लोकडाउन में घर से दूर इस महिला भक्त के साथ देखो क्या हुआ

1
Hanumanji Miracles Real Story in Hindi

Lord Hanumanji Miracles Real Story in Hindi

लोकडाउन में घर से दूर इस महिला भक्त के साथ देखो क्या हुआ – हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार

मेरा नाम रबिना सिंह है और मैं कोलकाता की रहने वाली हूँ लेकिन फिलहाल मैं जॉब के सिलसिले में नॉएडा रहती हूँ, वैसे बजरंगबली की मुझपर इतनी बार कृपा हुई है की समझ नहीं आ रहा कौन सी बताऊ और कौन सी नहीं, Hanumanji Miracles Real Story in Hindi

जयेश जी सबसे पहले तो मैं आपको बहुत सारा थैंक यू बोलना चाहती हूँ क्यूंकि आपकी वजह से हमें हमारे बजरंगबलि से जुडी इतनी सारी जानकारी मिलती है और साथ ही हमारा हौसला और विश्वास बजरंगबली के लिए अटूट हो जाता है,

मैंने बजरंगबली की पूजा मेरे मम्मी के कहने पर क्लास 12th से स्टार्ट कर दी थी लेकिन रेगुलरली नहीं करती थी और अब में 26 साल की हूँ, लेकिन जब भी मैं मुसीबत में होती हूं तो मुझे सिर्फ उनका ही स्मरण होता और मैं उनको ही याद करती हूँ,

आज मैं आपसे श्री हनुमानजी के चमत्कार का वो अनुभव शेयर करना चाहती हूँ जो मैंने कुछ ही समय पहले महसूस किया, जैसे की हम सभी को पता है की COVID 19 के कारण Pandemic की वजह से कई लोगो को जॉब से निकाला जा रहा था और उसमें मैं भी थी,

मुझे भी जॉब से निकाला गया था, ये सब होने के बाद मैं अंदर से बहुत टूट चुकी थी, मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था की मैं फिर से कहा से शुरू करूँ, क्या करूँ और कहाँ जाऊ,

आप पढ़ रहे है: Hanumanji Miracles Real Story in Hindi

Sad Depressed Woman

मैं अपने घर से दूर रहती हूँ इसीलिये मेरी माँ को हमेशा मेरी चिंता लगी रहती थी, मैं अपने आप को बिलकुल अकेला महसूस कर रही थी, कोई उम्मीद की किरण नहीं दिख रही थी, ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ थम गया हो,

सच बात कहूं तो मैंने कभी भी अपनी फ्यूचर सेविंग्स के बारे में सोचा नहीं था, जो भी सैलरी आती वो अपनी सुख सुविधा में खर्च कर देती जैसे की शॉपिंग, घूमना फिरना, आदि

लेकिन जब मेरी जॉब चली गयी और जब मेरी सैलरी आना बंद हो गयी तो एक एक पैसे की कीमत पता चली, मेरे पास ना तो रेंट के ना तो खाने के और यहाँ तक कि मैंने कुछ सामान ख़रीदा था EMI पर वो भरने के भी पैसे नहीं थे,

मुझे हर रोज़ बैंक से कॉल आता कि आपकी EMI Due है और हम आपके घर पे नोटिस भेज रहे है, लेकिन मैं ये सारी बातें किसी के साथ भी शेयर नहीं कर सकती थी, अगर मैंने मम्मी को भी ये बात बता दी तो उनको और भी टेंशन हो जाती जो मैं बिलकुल नहीं चाहती थी,

मेरे हालात ऐसे थे कि मेरे दिमाग में विचार आने ही बंद हो गए थे, हर वक़्त सिर्फ ये ही चिंता सताती रहती कि अब आगे क्या होगा कुछ समझ में नहीं आ रहा था,

फिर एक दिन यूट्यूब पर मैं कुछ सर्च कर रही थी की मेरा ध्यान आपकी विडियो पर पड़ा और जयेश जी आप यकीन नहीं करोगे मैंने 3 दिन में आपकी सारी वीडियोस देख ली और तबसे मेरा श्री हनुमानजी के प्रति विश्वास बढ़ता चला गया और मैं मेरे बजरंगबलि से प्राथना करने लगी की मुझे जॉब दिला दो,

मुझे आज भी वो दिन याद है मंगलवार का दिन था और मैं श्री हनुमान चालीसा का पाठ रो रोकर कर रही थी और प्रभु से विनती कर रही थी की “हे प्रभु एक आप ही है जो मुझे इस संकट से बाहर निकाल सकते है बस मुझे एक अच्छी जॉब दिला दो ताकि सब ठीक हो जाये”

पढ़े: ये गलती कभी मत करना जो इस भक्त ने की थी – सच्ची कहानी

फिर मैंने जहां जॉब के लिए अप्लाई किया था मुझे वो ही कंपनी से कॉल आया की आपको सेलेक्ट कर लिया गया है, लेकिन बात यहाँ खत्म नहीं होती उस कंपनी में ऐसा होता है की पहले मंथ में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद सर्टिफिकेशन,

मतलब अगर आप ट्रेनिंग के बाद की एग्जाम में पास हुए तो ही आपको पूरे मंथ की सैलरी मिलेगी नहीं तो कुछ नहीं, तो मैंने मन लगाकर ट्रेनिंग की और सर्टिफिकेशन का दिन आ गया और मैंने अच्छे से एग्जाम दी थी लेकिन मैं फेल हो गयी,

ये सुनकर मानो मेरी तो पैरों तले जमीन खिसक गयी, मेरे घरवालों को भी मुझसे बहुत उम्मीद थी के ये पास हो जाएगी लेकिन मैं उनकी उम्मीद पे खरी नहीं उतर पाई और मुझे इसका बहुत दुःख हुआ,

मैंने फिर से मेरे बजरंगबलि से कहा की प्रभु आपने ऐसा क्यों किया मेरे साथ जबकि मैंने तो एग्जाम भी अच्छे से दिया था, मैं बहुत निराश हो गयी थी, फिर अचानक मुझे उसी कंपनी से कॉल आया की आपको दोबारा सर्टिफिकेशन देना होगा और इस बार अगर आप क्लियर नहीं कर पाती है तो अफ़सोस हमें आपको कंपनी से निकालना होगा,

मैंने हिम्मत नहीं हारी और मैंने मेरे प्रभु बजरंगबली का नाम लेकर दोबारा एग्जाम दी, लेकिन पता नहीं टेंशन की वजह से इस बार मेरा एग्जाम बहुत बुरा गया और मैंने तो पास होने की उम्मीद ही छोड़ दी थी,

लेकिन कहते है न “सब सुख लहे तुम्हारी शरणा, तुम रक्षक काहू को डरना” अगले दिन मेरा रिजल्ट आया और पता चला की मैने एग्जाम पास कर ली है,

जॉब मिलने के बाद अब धीरे धीरे सब ठीक होने लगा है और मैं आपको बता दूं की मेरा बहुत दिन से मन था के मैं आपको अपनी यह बातें शेयर करू और सबकी तरह आप भी मेरा अनुभव सब के साथ शेयर करो,

और पता है जयेश जी मुझे तो कभी कभी ऐसा लगता है के मेरे बजरंगबली ने मुझे ये सब सबक सिखाने के लिए किया ताकि मैं पैसों की रिस्पेक्ट करू और सही तरह से उसका उपयोग करो,

लेकिन इस कोरोना की महामारी में जहां मेरे पास एक रूपया भी नहीं था तब मेरे प्रभु ने मुझे भूखा उठाया तो ज़रूर लेकिन कभी भी भूखा सोने नहीं दिया,

क्योंकि मैं जिनके वहा रेंट पे रहती हूँ वो आंटी मुझे हर दिन कुछ न कुछ बनाकर भेजती थी, जबकि उनको मेरी हालत का कोई अंदाजा नहीं था, अब आप ही बोलो ये मेरे बजरंगबली की कृपा नहीं तो क्या है,

जयेश जी आपको भी और एक बार थैंक यू क्योंकि आपको अंदाजा नहीं है की हर दिन श्री हनुमानजी के चमत्कारों के सच्चे अनुभवों को अपने चैनल के माध्यम से न जाने कितने लोगो को जीने का सहारा देते हो, आप बस ऐसे ही बहुत सारी तरक्की करो हम सबका प्यार आपके साथ है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji Miracles Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here