श्री हनुमानजी ने इस महिला भक्त की लाज बचायी और उनका बाल भी बांका नहीं होने दिया | हनुमानजी का चमत्कार
में अपना नाम गुप्त रखकर श्री हनुमान जी का मुझे आया सच्चा अनुभव आपको बताने जा रही हूँ. ये घटना 2018 की है, में मुंबई में रहने वाली वैसे एक मॉडर्न विचार की लड़की हूँ पर पिछले 3-4 साल से हनुमान जी की प्राथना करती थी. Shri Hanuman Chamatkar in Hindi.
जब भी पॉसिबल होता उस शनिवार को हनुमान मंदिर हो आती थी परन्तु मुझे आपका चैनल एक दिन ऐसे ही नोटिफिकेशन में आया और तबसे में रेगुलरली आपके वीडियोस देखती गयी और मेरी बजरंग बलि प्रति श्रद्धा और दृढ़ होती गयी.
इस बीच मेरी शादी भी मुझे चाहिए था वैसे परिवार में तय हो गयी. शादी की डेट नजदीक आ रही थी और आज भी याद है वो भयानक रात जब मेरे हनुमान जी ने न सिर्फ मेरी लाज बचाई पर मुझे जान पर बीते संकट से भी बचाया.
उस रात में अपने डिज़ाइनर जिसको मैंने अपने शादी का लेहेंगा और बाकि ड्रेसेस दिए थे उसका फाइनल ट्रायल कर, उनको घर ला रही थी. डिज़ाइनर का स्टूडियो मेरे ऑफिस के करीब था पर मेरा घर वह से ऑलमोस्ट 1.5 घंटे की दुरी पर था और शादी का बहुत सारा काम बचा हुआ था इसी लिए मुझे लेने घर से भी कोई न आ सका.
उस समय लगातार ३ दिन से मुंबई में ओला और उबेर टैक्सी की स्ट्राइक चल रही थी और केवल ओला ऑटो ही चल रही थी. मुझे ट्रायल कर सब लेते हुए रात क करीब 9 बजे गए उसके बाद आधा घंटा सर्च करने के बाद ओला ऑटो मुश्किल से मिली.
मैंने अपने शादी के सरे कपडे उसमे एडजस्ट कर लिए और में अकेली ही ऑटो में बैठ अपने घर जाने लगी.. ऑटो वाला भी ढंग का आदमी था जो जितने जल्दी हो सके मुझे घर पंहुचा ने की कोशिश कर रहा था. पहले एक घंटे के सफर में तो सब कुछ ठीक ही था.
पर फिर अचानक 10:30-10:45 के बाद हाईवे से टर्न लेकर रेगुलर रोड पर रास्ता जाता था वो रास्ता लगने क बजाये ऑटो वाला एक दूसरे रस्ते से ऑटो लेने लगा जो की Haunted रोड से जाना जाता है.
आप पढ़ रहे है: हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना / Shri Hanuman Chamatkar in Hindi
मैंने उसे ये पुछा “भैया आप मैप फॉलो नहीं कर रहे हो क्या? “तब वो बोलै जी मैडम, मैप यहाँ से रास्ता दिखा रहा है और इस साइड मे पहली बार आरहा हूँ. मैंने कहा भैया अभी ऑटो घुमाइए और में कहती हूँ वह से चलिए.
उसने ठीक है कहा और ऑटो घुमाने के लिए वह कोशीश करने लगा. पर ऑटो का वेग अचानक बढ गया, वह बोला, मैडम मेरा ऑटो रुक ही नहीं रहा है पता नहीं ये क्या हो रहा है पर गाड़ी अपने आप चल रही है और अब मैप भी चलना बंद हो गया है.
मैंने हैरान होकर मेरा गूगल मैप खोल कर देखा तो वह भी काम करना बंद हुआ था जब की 4G network फुल था, मेरे साथ अब वो ऑटो ड्राइवर भी बहुत ज्यादा घबरा गया और बोला, मैडम में आपको अभी बता दू के इसमें मेरा कोई दोष नहीं है यदि कुछ गलत होता है तो मेरी कोई गलती नहीं है.
उसकी बात से मेरी चिंता अब और बढ़ गयी ऐसे में वो रास्ता पूरा सुनसान था न स्ट्रीट लाइट थी न कोई आस पास दिखाई दे रहा था यहाँ तक एक जानवर जैसे कुत्ते अक्सर रात में होते है वो भी उस रास्ते पर नहीं थे.
हमारी ऑटो अंदर की तरफ जा रही थी और क्या हो रहा था कुछ पता नहीं चल रहा था ऑटो ड्राइवर ऑटो रुकाने की पूरी कोशिश कर रहा था पर फिर भी ऑटो अपने आप चली जा रही थी ऐसे अब मुझे पता लग गया था की आज रात मेरे साथ कुछ भयंकर होने वाल है.
इसी लिए में अपनी सारी उमीद खो रही थी ज़िंदा बचने की और तभी अचानक मेरे मैं में श्री हनुमान जी का ख्याल आया और मैंने तुरंत जोर जोर से हनुमान चालीसा पढ़ना स्टार्ट किया.
श्री संकटमोचन हनुमानजी का रोंगटे खड़े कर देने वाला चमत्कार
जैसे ही हनुमान चालीसा स्टार्ट की उसके 4-5 पंकती बाद ऑटो अचानक रूक गयी पर ऑटो स्टार्ट नहीं हो रही थी न ड्राइवर उसे कण्ट्रोल कर पा रहा था. ऑटो ड्राइवर बोलै मैडम ये रूक तो गयी पर अब आगे कैसे जाये यहाँ से बहार कैसे निकले?
मैंने श्री हनुमान चालीसा कंटिन्यू करते हुए उससे इशारे से रुकने को कहा और जैसे ही मैंने लास्ट पंक्ति कहकर सियावर रामचंद्र की जय पवनसुत हनुमान की कहने ही वाली थी के वह पर उस निर्जन रास्ते पर एक सफ़ेद रंग की गाडी आयी.
रास्ते पर पूरा अँधेरा था इसी लिए ऑटो की हेडलाईट में सिर्फ गाड़ी देख पायी और उसमे से एक इंसान की आवाज आयी, उन्होंने बड़े सौम्य आवाज में पुछा, इतनी रात गैर इन दीदी को कहा ले जा रहे हो ? ऑटो ड्राइवर ने रास्ता भटकने की और ऑटो रुकने बात झटसे से डर डर के बताई.
सारी बात सुन्नके वो शख्स बोले, ये रास्ता सही नहीं है. बेहतर होगा आप यहाँ से जितना जल्दी हो सके बाहर निकल जाये. तब मैंने उन शख्स से कहा भैया, मुझे नहीं पता हम कैसे बाहर जायेंगे या आगे क्या होगा, पता नहीं में ज़िंदा रहूंगी या नहीं, इतना बोल मुझे रोना आ गया.
तब वो भैया बोले दीदी आप बिलकुल चिंता न करे, जैसे आये थे वैसे ही बाहर निकल जाइए सीधा सीधा जाइए कही मत मुड़िये सब ठीक होगा. इतना कहकर वो अपनी गाड़ी आगे लेकर चले गए. वह भैया जैसे मुझे धीरज देने आए थे.
अब मेरा ऑटो ड्राइवर बोलै देखिये मैडम मुझे कुछ समाज नहीं आ रहा क्या करू मैंने तब शांति से उससे कहा आप वापस गाड़ी स्टार्ट करो आप जिस भी भगवान को मानते है उनका स्मरण कीजिये. Shri Hanuman Chamatkar in Hindi
में वापस श्री हनुमान चालीसा शुरू करती हु इतना कहकर मैंने वापस जोर जोर से श्री हनुमान चालिसा का जाप चालू किया और ऑटो ड्राइवरने वापस ऑटो स्टार्ट करने की कोशिश की और बजरंग बलि की कृपा से वो स्टार्ट भी हुई हम कुछ समय बाद वापस उसी रास्ते पर आ गए जहा से ऑटो वालेने रॉंग टर्न लिया था.
तब मैंने और ऑटो ड्राइवर ने अपना मैप देखा तो अब सब ठीक था और मैप भी सहीसे रास्ता दिखा रहा था में उस रात सिर्फ और सिर्फ हनुमान जी की कृपा के कारण ज़िंदा और बाइज्जत अपने घर पहुंच गयी.
और बाद में सबको ये बताने क बाद मुझे मेरे कजिन से पता चला की वह रास्ता वाकई में जान पर बीत जाता इतना बाधित है और ऊपर से मै अपना लाल शादी का लेहेंगा लेकर आ रही थी जिससे वो जो भी नकारात्मक शक्ति थी वो और ज्यादा मुझ पर आकर्षित हो गयी.
आज के इतने भयानक युग में मेरे साथ बहुत कुछ बुरा होकर मेरी मौत भी हो सकती थी पर केवल मेरे बजरंग बलि ने मेरी रक्षा की और मुझे सही सलामत घर पंहुचा दिया जय हनुमान जय सियाराम
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Shri Hanuman Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला