एक ऐसी बीमारी जो कोई डॉक्टर ठीक नहीं कर पाया

1
Hanuman ji Sacchi Kahani

Hanuman ji Sacchi Kahani in Hindi

एक ऐसी बीमारी जो कोई डॉक्टर ठीक नहीं कर पाया उसे हनुमानजी ने ठीक किया – बजरंगबली का चमत्कार

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, मैं UP के लखिमपुर डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूँ और आज मैं आपसे श्री हनुमानजी की कृपा का एक अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, Hanuman ji Sacchi Kahani in Hindi

ये बात फेब्रुअरी 2020 की है और उस समय मेरे शरीर पर बहुत छोटे छोटे दाने निकल रहे थे, बालों के नीचे भी सफ़ेद रंग की पपड़ी पड़ जाती थी, पहले मुझे लगा की ये नार्मल है और दवाई से ठीक हो जायेगा,

मैंने अलग अलग डॉक्टर्स को दिखाया उन्होंने दवाइयां भी दी, मैं जब वो दवाई खाता था तब तक सही रहता था, पर बाद में फिर वो दाने निकल आते थे,

फिर मैंने एक स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाया तब उन्होंने बताया कि ये सोरायसिस है और परमानेंटली नहीं जाएगी, इसकी दवाई लेते रहना होगा, मैं दवाइयां लेकर घर आ गया,

जयेश भाई मैंने यूट्यूब पर इसके बारे में सर्च किया तब इस बीमारी के बारे में डिटेल में पता चला कि ये कितनी खतरनाक बीमारी है, फिर मैंने उनकी दवाइयां लेनी शुरू की पर कुछ ख़ास रिजल्ट नहीं मिल रहा था,

Body Skin Itching

अब वो दाने धीरे धीरे पूरे शरीर पर फैलते जा रहे थे, पूरे शरीर पर जैसे आग जैसी जलन होती थी और खुजली होती थी, मैंने कई जगह इसका इलाज ढूंढा आयुर्वेद में भी और होमेओपेथिक में भी पर कही भी संतोषजनक परिणाम नहीं मिला,

जयेश भाई ऐसी सिचुएशन आ गयी थी की मैं अब घर से बाहर नहीं निकलता था और अगर निकलता भी था तो पूरी बॉडी को कवर कर के निकलता था, क्योंकि लोग देख कर मज़ाक बनाया करते थे,

जयेश भाई क्या बताऊं आपको मैं इतना टूट चूका था की लगता था अब कभी ठीक नहीं हो पाउँगा, भगवान के सामने रो रोकर प्रार्थना करता था,

फिर एक दिन मैंने बाबा नीम करोरी जी के बारे में फेसबुक पर देखा था, फिर मैं यूट्यूब पर उनके बारे में सर्च करने लगा और यूट्यूब पर उनके बारे में जानने के बाद और उनके चमत्कार सुनने के बाद बस मन ही मन उनसे प्रार्थना किया करता था की बाबा ठीक कर दो,

वे श्री हनुमानजी के बहुत बड़े भक्त थे शायद इसलिए उन्होंने मुझे श्री हनुमानजी की शरण में जाने के लिए प्रेरित किया, यूट्यूब पर मैंने एक वीडियो में श्री हनुमान चालीसा का हिंदी में अनुवाद देखा और उनके चमत्कार के बारे में भी देखा,

पढ़े: कोई मदद के लिए नहीं आया…फिर वो कौन थी? Hanumanji ke Chamatkar ki Sacchi Kahani

उसके बाद मैंने श्री हनुमानजी की कई वीडियोस देखि और वीडियोस देखते देखते उन्ही में आपकी वीडियोस भी आने लगी फिर मैंने आपकी वीडियोस देखना शुरू किया और श्री हनुमान चालीसा के बारे में गहराई से जाना,

फिर मैंने ठान लिया कि अब मैं श्री हनुमानजी की शरण में जाऊंगा और उन्हीं से मदद मागूँगा, फिर क्या था आज भी वो डेट मुझे याद है जयेश भाई, 5th अप्रैल 2020 मैं सुबह उठकर नहा धोकर अपने कमरे में ही आसन बिछाकर बैठ गया और 108 बार श्री राम नाम का जाप और 7 बार श्री हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया,

हर रोज़ एक बार सुबह और एक बार शाम को मैंने पाठ करना शुरू कर दिया और बिना किसी को बताये मैंने दवाइयां लेना भी छोड़ दिया था और जयेश भाई आप यकीन नहीं मानेंगे 2-4 दिन में ही मुझे फर्क पड़ना शुरू हो गया, पर मैंने ये बात किसी को नहीं बताई,

धीरे धीरे मेरी स्किन सही होने लगी, फिर उसी बीच मैंने बजरंग बाण और श्री हनुमान बाहुक का भी पाठ करना शुरू कर दिया था, जयेश भाई 3 महीने में मेरी सारी प्रॉब्लम खत्म हो गयी थी और मैं फिर से बहार आने जाने लगा था और ख़ुशी से दोस्तों से भी मिलता था,

तब से अभी तक मैं दोनों समय पूजा करता हूँ, 108 बार श्री राम नाम का जाप, 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप और 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ डेली करता हूँ,

जयेश भाई मैं तो बिलकुल हार ही चुका था पर आपकी वीडियोस के माध्यम से श्री राम भक्त हनुमानजी पर मेरा विश्वास बढ़ता गया और उनकी कृपा से मुझे उस बीमारी से छुटकारा मिला,

जब मैंने बजरंगबली की भक्ति शुरू की थी तब ही मैंने सोचा था की जब प्रभु मुझे ठीक कर देंगे तो मैं भी अपना अनुभव आप से शेयर करूँगा, अब मेरा श्री रामजी और श्री हनुमानजी में अटूट विश्वास है और हमेशा रहेगा,

जयेश भाई श्री हनुमानजी आपको और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे और आप ऐसे ही लोगो को अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करते रहे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanuman ji Sacchi Kahani in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here