जब हनुमानजी ने अपने भक्त को इस भयंकर प्रेत आत्मा से बचाया

Patali Hanuman Mandir Chamatkar
जब हनुमानजी ने अपने भक्त को इस भयंकर प्रेत आत्मा से बचाया
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

जब हनुमानजी ने अपने भक्त को इस भयंकर प्रेत आत्मा से बचाया, Patali Hanuman Mandir Chamatkar in Hindi

मेरा नाम तशी अग्रे है और में मुंबई की रहनेवाली हूँ, में एक ब्राह्मण फैमिली से बिलॉन्ग करती हूँ और मेरे हस्बैंड महाराष्ट्रिन है, Patali Hanuman Mandir Chamatkar in Hindi

बचपन में हमारे घर के पास श्री हनुमानजी का एक बड़ा मंदिर था, मेरे दादाजी मुझे वहाँ ले जाते और आरती का लाभ लेते में घंटों वहां खेलती रहती,

पर जैसे जैसे में बड़ी होती गयी मंदिर जाना कम हो गया और फिर कुछ ही समय में हम दूसरे घर में शिफ्ट हो गए, अब मेरी शादी को 6 साल हो चुके है,

मेरे हस्बैंड का बिज़नस है और में भी उनके साथ बिज़नेस में साथ देती हूँ, पिछले एक साल से हमें बिज़नेस में बहुत परेशानियां होने लगी, हमें नुकसान पे नुकसान होने लगा, हमारे बैंक के काम में भी देरी होने लगी और हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा,

जो काम 15 दिन का था उसे 4 महीने लग गए, हर वक़्त किसी न किसी कारण से बैंक में भी देरी हो रही थी, कभी अफसर बीमार हो जाते तो कभी बैंक में RBI की ऑडिट आ जाती, हर तरीके से हमारा काम बस डिले ही होता जा रहा था,

जब आखिर में जिस दिन पेपर्स साइन करने थे उस दिन भी बैंक के मैनेजर ने कोई सवाल निकाला,  तब मेरे हस्बैंड को शक हुआ की ये कही किसी तरह का ब्लैक मैजिक तो नहीं, क्यूंकि हमारे एक भी काम पूरे नहीं हो रहे थे और टेंशन बढ़ती ही जा रही थी,

depressed man

फिर हमने हमारे एक ज्योतिष से बात की, उन्होंने हमें कहा की अगर ब्लैक मैजिक का डाउट है तो आप शनिवार के दिन प्राचीन हनुमान मंदिर में जाइए और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके श्री हनुमानजी से प्राथना कीजिये कि अगर कोई प्रॉब्लम है तो उससे हमें बाहर निकालिए,

29 फेब्रुअरी 2020 शनिवार के दिन हम 200 साल पुराने  दर्शन करने गए, हमने विधि अनुसार उनकी पूजा की और उसी दिन जब रात को जब में सो रही थी तो मुझे एक अजीब सपना दिखा,

वो सपना बहुत डरावना था, में उस सपने में किसी घर में थी जहां एक आदमी था जो बहुत परेशान था, उसके पीछे एक करीब 25 साल की जवान औरत की प्रेत आत्मा थी, जहा जहा तो आदमी जाता वो आत्मा उसके पीछे जा रही थी,

उस आदमी ने परेशान होकर उस आत्मा से कहा मुझे छोड़ दो, तो वो आत्मा उसे बोलने लगी में तुझे छोड़कर नहीं जाऊंगी जब तक मुझे तुझसे कोई और अच्छा आदमी ना मिल जाये,

और फिर वो आदमी उस घर से निकला और किसी दूसरे घर में गया वहां में ये सब दूर से खड़ी उस सपने में देख रही थी, मानो ये सब मेरे सामने ही हो रहा हो,

और उस दूसरे घर में जब वो आदमी गया तो मैंने देखा वो औरत की प्रेत आत्मा वही बैठ गयी और वो आदमी उसे वहीं छोड़कर चला गया,

हनुमानजी ने सुनी इस माँ की पुकार रक्षा की उनके 3 साल के बेटे की

इतना सपना हुआ तो मेरे घर की डौगी चिल्लाने लगी मेरे हस्बैंड उठे और उन्होंने लाइट्स ऑन की तभी घडी में सुबह के 4 बजे थे में बहुत डर गयी थी मुझे समझ नहीं आया की ये कैसा सपना था,

मैंने अपनी डौगी को शांत किया और करीब 4:30 बजे सोने बेड पे गयी और श्री हनुमान चालीसा करने लगी, में सोच रही थी की वो आदमी कौन था ये सपना क्या था और जब श्री हनुमान चालीसा कर रही थी तब मानो मेरे कानों में जैसे किसीने एक नाम कहा और वह नाम हमारे एक रिश्तेदार का था और में फिर से उठ गयी,

मेरे हस्बैंड को मैंने कहा मुझे अजीब सपना आया है, उन्होंने कहा अभी सो जा उठके बात करेंगे फिर में सो गयी कुछ देर बाद उठ के मैंने वो सपने के बारे में मैंने हस्बैंड को सारी बात बता दी और हमें सारी बात समझ आ गयी,

पिछले एक साल से मेरे हस्बैंड कंप्लेन कर रहे थे कि रात को नींद में कोई औरत मेरी छाती पर बैठती है, मेरा गला दबाती है और कभी मेरे करीब आने की कोशिश करती है और नींद से उठाती है और में डर कर उठ जाता हूँ, पर हमने उनकी इन बातों को कभी सीरियसली नहीं लिया सोचा कि बुरा सपना होगा,

जिस दिन हम श्री हनुमानजी की शरण में गए उन्होंने सब दिखा दिया की ये वही प्रेत है जो हमारे कार्य रोक रही है और हमें तकलीफों में डाल रही है,

और आश्चर्य की बात यह है की हमारे उस रिश्तेदार ने भी 1.5 साल से हमारे घर आना अचानक छोड़ दिया, हमने कभी ये सारी चीज़ों पर ध्यान नहीं दिया था, अब हमें एक एक करके सारी बातें समझ में आ रही थी,

श्री हनुमानजी ने हमें उस खतरनाक प्रेत आत्मा से बाल बाल बचाया, 2 दिन बाद मेरे हस्बैंड को सपना आया की में और मेरे हस्बैंड खड़े है और एक औरत पिंक कपड़ो में थी और वो जा रही थी,

ये सारी चीज़ें श्री हनुमान जी की शरण में जाने के बाद हुई, अब हमारे काम बनते दिख रहे है, धीरे धीरे ही सही पर काम बन रहे है, श्री हनुमानजी ने हमें संकेत दिए और उस प्रेत से बचाया इसलिए कहते है न “भूत पिशाच निकट नहि आवै
महावीर जब नाम सुनावै॥“ ये बात 100% सही है,

ये सब हमने खुद महसूस किया, अब हम हर 15 दिन में एक बार स्वयंभू पाताली हनुमान मंदिर के दर्शन करने जरूर जाते है और रोज़ श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करते है शाम को रामायण की चौपाई भी लगाते है,

बस आखिर में यही कहूँगी कि हमारा विश्वास श्री हनुमानजी के प्रतिअब बहुत बढ़ गया है और अब डर भी नहीं लगता, आपके चैनल के माध्यम से ये किस्सा सबको बताना चाहती हूँ, की आज भी बुरी शक्तियां और विद्यायें होती है, इन सब चीजों से बचने के लिए सिर्फ हनुमानजी ही एक मात्र सहारा है.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Patali Hanuman Mandir Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!