New Zealand में हुआ ये अद्भुत चमत्कार देखकर दंग रह जाओगे

2
Hanumanji Miracles in Hindi

New Zealand में हुआ ये अद्भुत चमत्कार देखकर दंग रह जाओगे | Hanumanji Miracles in Hindi

Hanumanji Miracles in Hindi मेरा नाम रमन शर्मा है और में न्यूजीलैंड में Wellington में रहता हूँ, जयेशभाई आज में अपने साथ घटित हुए एक ऐसे अनुभव के बारे में बताना चाहता हूँ जिसे आज भी में याद करता हूँ तो मेरा दिल दहल जाता है,

ये बात 13 May 2019 की है में रात को करीब 8 बजे अपनी दोस्त के साथ हिल एरिया के पास जा रहा था, हिल एरिया के पास समंदर भी है, बहुत तेज तूफान था और जोरो की बारिश गिर रही थी,

मेरी फ्रेंड कार चला रही थी की अचानक रोड फ़िसलाऊ होने की वजह से कार कण्ट्रोल से बहार हो गयी और मैन रोड से बहार जाके पलटी मारती हुई समंदर की तरफ करीब 150 मीटर नीचे पत्थरो पर जा गिरी,

Car Accident

उस दिन जब कार हवा में थी तो एक पल के लिए लगा की आज तो नहीं बचेंगे, कार बड़े पत्थरो पर उलटी गिर कर जूल गयी, मेरी पूरी बॉडी उलटी हो गयी थी, बहार निकलने में भी डर लग रहा था की कही कार और निचे ना चली जाए,

समंदर में भी हाई टाइड थी अगर और नीचे जाते तो डूब जाते, रात का समय था कोई नहीं था वहा दूर दूर तक कोई लाइट भी नहीं दिख रही थी, मेरा फोन और मेरी फ्रेंड का फ़ोन दोनों कहीं कार में गुम हो गए थे,

हनुमानजी ने इस दिव्यांग भक्त को मौत के मुंह से बचाया

फिर हमने डरते हुए कार का फ्रंट काँच जो टूट चूका था वहीं से कूदकर बाहर निकले, कार के Airbags भी नहीं खुले उस दिन, हम जैसे तैसे डर के मारे पत्थरो पर चलकर ऊपर चढ़कर मैन रोड पर आये और हम घर वापस गए,

फिर मैंने अपने दोस्तों को घर पर बुलाया और फिर हम वापस उसी जगह पर गए जहाँ हमारा एक्सीडेंट हुआ था और पुलिस को बुलाया, पुलिस जब वहां आई तो कार की हालत देखकर बोली की “तुम लोग कैसे जिंदा बच गए”

Car Accident

फिर अगले दिन सुबह पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कार बाहर निकलवाई और जब कार के अंदर मैंने देखा तो देखकर दंग रह गया मेरा सारा कीमती सामान टूट चूका था, लेकिन मेरे कार में श्री हनुमानजी की मूर्ति थी वो बिलकुल सही सलामत बाहर निकली,

मेरी कार को जंक यार्ड में भेज दिया गया, उस दिन एक बात समझ आ गयी की अगर आज में जिन्दा हूँ तो सिर्फ मेरे बजरंगबली की वजह से, उन्होंने ने मुझे मौत के मुंह से बचाया है,

जिसने भी सुबह मेरी कार देखि तो वे बोले की “I hope they are good in Hospital” और उन लोगो को मैंने जब ये बताया की ये सब कल रात मेरे ही साथ हुआ है तो वे सारे भी दांग रह गए,

में बजरंगबली की मूर्ति को अपने साथ घर ले आया और मूर्ति को मंदिर में रख दिया, अब मेरे पास नयी कार है और वो बजरंगबली की मूर्ति को मैंने अपनी नयी कार में रख दिया है,

अब मुझे समझ आया कि मेरी जान किसने बचाई, में करीब 10 सालों से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहा हूँ, श्री हनुमानजी ने मुझे जीवन के हर कदम पर संभाला है,

अगर कभी श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना मिस हो जाता तो में ड्राइव करते वक़्त श्री हनुमान चालीसा को और श्री हनुमानजी के भजन सुन लेता हूँ और कुछ दिनों बाद ही मुझे कार की इन्शुरन्स कंपनी ने क्लेम का सारा पैसा दे दिया, और ये सब मेरे बजरंगबली की कृपा से ही मुमकिन हुआ.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji Miracles in Hindi , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here