लॉकडाउन के वक़्त अमेरिका में फंसे इस भक्त के साथ हुआ अनर्थ

Lord Hanuman Real Story
लॉकडाउन के वक़्त अमेरिका में फंसे इस भक्त के साथ हुआ अनर्थ
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Lord Hanuman Real Story in Hindi

लॉकडाउन के वक़्त अमेरिका में फंसे इस भक्त के साथ हुआ अनर्थ – हनुमानजी का चमत्कार

मेरा नाम कपिल भारद्वाज है और मैं आपके चैनल का रेगुलर व्यूअर और सब्सक्राइबर हूँ, मैं श्री हनुमानजी का परम भक्त हूँ, आज मैं आपके साथ श्री हनुमानजी के चमत्कार से जुड़ा मेरा अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, Lord Hanuman Real Story in Hindi

पिछले 15 साल से मैं बैंगलोर में सॉफ्टवेर इंजिनियर हूँ और मैं अपनी वाइफ और अपनी बेटी के साथ यहाँ रहता हूँ, मेरी वाइफ भी आईटी में जॉब करती है और मेरी बेटी स्कूल में पढ़ती है,

पिछले साल दिसंबर में मुझे US जाने का मौका मिला, काफी खुश थे हम सब, वाइफ की जॉब और बेटी के स्कूल के कारण हमने तय किया की पहले मैं अकेले जाऊंगा और बाद में फॅमिली US आएगी,

दिसंबर महीने में ही मैं US पहुंच गया, कुछ 1-2 महीने आराम से बीत गए सब सेट होने के बाद मैं वेट करने लगा फॅमिली के आने का और फिर वो हुआ जो सबको पता है,

ग्लोबल पान्डेमिक कोविद 19 की वजह से मार्च महीने में इंडिया से सारी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हो गयी, अब एक एक दिन बहुत मुश्किल से बीत रहा था और उसी बीच मेरी तबीयत भी ख़राब हो गयी,

फॅमिली के आने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी, एक एक दिन बहुत मुश्किल से गुजर रहा था, बेटी को और वाइफ को बहुत मिस कर रहा था, उस वजह से मेरा काम में और किसी भी चीज़ में मन नहीं लग रहा था, मैं बिलकुल अपने आप को अकेला महसूस कर रहा था,

पढ़े: इस मंदिर के दर से आज तक कोई खाली नहीं लौटा – श्री हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना

फिर मैंने अपने आप को पूरी तरह से श्री हनुमानजी की सेवा में समर्पित कर दिया, इससे पहले मैं हर रोज़ पूरी श्रद्धा से श्री हनुमान चालीसा और बजरंग बाण पढता था,

लेकिन जब से मैंने आपका चैनल देखना शुरू किया तो मेरी भक्ति और ज़्यादा बढ़ गयी, मैंने दिन में 2 बार पूजा करना शुरू कर दिया, आपने मुझे एक मार्ग दिखाया ताकि हम सही से प्रभु की आराधना कर सके,

मंगलवार और शनिवार को 7 बार श्री हनुमान चालीसा पढ़ने लगा और श्री हनुमानजी को गुड़ और लौंग का प्रसाद चढ़ाने लगा, क्योंकि US में लॉकडाउन के चलते घर पर प्रभु को प्रसाद चढ़ाने के लिए ये ही चीज़ उपलब्ध थी,

और प्रभु से प्रार्थना करने लगा की “हे पवन पुत्र एक आप ही है जो मुझे इस संकट के बहार निकाल सकते है, मैं आपसे विनती करता हूँ की मुझे मेरे परिवार के पास पहुँचा दीजिये”.

यहाँ मैं आपको बताना चाहता हूँ की मैं इससे पहले नॉन वेज खाता था, लेकिन पता नहीं प्रभु की शरण में जाने के बाद अंदर से आवाज आई और मैंने नॉन वेज हमेशा के लिए छोड़ दिया,

आप पढ़ रहे है: Lord Hanuman Real Story in Hindi

Air India Plane

जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे प्रभू का चमत्कार देखिये, “वन्दे भारत” फ्लाइट्स शुरू हुई, मुझे कोई उम्मीद नहीं थी की मुझे इस फ्लाइट की बुकिंग मिलेगी, लेकिन प्रभु की कृपा से मुझे टिकट मिल गयी और 27th जून को मैंने US छोड़ दिया बैंगलोर आने के लिए,

28th जून को मैं बैंगलोर पहुँचा, आप सोच रहे होंगे की मैं घर पहुँच गया होगा, लेकिन नहीं…7 दिनों के लिए मुझे होटल जाना पड़ा क्वारंटाइन होने के लिए,

इस बीच हमारा कोविद का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया, मेरे पैरों से ज़मीन निकल गयी, लेकिन मुझे मेरे प्रभु बजरंगबली पर पूरा यकीन था,

मैं वहां से हॉस्पिटल गया ट्रीटमेंट के लिए और हर पल श्री हनुमानजी का स्मरण करता रहता, ख़ास कर श्री हनुमान चालीसा की वो पंक्ति, “नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।।“

10 दिन के बाद डॉक्टर्स ने मुझे चेक किया तो रिपोर्ट नेगेटिव आई और मुझे डिस्चार्ज मिल गया, यहाँ मैं आपको बताना चाहूंगा की हॉस्पिटल में मैं हर रोज़ 2 बार श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और श्री हनुमानाष्टक पढता था,

श्री हनुमानजी की कृपा से मैं 10 दिन बाद अपने घर आ गया, अभी मैं 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हूँ और हर वक़्त प्रभु का स्मरण करता हूँ, आपका चैनल रेगुलरली फॉलो करता हूँ, आज मुझे 8 दिन हो गए है और 14 दिन बाद अपनी बेटी को गले लगाने की राह देख रहा हूँ,

ये श्री हनुमानजी का आशीर्वाद ही है की जहाँ कोई उम्मीद न होने के बाद भी मैं US से आज बैंगलोर अपने घर आ पाया,

जयेश भाई आपका बहुत बहुत धन्यवाद, क्योंकि उस कठिन समय में आप और आपका चैनल मेरे लिए एक उम्मीद की किरण बन कर आये, आशा करता हूँ की आप मेरा अनुभव अपने चैनल में ज़रूर दिखाएंगे ताकि लोगो को पता चले कि श्री हनुमानजी की भक्ति में कितनी शक्ति है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Lord Hanuman Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!