के आस पास में बस अपने बेड पर लेटा हुआ था और मेरे घर की खिड़की जो खुली थी उस तरफ देख रहा था,

उसी वक़्त अचानक मुझे महसूस हुआ की मेरे बगल में कोई सो रहा है और मुझे जोर से जकड़ कर रखा है और यहाँ आपको एक बात बता दू की ना ये मेरा सपना था और ना ही मेरा वहम, क्योंकि में उसके शरीर और हाथों के स्पर्श को महसूस कर पा रहा था,

उस वक़्त में बिलकुल भी बोल नहीं पा रहा था, कुछ देर बाद सब ठीक हो गया, उस दिन तो मैंने ये बात घर में किसी से नहीं कही, लेकिन 2 दिन बाद फिर से ये घटना हुई और इस बार में बहुत डर गया था और मैंने मेरे माता पिता को इस घटना के बारे में बताया,

मेरे माता पिता मुझे एक तांत्रिक के पास ले गए, उस तांत्रिक ने कहा कि ये ऊपरी हवा का प्रकोप है और मुझे तावीज़ दिया, फिर 4 महीने तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद फिर से मुझे वो तकलीफ होने लगी में बहुत डर गया था मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं,

scared man

मैंने पुराना तावीज़ उतारकर नया तावीज पहनकर देखा लेकिन इस बार कोई फर्क नहीं पड़ा, फिर मेरे माता पिता मुझे कई पंडितों और तांत्रिकों के पास ले गए लेकिन किसी में वो क्षमता नहीं थी की मेरी पीड़ा को दूर कर सके,

मेरी तकलीफ बढ़ती गयी में उस ऊपरी हवा को पूरे होशो हवास से महसूस कर सकता था, लेकिन उस वक़्त मेरा दम घुटता, बोल नहीं पा रहा था मेरे मुंह से सिर्फ दम घुटने की आवाज़ आ रही थी, जब तक कोई मेरी आवाज सुनकर आ न जाये तब तक वो मुझे जकड़कर रखता,

ऐसा मेरे साथ हफ्ते में 3-4 बार होने लगा था, जो कोई भी मुझे सलाह देता में वहा जाता क्योंकि ये पीड़ा से मुझे छुटकारा पाना था, मैंने डॉक्टरों की भी सलाह ली, दवाइयां भी खाई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, मैंने इस चीज़ के पीछे बहुत पैसे खर्च कर दिए थे,

में अपने आप को हारा हुआ महसूस कर रहा था, मुझे सोने से बहुत डर लगता था चाहे दिन हो या रात, मैंने कई देवी देवतों से प्राथना की लेकिन कुछ न हुआ, मुझे अब इस तकलीफ को झेलते हुए 2 साल हो गए थे लेकिन फिर भी मुझे इससे छुटकारा पाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा था,

Hanumanji Chamatkar in Hindi | बड़ो की बात न मानने का नतीजा देख लो

मुझे इस बारे में यूट्यूब पर बहुत सी जानकारियां मिली और मुझे पता चला कि केवल बजरंगबलि ही मुझे इस ऊपरी हवा से छुटकारा दिला सकते है,मैंने श्री हनुमान चालीसा की बुक खरीदी और सिर्फ दो दिनों में ही मैंने पूरी हनुमान चालीसा को कंठष्ठ कर लिया,

में हर रोज़ रात को सोने से पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा और दिन में भी करता था, मैंने मेरे प्रभु से प्राथना की कि, “हे प्रभु केवल आप ही है जो मुझे इस दर्दनाक ऊपरी हवा से बचा सकते है,”

धीरे धीरे जैसे जैसे समय बीतता गया मेरी पीड़ा ठीक होती गयी, पहले तो मुझे ऐसा लगता था की में कभी भी इस पीड़ा से मुक्त नहीं हो पाउँगा, लेकिन श्री हनुमानजी ने मुझे रास्ता दिखाया और कुछ ही दिनों में मेरी तकलीफ दूर हो गयी,

सिर्फ ये ही नहीं बजरंगबली की शरण में जाने के बाद मुझे पता चला कि श्री हनुमानजी ने मेरी कई तकलीफे दूर की है, में हर रोज़ रात को सोने से पहले श्री हनुमान चालीसा के साथ साथ बजरंग बाण का भी पाठ करता हूँ,

मेरा उनपर अटूट विश्वास है, मैंने बस दिल से उनसे प्राथना की मेरी पीड़ा उनसे शेयर की क्योंकि मुझे विश्वास था की केवल बजरंगबलि ही है जो मेरी सहायता कर सकते है और उन्होंने मेरी प्राथना सुन ली, आप सभी से में ये ही विनती करूँगा की बस सच्चे दिल से उन्हें याद करे उनसे अपनी तकलीफ़ शेयर करे वे आपकी सहायता ज़रूर करेंगे.

 

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार Hanumanji Chamatkar in Hindi , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!