श्रावण मास के मंगलवार करे बजरंगबलि की भक्ति होगी हर मनोकामना पूरी – Shravan Maas Hanuman Pooja
हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र और भगवान शिव का सबसे प्रिय श्रावण मास का प्रारम्भ हो चूका है। श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति करने से विशेष कृपा तो मिलती है साथ ही श्री हनुमानजी की भक्ति करने से उनकी भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। Shravan Maas Hanuman Pooja
जैसा की हम सभी को पता है की श्री हनुमानजी भगवान शिव के ही अंश है यानि उनके ही 11 वे रुद्रावतार है। इसीलिए भगवान शिव की तरह श्री हनुमानजी भी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता है जो हमेशा अपने भक्तों की सहायता के लिए तत्पर रहते है।
पढ़े – आटे के दीपक की माला के संकल्प से हर कष्ट दूर करेंगे हनुमानजी
जैसे सोमवार भगवान शिव का प्रिय वार है वैसे ही मंगलवार श्री हनुमानजी का प्रिय वार है। इसीलिए मंगलवार के दिन भक्तजन श्री हनुमानजी की विशेष कृपा पाने के लिए उनकी भक्ति करते है और ख़ास कर श्रावण मास के मंगलवार को की गयी भक्ति की बात करे तो समझो आपके सारे संकट दूर जाते है।
श्रावण मंगलवार को कैसे करे श्री हनुमान जी की पूजा?
-श्री हनुमानजी के मंदिर जाये या फिर घर पर ही श्री हनुमानजी की मूर्ति या फोटो के सामने धुप दीप जलाये, लाल फूल चढ़ाये, सिन्दूर अर्पित करे, भोग लगाये, सिंदूर में चमेली का तेल मिलकर श्री हनुमानजी को सफलता की कामना करते चोला चढ़ाये।
-पूजा के बाद “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र की 108 रुद्राक्ष की माला से जाप करे।
-श्री हनुमान चालीसा का कम से कम 7 बार पाठ ज़रूर करे।
-हो सके तो सुंदरकांड का पाठ भी करे, अगर आपके पास समय कम है तो सुंदरकांड पाठ में दी गयी इस चमत्कारी स्तुति का पाठ ज़रूर करे।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥
-अगर जीवन में बहुत ज़्यादा तकलीफ़ है तो बजरंग बाण का पाठ भी कर सकते है। छोटी छोटी समस्या के लिए बजरंग बाण का पाठ न करे, क्योंकि बजरंग बाण पाठ में हम बजरंगबली को श्री राम की शपथ देते है।
-हनुमानाष्टक का पाठ करना भी फलदायी होता है।
-आखिर में श्री राम नाम की धुन ज़रूर करे क्योंकि जहाँ भी श्री राम का नाम लिया जाता है वहां श्री हनुमानजी की उपस्थिति ज़रूर होती है।
तो श्रावण मास में मंगलवार को की गयी पूजा से आपको भगवान शिव के साथ साथ श्री हनुमानजी की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी और आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Shravan Maas Hanuman Pooja in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला
Thanks, Jay Sri Ram, very nice 👍👌 I like so much,