Hanumanji ki Hindi Story
इस महिला भक्त की जिंदगी में बड़े भाई बनकर आये हनुमान जी फिर देखो क्या हुआ – Hanumanji Story
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ और मेरी उम्र 33 साल है, आज मैं आप सभी के साथ मेरे साथ घटित हुआ श्री हनुमानजी के चमत्कार से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, Hanumanji ki Hindi Story
33 साल की उम्र होने के बावजूद ना ही मेरी शादी हुई है और ना ही मुझे अच्छी जॉब मिली, मेरा बचपन संघर्षपूर्ण रहा, मैं अपने रिलेटिव्स के पास रहती थी एजुकेशन के लिए,
हमारे गाँव में शिक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था नहीं थी, माँ बाप से दूर रही, पूरा बचपन लोगो के ताने सुनकर और माँ बाप के प्यार के बिना निकल गया,
बड़ी हुई बहुत सपने और ध्येय लेकर, स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई में बहुत मेहनत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, हमारे समाज में लड़की को एक बोझ समझा जाता है, उनके सपनो की कोई कीमत नहीं होती, मेरी भी नहीं हुई,
मुझे अच्छा करियर बनाना था, माँ बाप के लिए समाज के लिए कुछ अच्छा करना था, लेकिन घरवाले और रिलेटिव्स के दबाव में कुछ न कर सकी, रिश्ते भी अच्छे नहीं आ रहे थे, लोग मेरा मज़ाक बनाते थे, मेरा कॉन्फिडेंस खत्म हो गया, मैं बात करने में भी रूकती थी, ज़बान लड़खड़ा जाती मेरी,
तब ये सोचकर बहुत रोना आता की मैं कितना अच्छा बोलती थी, कितनी कॉंफिडेंट थी मैं, ऐसे करते करते 10 साल निकल गए, ना ही अच्छी जॉब मिली और ना ही अच्छा रिश्ता आया,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji ki Hindi Story / हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार
कुछ दिन छोटी कंपनी में टेम्पररी जॉब की, पर वहां भी असफलता मिली, कम उम्र में ही बहुत ज़्यादा अनुभव हो गया था ज़िन्दगी का और लोगो का, लोगो पर से, अपने आप से और यहाँ तक की भगवान पर से भी भरोसा उठ गया था,
पता नहीं था की ज़िन्दगी में कभी आशा की किरण दिखेगी या नहीं, मेरे मन में तो आत्महत्या करने तक के विचार आते, मुझे समझने वाला कोई नहीं था इस दुनिया में, मैं अपनी व्यथा किसे सुनाती, ये सारी चीज़े सोचती हूँ तो डर लगता है, गुस्सा और रोना भी आता है, Hanumanji ki Sacchi Kahani
अभी ये सब लिखते हुए भी मैं रो रही हूँ, किस्मत मेरे हाथ में नहीं लेकिन प्रयास करना तो मेरे हाथ में है, ये सोचकर मैं खुद का मनोबल बढ़ाती, यूट्यूब पे कुछ न कुछ सलूशन देखति की मेरी सिचुएशन बदल जाये, पर कोई फायदा नहीं हुआ,
फिर एक दिन मैंने आपके चैनल पर श्री हनुमानजी के अनुभव सुने, एक साल हो गया इस बात को, मैंने भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया, थोड़ी राहत मिली,
मैं अच्छी जॉब ढूंढ रही थी, इसलिए इंटरव्यू की तैयारी कर रही थी, जयेश भाई मैं आईटी फील्ड से हूँ, यहाँ तो हर रोज़ टेक्नोलॉजी चेंज होती है, इसलिए हमें अपडेट रहना होता है,
मैं अभी महाराष्ट्र के बड़े शहर में हूँ, मार्च 2020 में लॉकडाउन हो गया लेकिन मैं घर नहीं गयी, मैं यही पर स्टडी कर रही थी और हर रोज़ श्री हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करती थी, लेकिन कुछ भी पॉजिटिव नहीं हो रहा था,
जैसे ही लॉकडाउन अनलॉक होने लगा, मेरी एक रूममेट घर से वापस आ गयी उसकी जॉब के लिए, उसके कुछ ही दिनों बाद उसे कोरोना हो गया, मैं उसी के साथ रहती थी, हम साथ में ही खाना खाते थे, मुझे भी COVID टेस्ट करने बोला गया,
पढ़े: लॉकडाउन के वक़्त इस भक्त के साथ जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
मैं बहुत टेंशन में थी पर मन में विश्वास था प्रभु पर इसलिए सब कुछ हाल पे छोड़ दिया मैंने, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे की प्रभु की कृपा से मेरा रिपोर्ट नेगेटिव आया, ये मेरे प्रभु का चमत्कार नहीं तो क्या है,
जयेश भाई मैं इंटरव्यूज दे रही थी, काम बनते बनते बिगड़ जाता, फिर मैंने 21 दिन का श्री हनुमान चालीसा का संकल्प लिया और फिर मैंने श्री हनुमानजी के मंगलवार का व्रत लिया, उस दिन मैं बिना नमक वाला खाना ही खाती हूँ,
मेरे इंटरव्यू और स्टडी दोनों चल रहे थे, एक दिन मुझे एक बहुत बड़ी कंपनी से जॉब के लिए सिलेक्शन का कॉल आया, मुझे आज भी याद है वो मंगलवार का दिन था, मैं बहुत खुश हुई, उसके अगले मंगलवार को मुझे जोइनिंग भी मिल गयी, COVID की वजह से घर से ही काम करना था,
जयेश भाई मेरा कोई बड़ा भाई नहीं है, बड़ा भाई होता तो शायद मुझे इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता, इसलिए मैंने श्री हनुमानजी को ही अपना बड़ा भाई माना,
मैं एक बात बताना भूल गयी कि मेरे भाई बजरंगबली की कृपा से मुझे उस कंपनी में अच्छा पैकेज भी मिला है, जिसकी मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकती थी,
10 साल हो गए मैं जॉब के लिए अपनी सिचुएशन चेंज करने के लिए घूम रही थी, लेकिन महाबलि की शरण में आते ही मेरी किस्मत बदल गयी, मैं हमेशा सोचती थी की मेरे साथ कभी कुछ अच्छा होगा या नहीं,
लेकिन अब चिंता मानो मुझसे कोसो दूर चली गयी है, मन में इस बात का सुकून और यकीन है कि अब तो सिर्फ अच्छा ही अच्छा होगा, Hanumanji ki Hindi Story
जयेश भाई आपकी वजह से मुझे जीने की चाह और राह दोनों मिल गए, मुझे समझने वाला एक बड़ा भाई श्री हनुमानजी के रूप में मिल गए, श्री हनुमानजी का मैं जितना धन्यवाद करूं उतना कम है और आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद जयेश भाई.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji ki Hindi Story, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला
[…] […]