Shri Hanuman Chalisa Upay
श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय
दोस्तों जैसे कि हमें पता है की इस घोर कलयुग के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लोग श्री हनुमान जी की भक्ति करते है। क्योंकि उन्हें विश्वास है की श्री हनुमान जी उनके सारे कष्ट हर लेंगे और उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगे। Shri Hanuman Chalisa Upay
क्योंकि श्री हनुमान जी को अजर अमर रहने का वरदान मिला है और आज भी जहां कही भी राम कथा होती है या राम नाम लिया जाता है वहाँ हमारे बजरंगबली किसी न किसी रूप में उपस्थित ज़रूर होते है।
वैसे तो श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए तो कई पाठ और मंत्र है। लेकिन इस पूरे विश्व में सबसे ज़्यादा किया जाने वाला पाठ श्री हनुमान चालीसा है।
लेकिन ज़्यादातर लोगो को श्री हनुमान चालीसा का पाठ कैसे किया जाये ये नहीं मालूम होता। इसीलिए मनोवांछित फल की प्राप्ति नहीं हो पाती और वे धीरज खोकर पाठ करना ही बंद कर देते है।
श्री हनुमान चालीसा के पाठ करने से बल, बुद्धि, विद्या, स्वस्थ, बुरी शक्तियों से रक्षा आदि जैसे अनेकों लाभ प्राप्त होते है। क्योंकि हर मर्ज़ की एक ही दवा है श्री हनुमान चालीसा।
वैसे तो कई तरीके है श्री हनुमान चालीसा के पाठ करने के जैसे की आप 21 दिन का संकल्प ले सकते है या 100 बार पाठ करने का भी संकल्प ले सकते है।
लेकिन आज मैं भक्तों के लिए श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने का एक ऐसा उपाय लाया हूँ जो आप आसानी से हर रोज़ कर सकते है।
कैसे करे ये उपाय?
– इस उपाय में आप दिन में दो बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।
– एक बार सुबह नहाने के बाद और नाश्ता करने से पहले और दूसरी बार रात को आप अपने काम से जितने भी बजे आये हाथ पैर मुँह धोकर पाठ कर सकते है।
– पाठ करने से पहले आसन बिछाकर पूर्वाभिमुख होकर आसन पर बैठ जाये और दोनों समय दिया ज़रूर जलाये। आप चमेली के तेल या घी का दीपक जला सकते है।
– पाठ करते समय प्रभु का ध्यान करके सही उच्चारण के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे।
– दिन में दो बार श्री हनुमान चालीसा के पाठ करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
पढ़े: सुंदरकांड की इस चमत्कारी स्तुति से शनि भी हो जाएंगे मेहरबान
– श्री हनुमान चालीसा के बाद आप श्री हनुमान जी का मूल मंत्र जोकि है “हं हनुमंते नमः” का जाप करना फलदायी माना गया है।
– ख़ास कर मंगलवार या शनिवार के दिन आप श्री हनुमान चालीसा के साथ साथ संकट मोचन हनुमानाष्टक, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि जैसे पाठ भी कर सकते।
– श्री हनुमान चालीसा में इतनी ताकत है जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। तो आज से ही श्री हनुमान चालीसा का दिन में 2 बार पाठ करना शुरू कर दीजिये श्री हनुमानजी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहेगी।
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Shri Hanuman Chalisa Upay in Hindi, इस पोस्ट पर आप अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला
Nice information sir
Jayesh bhai Ram Ram ji aapka yah video dekhne se mere andar bahut se sudhar a gaye main aapka video lockdown se dekhne Laga Hoon pahle mere andar kafi burai thi Lekin aapki vajah se vah sari buraiyan yad nahin aati hai ab ghar mein bhi Shanti rahti hai aur ghar Wale bhi Khush rahte hain pahle roj kisi ne kisi se jhagada hota tha lekin ab subah 4:00 baje khada hokar Hanuman ji ki Puja karna aur sham ko Puja karna aur Hanuman jayanti se mangalwar ka vrat karna har shanivar mangalwar ko Bhagwan ke mandir Jana aur ghar mein roj kitni bar oven chalisa padta rahata hun bus aapka Shaniwar aur mangalwar Ko video ka intezar rahata hai aur main hamesha aap ka video dekhta hoon ki aapki vajah se meri Life mein sudhar raha hai aur bhi bahut Chamatkar hai lekin unko main bad mein Sher karunga Jay Shri Ram Jay Hanuman Ji
[…] […]