दिल्ली के मरघट वाले हनुमानजी का दिल दहला देने वाला चमत्कार

1
Marghatwale Hanumanji ka Chamatkar

दिल्ली के मरघट वाले बाबा हनुमानजी ने इस महिला भक्त की माँ को मौत के मुँह से बचाया – Marghatwale Hanumanji ka Chamatkar

Marghatwale Hanumanji ka Chamatkar मेरा नाम तनु है और में दिल्ली की रहनेवाली हूँ, बात 16 अक्टूबर 2018 की है, उस दिन मेरी मम्मी की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गयी, पिछले कुछ दिनों से उन्हें भुखार था,

पर 16th अक्टूबर मंगलवार के दिन को उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा ख़राब हो गयी थी और उन्हें हम दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में ले गए, वहाँ डॉक्टर ने कहा कि उनके पेट में पानी भर गया है और कहा कि लिवर पूरा डैमेज हो गया है,

ये सुनकर हम सब बुरी तरह घबरा गए, उनके पेट से पानी निकाला गया और दवाइयां देकर उन्हें घर भेज दिया, लेकिन मम्मी को वो दवाइयां सूट नहीं हुई और तबीयत और खराब होने लगी,

फिर मेरे हस्बैंड ने मुझसे कहा कि मम्मी को वसंतकुंज के ILBS हॉस्पिटल ले चलते है, जब हम वहाँ गए उन्होंने हमें बहुत ज्यादा खर्चा बता दिया,

फिर हम उन्हें वह से दिल्ली के अर्विन हॉस्पिटल ले आये, ऐसा करते करते नवम्बर आ चूका था, हमारा पूरा परिवार बहुत दुखी था, कोई रास्ता नहीं था हमारे पास कि हम बड़े हॉस्पिटल में ले जाये,

लेकिन मैंने मेरे बजरंगबली से प्रार्थना की और मैंने हार नहीं मानी, उन दिनों में दिल्ली के मरघट वाले श्री हनुमान मंदिर दर्शन करने जाया करती थी, में और भाई वहाँ जाना नहीं छोड़े,

पर 10th नवंबर को मम्मी की हालत बहुत ज़्यादा ख़राब हो गयी उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया था, रात को बेड पर ही मल त्याग दिया था और बाथरूम भी, हम बहुत डर गए और सुबह होते ही उनको श्री हनुमानजी का नाम लेकर उसी हॉस्पिटल गए जहा का खर्चा दिन का एक लाख बताया गया था,

Marghatwale Hanumanji ka Chamatkar

बस श्री हनुमानजी के भरोसे हम वह गए और वह जाते ही मेरी मम्मी को एडमिट कर लिया और कहा कि बचने के चांस सिर्फ 5% है और उनको वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया,

मेरा रो रो कर बुरा हाल हो गया था और मेरे छोटे भाई और पापा का भी, हॉस्पिटल वालों ने कहा कि अभी तुरंत 50 हज़ार रुपये जमा करवाओ और हमारे पास पैसे नहीं थे,

मैंने डॉक्टर से कहा कि पैसे आ रहे है आप इलाज शुरू कीजिये, एक घंटे बाद मेरे चाचा, मामा और पापा ने मिलकर एक लाख जमा कर दिए और मम्मी का इलाज शुरू हो गया था,

फिर शाम को ICU में वेंटीलेटर पर में अपनी मम्मी से मिलने गयी, वो बिलकुल बेहोशी की हालत में थी और डॉक्टर ने सुबह 5% बोला था अब 2% बचने के यूनिट बतादि, में अपने होश खो बैठी,

बस एक ही चीज़ मेरे मुँह से बार बार निकल रही थी की अब मेरे बजरंगबली ही कुछ कर सकते है, श्री हनुमानजी अगर मेरी मम्मी को एक ऊँगली से स्पर्श भी करेंगे तो वो ठीक हो जाएगी,

हनुमानजी की अटूट भक्ति से सब कुछ पाया इस महिला MBBS डॉक्टर ने

में बहुत रोये जा रही थी मुझे उल्टियां हो रही थी, पापा मौन हो गए थे बहुत परेशान थे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी मैंने श्री हनुमानजी के बजरंग बाण का पाठ और हनुमानअष्टक का पाठ करना शुरू कर दिया,

डेली सुबह उठकर सूरज को प्रणाम करके श्री हनुमानजी के पाठ नियमित किये जा रही थी, साथ में मेरे पापा भी सुनते थे, में फ़ोन में लगातार पाठ करती थी,

3 दिन हो गए लेकिन मम्मी को होश नहीं आया और डॉक्टर्स ने कहा की वो कुछ नहीं कह सकते कि होश कब आएगा, क्योंकि बॉडी में एसिड फैल चुका था और उन्होंने ये भी कहा कि मम्मी कोमा में भी जा सकती है और लिवर ट्रांसप्लांट भी करना होगा,

लेकिन मैंने हार नहीं मानी और में वसंतकुंज मरघट वाले हनुमानजी के मंदिर और साइकिल मार्केट वाले हनुमानजी के मंदिर गयी और बाबा के आगे बहुत रोई और बोली बाबा इतनी परीक्षा मत लीजिए, मेरी मम्मी को कल तक होश न आया तो में अपनी जान दे दूंगी,

और उसके अगले दिन ही मेरी मम्मी को होश आया और डॉक्टर्स बोले की ये एक बहुत बड़ा चमत्कार हो गया, जब भी सुबह डेली डॉक्टर्स रूम में जाते थे उससे पहले में राम नाम का 108 बार जाप करती थी और हा मेरी मम्मी का लिवर ट्रांसप्लांट से भी बच गया,

इसी तरह मेरी मम्मी पूरे डेढ़ महीने हॉस्पिटल में सही होकर श्री हनुमानजी की कृपा से घर आ गयी और उसके बाद इस साल मुझे बेटा हुआ और मैंने उसका नाम “हनु” रखा है,

मुझे मेरे बजरंगबलि पर बहुत विश्वास है बस मेरे बाबा मुझपर और मेरी मम्मी और पूरे परिवार पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखे.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Marghatwale Hanumanji ka Chamatkar, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here