गर्भवती महिला का ये अनुभव देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
Lord Hanumanji Miracles in Hindi मेरा नाम नीतु कनवर राठौर है और में राजस्थान के चित्तोरगढ डिस्ट्रिक्ट की रहनेवाली हूँ, जयेश भाई पहले तो में आपको धन्यवाद कहूँगी की आपने आपके वीडियोस के माध्यम से हमको ये बताया है कि बजरंगबली के भक्तों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
में आपको कैसे बताऊं कि मेरे बजरंगबली के कितने एहसान है मेरे ऊपर, में एक शिव भक्त भी हूँ और श्री हनुमानजी भगवान शिव के ही रुद्रावतार है, मैंने श्री हनुमानजी को भाई बनाया है और 2 साल से में उन्हें राखी भी बांधती हूँ.
वैसे तो कई बार मेरे बजरंगबली ने मुझ पर कृपा की है, लेकिन आज जो अनुभव में आपसे शेयर करुँगी वो कुछ ही महीनो पहले मेरे साथ घटित हुआ है.
12 मार्च 2019 को मेरी शादी हुई थी और जून महीने में मैं अपने पति के साथ उदयपुर शिफ्ट हुई थी, मेरे पति की जॉब उदयपुर से 40 km दूर जावर माइंस में है.
लेकिन हम उदयपुर रहते थे जहां से मेरे पति रोज़ अप – डाउन करते थे, क्योंकि हमको जावर माइंस में क्वार्टर अलॉट नहीं हुए थे, पर जिस मकान में हम रेंट पर रहते थे, वहा की वाइब्स हमेशा बहुत अजीब सी लगती थी, मेरे पति को भी उस घर में अजीब लगता था लेकिन हम उसको इग्नोर करते.
आप पढ़ रहे है: Lord Hanumanji Miracles in Hindi / हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
और मेरे पति जब जॉब पे जाते या मेरे साथ भी रहते तब भी मुझे बार बार यही महसूस होता था कि उस घर में और भी कोई है या फिर मुझे कोई देख रहा है, फिर भी में इन सब को अपना वहम समझ कर चुप रहती.
फिर उस घर में एक महीने बाद मैं प्रेग्नेंट हुई, मेरी तबीयत घर के बहार तो ठीक रहती पर घर के अंदर जाते ही में बीमार पड़ जाती, ऐसा एक महीने तक चला और जब मैंने खाना पीना छोड़ दिया तो में मेरे ससुराल न जाके मायके चली गयी.
मायके जाने के बाद कुछ दिन तो मैं ठीक रही पर फिर से मैं बीमार रहने लगी, फिर नवरात्री आई मुझे रात को नींद आना भूख लगना सब बंद हो गया और बस उल्टियां ही होती रहती, मैंने इलाज भी कराया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.
फिर एक दिन एक औरत मेरे सपने में आयी और मेरे ही परिवार की महिला का रूप लेके मुझसे कहती है की बच्चे को नज़र लग गयी है, ऐसा सपना देख में बहुत घबरा गयी, मेरे ससुरजी ने मेरे लिए किसी मौलाना के पास से धागा बनवाया और तावीज़ बनवाकर लाये.
उस मौलाना ने कहा था की वो औरत फिर से सपने में आएगी और ठीक वैसा ही हुआ, मुझे वो औरत सपने में आई और मुझे खींच के घर के बहार ले जा ही रही थी की मैंने सपने में मेरी माँ को आवाज़ लगायी और वो ऐसा सुनकर भाग गयी.
और उसके भागते ही सपने में एक सफ़ेद धोती कुर्ते में लम्बे से आदमी मुझे आकर बोलते है कित तू डर मत मैं आ गया हूँ, मुझे समझ नहीं आया की वे कौन थे शिवजी थे या कोई और.
धीरे धीरे मेरी तबीयत सही होने लगी पर वो औरत हर रोज़ मेरे सपने में आकर कहती कि या तो मुझे तेरा बच्चा दे दे या फिर मैं जो मांगू वो मुझे दे दे, मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की में क्या करूँ, में उसे कुछ भी नहीं देना चाहती थी.
तब नवंबर 2019 में मेरे ससुरजी फिर से उस मौलाना के पास लेकर गए, तो मौलाना ने बताया की आप जिस घर में रहते है वहा एक औरत मर गयी थी जो अब आपके बच्चे के पीछे है.
उन्होंने फिर से मेरे लिए तावीज़ बनाया लेकिन वो तावीज़ किसी भी शराब पीने वाले के पास से गुजरने पर या सूतक में खुद ब खुद उतर जाता और फिर वो औरत सपने में आती और बच्चा माँगती.
श्री हनुमानजी ने इस महिला भक्त की लाज बचायी और उनका बाल भी बांका नहीं होने दिया
तभी उन दिनों में आपके वीडियोस देखती थी और मैंने अपने बच्चे की सलामती प्रभु से मांगते हुए आने वाले मंगलवार से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया और दिन भर राम नाम जपती.
फिर जब भी मुझे उस औरत के सपने आते और में जैसे ही श्री हनुमानजी का नाम जपती तो वो औरत मुझ पर गुस्सा करती और मुझे घर के बहार बुलाती क्योंकि घर के अंदर हमारे प्रभु है, वह मेरा घर में कुछ नहीं बिगाड़ पा रही थी.
मेरी डिलीवरी डेट 27 फेब्रुअरी 2020 की थी और 21 फेब्रुअरी महाशिवरात्रि के एक दिन पहले मुझे सपना आया की ये बच्चा मुझे दे दो तुम तुम्हारे और पैदा कर लेना, में बहुत डर गयी थी, मैंने मेरे ससुरजी को कॉल करके सब बताया.
उन्होंने कहा कि मौलाना से कोई फर्क नहीं पड़ा तो कुछ और करता हूँ, ये सुनके मैंने मेरे महादेव से प्राथना की की कल महाशिवरात्रि है और कल ही उस औरत का काम तमाम कर दीजिए प्रभु.
तभी दूसरी तरफ मेरे ससुरजी को उन्हीं का दोस्त जो तांत्रिक है उसी दिन मिला, जो मेरे ससुरजी को 12 साल बाद अचानक मिला और मेरे ससुरजी शिवरात्रि के दिन ही उसे घर ले आये और उन्होंने मुझ पर कोई उतारा करके एक मटकी में बंद करके गढ़वा दिया और कहा की वो औरत कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी तुम्हारा.
तभी 27 फेब्रुअरी निकली और डिलीवरी नहीं हुई, पर 29 की रात को जब में आँखें बंद करके बिस्तर पर लेटी हुई थी तब अचानक श्री हनुमानजी गदा लेकर खड़े मुझे नज़र आये और ऐसे खड़े थे जैसे कि मेरी रखवाली कर रहे हो.
फिर 1 मार्च को मुझे दर्द और ब्लीडिंग शुरू हुआ पर बच्चा नहीं आ रहा था बहार, में बार बार श्री हनुमानजी का स्मरण कर रही थी, अगले दिन 2 मार्च 2020 को भी डिलीवरी होने में टाइम लग रहा था.
मेरा दर्द बढ़ता जा रहा था, मेरी माँ जो की मेरे साथ डिलीवरी रूम में थी वो भी बार बार श्री हनुमानजी का स्मरण कर रही थी, जयेश भैया आप यकीन नहीं करोगे मेरी बच्ची अपनी ही गर्भ नाल में फसी हुई थी और ऑपरेशन ही आखरी रास्ता था,
फिर भी मेरे बजरंगबली के आशीर्वाद से मुझे नार्मल डिलीवरी हुई और मैं और मेरी बच्ची दोनों सेफ रहे और वो औरत मेरी बच्ची का कुछ नहीं बिगाड़ पाई,
सच में श्री हनुमानजी की कृपा से मेरी बच्ची आज मेरे पास है, में अपने बजरंगी भैया को कभी नहीं भूलूंगी.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Lord Hanumanji Miracles in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला
[…] ये भी पढ़े: गर्भवती महिला का ये अनुभव देखकर आपके र… […]
[…] […]