हनुमानजी ने सुनी इस गर्भवती महिला भक्त की पुकार

0
Shri Hanumanji ka Chamatkar

हनुमानजी ने सुनी इस गर्भवती महिला भक्त की पुकार बड़ा अनर्थ होने से बचाया | Shri Hanumanji ka Chamatkar

मेरा नाम शालु पटेल है और में गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हूँ,  में आपकी सारी वीडियोस देखती हूँ और बहुत ख़ुशी मिलती है जब आप श्री हनुमानजी के चमत्कार Shri Hanumanji ka Chamatkar को बताते है,

सर में भी अपना अनुभव आपसे शेयर करना चाहती हूँ, जिसमे श्री हनुमानजी ने मेरी तकलीफ दूर कर मेरी मदद की थी, आज भी में श्री हनुमानजी की शुक्र गुज़ार हूँ और जिंदगी भर रहूँगी,

मेरी शादी को 10 साल हो गए है, शादी के पहले 8 सालों तक मुझे कोई संतान नहीं हुई थी, बहुत दवा कराई कुछ फर्क नहीं पड़ा, हॉस्पिटल के चक्कर काट काट कर थक गयी थी,

कही ये कही वो, कोई भी बोले यहाँ जाओ वो अच्छा हॉस्पिटल है डॉक्टर अच्छे है वहां चली जाती थी, वैसे मुझे ये तो शांति थी की 8 सालों तक संतान न होने पर भी मेरे सास ससुर ने कभी मुझसे गलत व्यव्हार नहीं किया और ना ही मेरे हस्बैंड ने,

बस एक आखरी उम्मीद यही थी की में एक बच्चा अनाथ आश्रम से गोद ले लु, मैंने ये बात मेरे पति से की उन्होंने मना कर दिया में बहुत उदास हुई, फिर मैंने ये बात मेरी दो ननद से की वो बहुत खुश हुई और बोली भी के सही है हम दोनों बात करेंगे भाई से,

उन्होंने मेरे पति से बात की पर मेरे पति ने उनकी दोनों बहनों को भी साफ़ मना कर दिया कि मुझे गोद लिया हुआ बच्चा नहीं चाहिए, जब ये बात मेरे सास सरूर को पता चली तो वे ना नहीं बोले, उन्होंने कहा 6-12 महीने तक देखो अगर नहीं हुआ तो फिर एक बच्चा गोद ले लेंगे,

मेरे पति उनके माता पिता की बात नहीं टाल सकते इसलिए उन्होंने कहा ठीक है, उसी समय मैंने एक नए हॉस्पिटल में ही चेकउप करवाया और वहाँ बाकी सभी हॉस्पिटल्स में ट्रीटमेंट करवाएं हुए रिपोर्ट्स वहाँ दिखाए, डॉक्टर बोले सब ओके है कोई प्रॉब्लम नहीं है आप दोनों को,

pregnant woman

जयेशभाई में एक बात बताना तो भूल ही गयी की में एक शादी में गयी थी वहां मुझे किसीने कहा कि हर शनिवार और मंगलवार को तेल का दिया करो तुम्हारी हर मनोकामना पूरी होगी,

उस समय मैंने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था जैसे ही मेरी शादी को 8 साल पूरे हुए और उनकी बात अचानक मुझे याद आई, फिर मैंने श्री हनुमानजी के सामने तेल का दिया करना शुरू कर दिया, में हर रोज़ अलग से श्री हनुमानजी को तेल का दिया करने लगी,

और उसी हॉस्पिटल की ट्रीटमेंट से 3 महीने में ही मुझे गुड न्यूज़ मिली, ये ख़ुशी में सिर्फ श्री हनुमानजी की भक्ति को ही समर्पित करना चाहती हूँ, क्योंकि जब से मैंने श्री हनुमानजी की भक्ति शुरू की तभी उन्होंने मेरी तकलीफ़ दूर की,

लेकिन असली तकलीफ तो अभी बहुत बड़ी आनी थी शायद भगवान मेरी परीक्षा लेना चाहते थे, जैसे ही मुझे गुड न्यूज़ मिली कि मैं प्रेग्नेंट हूँ में बहुत खुश हुई, में ही नहीं मेरे सास ससुर मेरे हस्बैंड मेरी दोनों बहनों जैसी ननद भी बहुत खुश हुई थी,

में आपको क्या बताऊं इतने खुश थे सभी, मतलब सब अच्छा चल रहा था, मेरी प्रेगनेंसी को 2 महीने हुए थे और फिर अचानक miscarriage हो गया,

आप पढ़ रहे है: Shri Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

में बहुत रोई थी सब लोग बहुत टेंशन में थे, क्या करूं मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था, दिन बीतते गए 6 महीने बाद मुझे फिर से गुड न्यूज़ दी डॉक्टर ने सभी खुश थे पहले की तरह में भी पहले से ज्यादा खुद का ख्याल रखती थी,

भगवान से भी प्राथना करती थी की अब सब ठीक हो लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था, इस बार भी मेरी 2 महीने की प्रेगनेंसी miscarriage में बदल गयी, दिमाग तो जैसे घूम सा गया की मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है,

एक तो इतने सालों बाद भगवान ने मुझे औलाद का सुख दिया और 2 बार मुझसे छीन लिया घर में जैसे  मायूसी छा गयी थी, में तो बस अपना विश्वास ही खो चुकी थी की माँ बन पाऊँगी भी या नहीं, बहुत रोई थी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं,

परिवार में जैसे सबसे बात करना बंद ही कर दिया था, मेरे हस्बैंड भी मेरे बारे में सोच सोच कर टेंशन लेने लगे कि इसे क्या हो गया है, वे मुझे पहले की तरह हंसते मुस्कुराते देखना चाहते थे,

मेरा मन जैसे डिस्टर्ब हो गया था, मेरे हस्बैंड मुझे शहर से बहार 15 दिनों के लिए हॉलिडे पर ले गए ताकि मेरा टेंशन कम हो, वहां से आने के बाद मेरी सास ने मुझे फिर से हॉस्पिटल जाने के लिए कहा तुम फिर से जाओ वहा फर्क पड़ा है,

मैंने साफ़ मना कर दिया की में अब कोई इलाज नहीं करवाउंगी और नहीं अब मुझे कहीं जाना, मेरी सास मुझसे बहुत नाराज थी लेकिन मेरे पति मुझे अच्छे से समझते है, उन्होंने मेरी सास से बात की उसे थोड़ा समय दे और सब कुछ अब भगवान पे छोड़ दे,

हनुमानजी के 2 ज़बरदस्त चमत्कार जो आपकी आँखें खोल देगी

मैंने 5 महीने तक लगभग अपना ट्रीटमेंट नहीं करवाया था और ना ही चाहती थी अब करवाना, लेकिन एक दिन मुझे चेकउप के लिए जाना पड़ा और मुझे पता चला की में एक बार फिर से प्रेग्नेंट हूं और इस बार ख़ुशी दुगनी थी क्योंकि मुझे twins बेबी थे,

खुशी तो थी लेकिन उससे भी ज़्यादा डर लग रहा था की कही फिर कुछ ऐसा वैसा हो न जाये, मैं बहुत घबरा रहा था जब की ऐसी हालत में खुश रहना चाहिए, सभी बोल रहे थे की टेंशन मत लो सब ठीक होगा,

लेकिन मेरा मन पता नहीं क्यों बार बार यही सोच रहा था की कही फिर तीसरी बार कुछ अनर्थ हो न जाये, मेरी प्रेगनेंसी को 4th महीना चल रहा था अब में भी थोड़ी टेंशन फ्री हो गयी थी और अपना पूरा ख्याल रख रही थी,

एक दिन मेरे सास ससुर को कुछ जरुरी काम से गाँव जाना पड़ा और वो सुबह ही निकल गए थे, मेरे साथ घर पर मेरे पति थे, उस दिन लगभग 2 बजे मेरे पति मुझे ये बोलकर कुछ काम से गए की वो 1 से 2 घंटे में वापस आ जायेंगे बहुत अर्जेंट काम आ गया था,

मैंने कहा आप जल्दी आ जाइयेगा तब तक में अपना ख्याल रखूंगी और वे गए उनके जाने के बाद मैंने टीवी पे यूट्यूब पे श्री हनुमानजी के सभी भजन सुन रही थी की अचानक से मुझे ब्लीडिंग शरु हो गया,

मैंने अपने पति को रोते हुए कॉल करके बताया वो तुरंत ही जहां थे वहां से घर के लिए निकल गए, में तो जैसे पागल हो गयी थी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं,

टीवी में श्री हनुमान चालीसा शुरू हुई और मैंने श्री हनुमानजी से कहा की “ हे राम भक्त हनुमानजी आपको श्री राम की कसम है, आप मेरे बच्चो की रक्षा करे” मेरे इतने बोलने पर ही कोई चमत्कार हुआ मेरी ब्लीडिंग बंद हो गयी और मुझे थोड़ा ठीक महसूस होने लगा,

 

मेरे पति घर आये उनके साथ में तुरंत हॉस्पिटल गयी डॉक्टर को बताया की ब्लीडिंग हुई थी फिर बंद हो गयी, उन्होंने चेकउप किया और बोले कि सब कुछ ठीक है कोई टेंशन वाली बात नहीं है,

उस दिन के बाद से कोई प्रॉब्लम नहीं हुई सब ठीक था 9 महीना लगते ही मुझे दो जुड़वाँ बेबी हुए, एक बेबी बॉय और एक बेबी गर्ल थे, ये सब मेरे बजरंगबली का ही चमत्कार था जो उन्होंने ही मेरी और मेरे दोनों बच्चों की रक्षा की और हमेशा करेंगे,

श्री हनुमानजी की भक्ति में इतनी शक्ति है कि इस बार उन्होंने कोई अनर्थ होने नहीं दिया और मेरी सूनी गोद भर दी, हमारे घर में ख़ुशी की लहर आ गयी और हमारी जिंदगी में खुशहाली भर दी, मेरे पति सास ससुर और मेरी दोनों ननद भी बहुत खुश हुए थे,

बस आप सभी से आखिर में ये ही कहूँगी की सच्चे दिल से मांगी मुराद कभी खाली नहीं जाती, बस उनपर अटूट विश्वास रखिये कभी भी जीवन में कैसा भी घोर संकट क्यों न आ जाये उनका स्मरण करिये उन्हें दिल से पुकारिये वे आपकी सहायता के लिए ज़रूर आयेंगे और आपके सारे संकट दूर कर देंगे,

और मेरी ये ही कामना है की श्री हनुमानजी आपकी सभी मनोकामना और इस संसार के सभी भक्तों की इच्छाएं पूरी करें और कोरोना वायरस की महामारी से संसार की रक्षा करे.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार Shri Hanumanji ka Chamatkar in Hindi , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here