Hanumanji Pooja Niyam in Hindi
इन स्थिति में न करे श्री हनुमानजी की पूजा
दोस्तों श्री हनुमानजी को अजर अमर रहने का वरदान प्राप्त हुआ था। इसीलिए वे आज भी सशरीर इस पृथ्वी पर अपने भक्तों की सहायता के लिए विचरण कर रहे है। Hanumanji Pooja Niyam
श्री हनुमानजी की भक्ति जितनी सरल है उतनी कठिन भी। सरल इस लिए है क्योंकि मात्र सच्चे दिल से उन्हें पुकारने से वे आपकी ज़रूर सुनते है और कठिन इसलिए कि कई लोग श्री हनुमानजी की भक्ति करते समय नियमों का पालन नहीं करते।
इसीलिए कई लोगो के दिमाग में प्रश्न आता है की वे भक्ति तो करते है लेकिन उन्हें फल क्यों नहीं मिल रहा और इसी कारण वे अपना धीरज खो देते है और प्रभु भक्ति करना ही छोड़ देते है।
तो आज हम जानेंगे की किन किन स्थितयो में हमें श्री हनुमानजी की भक्ति का फल नहीं मिलता।
1 – मांस मदिरा छोड़ो
मानवीय आहार शाकाहार। दोस्तों आप ही सोचिये कि किसी निर्दोष जीव को मार कर खाने से या मदिरा पान करने से ऐसा कौन सा पुण्य का काम कर रहे है आप। भला श्री हनुमानजी आप पर कृपा क्यों करेंगे। बल्कि इससे आप पाप के भागीदार बन रहे है।
अगर आपको श्री हनुमान जी की कृपा पानी है तो ये सब छोड़ कर प्रभु की शरण में जाये, उनसे क्षमा मांगे, सच्ची भक्ति करे वे आपकी सहायता ज़रूर करेंगे।
2 – अच्छे विचार
प्रभु की कृपा पाने के लिए मन में अच्छे विचार लाये, बुरे या गंदे विचारों के साथ भक्ति करने का फल आपको कभी नहीं मिलता, मन में शुद्ध विचार लाएं।
शुद्ध विचार लाने के लिए प्रभु का सत्संग करे, हमारे हिन्दू धर्म के महान धर्म ग्रन्थ पढ़े, प्रेरणादायक कहानियां पढ़े धीरे धीरे बुरे विचार आपके दिमाग से चले जायेंगे। फिर देखना श्री हनुमानजी की कृपा आप पर अवश्य होगी।
3 – ब्रह्मचर्य का पालन
सांसारिक लोगों के लिए ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना कठिन होता है।
लेकिन जब आप कोई संकल्प लेते है, उपवास या व्रत रखते है तब आप ब्रम्हचर्य का पालन ज़रूर करे। अगर ब्रह्मचर्य का पालन करना आपके लिए कठिन है तो आप ध्यान या मेडिटेशन करें।
उससे आपका दिमाग एक जगह केन्द्रित होगा और संभोग क्रिया की तरफ आपका ध्यान नहीं भटकेगा।
पढ़े: बजरंगबली की भक्ति से इन 5 बाधाओं से बचा जा सकता है
4 – किसी को दुखी न करे
कई लोगो की आदत होती है कि वे अपने स्वार्थ के लिए किसी निर्दोष को दुखी करते है। या किसी की मज़बूरी का फायदा उठाते है।
एक तरफ आप अच्छी भक्ति करते है और दूसरी तरफ किसी को दुःख पहुंचाते है तो इससे प्रभु कभी आप पर प्रसन्न नहीं होंगे।
अच्छे कर्म करे, किसी की बिना कोई स्वार्थ मदद करे और मदद न करो तो कम से कम किसी व्यक्ति को अपने स्वार्थ के लिए दुखी न करे।
5 – सूतक के समय न करें पूजा
दोस्तों अगर दुर्भाग्यवश आपके घर परिवार में किसी का देहांत हो जाता है तो 12-14 दिन सूतक के होते है उस दौरान भगवान की पूजा नहीं। अगर करते भी है तो वो भगवान तक नहीं पहुँचती।
अगर चाहे तो मन में प्रभु का स्मरण कर सकते है और ख़ास कर जब कोई घर की महिला को मासिक धर्म की समस्या होती है तो भी घर में पूजा पाठ ना करे।
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji Pooja Niyam in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला