यहाँ पर आते ही थर थर कांपती है प्रेत आत्माएं

Kashtbhanjan Hanuman Mandir
यहाँ पर आते ही थर थर कांपती है प्रेत आत्माएं
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

यहाँ पर आते ही थर थर कांपती है प्रेत आत्माएं, कष्टभंजन सारंगपुर हनुमान मंदिर की सच्ची घटना

Kashtbhanjan Hanuman Mandir Chamatkar मेरा नाम पियूष चौहान है और में गुजरात में भावनगर जिले के तालाजा तालुका में रहता हूँ, में आपके चैनल के माध्यम से श्री हनुमानजी से जुड़ा एक अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहता हूँ जो कि मेरी पत्नी से जुड़ा है,

2016 में मेरी शादी हुई और 2017 में मेरे घर ईश्वर की कृपा से बेटे का जन्म हुआ, फिर उसके 2-3 महीने बाद जो हुआ उसे आज भी याद करके मेरी रूह कांप जाती है,

एक दिन मेरी बीवी की तबीयत बहुत ख़राब हो गयी, फिर में उसे राजुला गांव के एक हॉस्पिटल में ले गया, हॉस्पिटल में सारे टेस्ट करवाए, लेकिन जब टेस्ट के रिपोर्ट्स आये तो हम सब चौंक गए, क्योंकि सारे रिपोर्ट्स नॉर्मल आये थे,

मेरी बीवी की तबीयत और खराब होती जा रही थी, डॉक्टरों को भी पता चल नहीं पा रहा था की प्रॉब्लम क्या है क्योंकि सारे रिपोर्ट्स नॉर्मल आये थे, मैंने 2-3 हॉस्पिटल्स बदले इलाज करवाया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा, मेरी बीवी की आवाज़ में और उसके बर्ताव में बदलाव आ गया,

फिर मैं उसे तांत्रिक के पास ले गया, तांत्रिक ने कहा तुम्हारी बीवी को बुरी आत्मा ने घेर लिया है, ये सुनकर हमारी चिंता और बढ़ गयी, की अब हम क्या करे हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा था,

उस तांत्रिक से हमें हमारी समस्या का समाधान नहीं मिला, मैंने ऐसे 2-3 तांत्रिकों को दिखाया लेकिन हमें कोई रास्ता नहीं मिला, मेरा दिमाग ब्लॉक हो चुका था, बस यही फ़िक्र लगी रहती थी कि कही मेरी बीवी को कुछ हो न जाये,

मेरी समस्या और निराशा देखकर मेरे साथ काम करने वाले मेरे एक मित्र ने मुझे कहा की तू एक बार अपनी बीवी के साथ श्री कष्टभंजन सारंगपुर हनुमानजी के मंदिर दर्शन करने जा, उसने मुझे अपने मोबाइल में वहा की कुछ वीडियोस दिखाई,

और कहा कि वहां भूत प्रेत से पीड़ित लोगो को राहत मिलती है तेरे सारे कष्ट दूर हो जायेंगे, वहां बजरंगबली साक्षात बिराजते है, दूसरे ही दिन हम श्री सरंगपुर हनुमानजी मंदिर के लिए निकले, हमारी किस्मत अच्छी थी कि हम दादा की आरती के समय ही पहुचे,

आप पढ़ रहे है: Kashtbhanjan Hanuman Mandir Chamatkar in Hindi

Kashtbhanjan Hanuman Mandir

और मंदिर में अंदर प्रवेश करते समय जैसे ही मंदिर में मेरी बीवी ने अपना पहला कदम रखा तो मानो मेरी बीवी के पैरों तले धरती खिसक गयी हो और जो दृश्य मैंने देखा मेरी आँखें फटी की फटी रह गयी,

मेरी बीवी निचे गिर पड़ी और खुद के बाल खींचने लगी और चिल्लाने लगी कि में मंदिर के अंदर  नहीं जाउंगी नहीं जाऊंगी, हमने बहुत कोशिश की लेकिन वो मंदिर के अंदर आने के लिए तैयार नहीं थी,

फिर मैंने वहां के पुजारी से बात की मेरे हालात के बारे में बताया, उन्होंने मुझे दुकान से कुछ लाने को कहा और श्री कष्टभंजन हनुमानजी का नाम लेकर बीवी के गले में पहनाने को कहा, वो चीज़ पहनाने के बाद मेरी बीवी थोड़ी शांत हो गयी,

फिर हम आरती में गए, आरती का लाभ लेकर हम धर्मशाला की रूम पे गए, फिर दूसरे दिन सुबह की आरती का लाभ लेने के बाद करीब 8 बजे भूत प्रेत वाली पूजा शुरू हो जाती है,

हमारा नंबर 27 था और जब हमारा नंबर आया तब मेरी बीवी को पूजा में बैठाया गया और उससे पुछा गया कि तू कौन है और कहा से आयी है, लेकिन मेरी बीवी ने कोई जवाब नहीं दिया,

फिर पुजारी ने भगवान स्वामीनारायण का पवित्र जल मेरी बीवी पर छिड़का और सात बार अगरबत्ती को माथे से उतारकर हमे पूजा का सामान दिया और कहा की ये पूजा तीन महीने करनी होगी और तीन महीने पूरे होने के बाद वापस आना होगा,

तीन महीने के बाद हम फिर से गए और फिर से हमें तीन महीने की पूजा दी गयी और पूजा में हमें दी गयी थी एक माला और हमें कहा गया था की 5 माला भगवान स्वामीनारायण की और 5 भगवान हनुमानजी की करनी होगी,

New Zealand में हुआ ये अद्भुत चमत्कार देखकर दंग रह जाओगे

तीन महीने बाद पुजारी के कहने पर हम फिर वापस गए, पुजारी ने कहा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है, अब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है,

उसके बाद दादा के दर्शन करके हम घर के लिए रवाना हुए, जयेश भाई आप मानोगे नहीं कि रास्ते में ही मेरी बीवी ठीक हो गयी और आज मेरी बीवी की तबीयत बिल्कुल ठीक है,

ये तो सिर्फ श्री कष्टभंजन सारंगपुर वाले हनुमानजी की असीम कृपा से हुआ है जिन्होंने मेरे परिवार की रक्षा की और मेरी बीवी को ठीक किया.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Kashtbhanjan Hanuman Mandir ka Chamatkar , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!