Hanumanji ki Real Story in Hindi
इस भक्त से हुई बड़ी गलती हो सकते थे किडनैप – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची कहानी
मेरा नाम प्रशांत है और मैं एक स्टूडेंट हूं, मेरी उम्र 20 साल है और मैं राजस्थान के नाथद्वारा का रहने वाला हूँ, मैं आपके वीडियोस बहुत टाइम से देख रहा हूँ और मुझे आपके वीडियोस बहुत पसंद आते है, Hanumanji ki Real Story in Hindi
आज मैं बहुत हिम्मत के साथ आपसे मेरा अनुभव शेयर कर रहा हूँ, मैं श्री हनुमानजी को सच्चे मन से मानता हूँ और मैंने उनके चमत्कार को महसूस किया है,
ये बात पिछले साल जून 2019 की है जब मैं मेरे ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर में था, मेरे पिताजी एक बिजनेसमैन है और साथ ही वे पॉलिटिक्स में भी एक्टिव है,
ये बात शुरू हुई जनुअरी 2019 में, जब मुझे मेरे फेसबुक अकाउंट पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जो की मेरे एक रिलेटिव है उनके फ्रेंड की ही थी, पर मैं उसे बिलकुल भी नहीं जानता था लेकिन रिलेटिव की वजह से मैंने उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, बस ये ही मेरी सबसे बड़ी गलती थी जो उसे जाने बिना उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली,
फिर कुछ ही दिनों बाद उसका एक मैसेज आता है और हमारी थोड़े टाइम तक नॉर्मली बात होती है और फिर अचानक उसका मुझे कॉल आता है और वो मुझे मिलने के लिए बुलाता है,
जब मैं उससे मिलने जाता हूँ तो वो मुझे बताता है की किसी ने उसके भाई का किडनैप कर लिया है और वो उसे तब ही छोड़ेंगे, जब तक की वो यानी (मेरे रिलेटिव का फ्रेंड) मेरा किडनैप न कर ले इसी वजह से वो मेरे पिताजी से मिलना चाहता है,
तब वो और मेरे पिताजी यहाँ के लोकल पुलिस को सारी बात बताते है, फिर लोकल पुलिस अपना इन्वेस्टीगेशन शुरू करती है,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji ki Real Story in Hindi
लेकिन मेरे एक्साम्स भी शुरू होने वाले थे इसलिए मेरे पिताजी ने मुझे सिर्फ पढ़ाई में ध्यान देने के लिए कहा, तब मैं भी अपना ध्यान पढ़ाई पे लगाने की कोशिश करता हूँ,
और कुछ दिनों बाद मुझे मेरे मैसेंजर पर एक वीडियो रिसीव होता है जिसमे एक लड़की हमारी फॅमिली पर बहुत सारी गलत गलत बातें बोलती है और कहती है की अगर खुश रहना चाहते हो तो 4 करोड़ रुपये दे दो नहीं तो ये वीडियो वायरल करके मीडिया में दे देंगे,
मुझे थोड़ी देर के लिए कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं, उस समय मैं कोई भी रिएक्शन देने की हालत में नहीं था, मैं और मेरी पूरी फैमिली बहुत ज़्यादा शॉकड थी और हमें समझ नहीं आ रहा था की अब क्या करे,
मैं तो अपनी सारी उम्मीद खो चुका था, क्योंकि नॉर्मली ऐसी बातों में लड़कियों को ही सही समझा जाता है और लड़को को दोषी समझा जाता है, Hanumanji ki Real Story in Hindi
मैंने और मेरी फैमिली ने ये सारी बात लोकल पुलिस को बताई और उन्होंने सारी बातें समझ कर हमारी कंप्लेंट रजिस्टर कर दी,
फिर रोज़ नए नए ID’s से धमकी भरे मेस्सगेस और ऑडियो क्लिप्स आते रहे, पुलिस भी उन्हें ट्रेस नहीं कर पा रही थी, क्योंकि वो सब फेक सिम कार्ड से सेंड किये जा रहे थे, ये सारा खेल बहुत दिनों तक चला क़रीब 4 महीनो तक ये सब चलता रहा, उस बीच हर रोज़ बहुत सारी नयी धमकिया और मेस्सगेस आने लगे,
में अपनी सारी उम्मीद खो चूका था और उस समय मुझे सिर्फ और सिर्फ एक ही नाम याद आ रहा था और वो था मेरे संकट मोचन हनुमानजी का नाम, मेरी आखरी उम्मीद बस वे ही थे,
मैं हर रोज़ उनसे सच्चे मन से प्रार्थना करता था और ऊपर से मेरे एक्साम्स का भी लोड था, मैं अपनी पढ़ाई में बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था,
पढ़े: अगर Hanuman भक्त का कोई कुछ बुरा करने जाये तो देखो क्या होता है
फिर एक दिन न्यूज़ आती है की पुलिस ने उसका पता लगा लिया है जो ये सब कर रहा था, उस दिन मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था और जब मुझे पता चला की वो वही आदमी था जिसने मुझे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी और जो अपने भाई के किडनैप होने की बात बता रहा था ये सुनकर तो मेरे पैरो तले जैसे ज़मीन खिसक गयी हो,
जब पुलिस ने उससे पूछा की ये सब कैसे और क्यों किया तब उसने कहा की वो मुझे किडनैप करने में सफल ना हो सका तो उसने एक लड़की हायर की और उसने उस लड़की को पैसे देने की बात भी कही, जिसके पास से वो ये सारे धमकी भरे वीडियोस और मेस्सगेस बनवाता था और वो लड़की दिल्ली कि थी जो यहाँ एक सैलून में काम करती थी,
उसने चोरी के फ़ोन का इस्तेमाल किया जो वो यहाँ के लोकल फ्री Wifi जोन में जाके फेक ID’s बनाते और हमें उस लड़की के द्वारा धमकी भरे मेस्सगेस भेजते, क्योंकि वो लड़की दिल्ली की थी और उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी,
क्योंकि जब मेस्सगेस आते थे तो लोकेशन यहाँ की यानी नाथद्वारा की लोकल शो होती थी, पर लड़की का पता नहीं चल पा रहा था, जब पुलिस ने उसे इन सब का कारण पुछा तो उसने बताया कि जल्दी अमीर बनने की चाहत में और नाम कमाने के चक्कर में उसने ये सब किया,
तब पुलिस ने उसे, उस लड़की को और उस फेक सिम कार्ड देने वाले और उसका साथ देने वाले एक लड़के को अपनी हिरासत में ले लिया, Hanumanji ka Chamatkar
उस दिन मेरी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था, मैं और मेरी फॅमिली ही जानते थे की हमने कितने महीनो तक इन सब चीज़ों का सामना किया है, मैं तहे दिल से मेरे प्रभु श्री हनुमानजी को मानता हूँ, आज सिर्फ उनकी कृपा से ही मैं सही सलामत हूं,
सिर्फ वे ही थे जिन पर मेरा पूरा विश्वास था, अगर उनका आशीर्वाद ना होता तो हमारी फैमिली का क्या होता, क्योंकि किसी के लिए भी रेस्पेक्ट सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ होती है, उन दिनों मैं इतना डिप्रेस्ड हो गया था कि मैंने सुसाइड तक करने का सोच लिया था,
लेकिन सिर्फ मेरे प्रभु हनुमानजी ही थे जिन्होंने मुझे हौसला दिया और ऐसा कदम उठाने से रोका, मैं बचपन से ही श्री हनुमान चालीसा का पाठ करता आया हूँ, शायद इसी वजह से इतना बड़ा संकट टल पाया,
बस आखिर में मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप श्री हनुमानजी को सच्चे दिल से मानते है तो कोई भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकेगा भले ही वो चाहे दुनिया के किसी कोने में क्यों न बैठा हो, इस घोर कलयुग में श्री हनुमानजी की भक्ति ही एक सहारा है,
तो दोस्तों देखा आपने इस भक्त और इनके पूरे परिवार पर कैसा संकट आ गया था, पर कहते है न जब सारे रास्ते बंद हो जाये तो एक रास्ता ज़रूर खुला रहता है और वो है प्रभु की शरण में जाना और इस घोर कलयुग में श्री हनुमानजी का प्रताप तो आप सभी जानते है,
संकट चाहे कैसा भी हो बस प्रभु से सच्चे दिल से प्रार्थना करे, वे आपकी सहायता ज़रूर करेंगे, तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji ki Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला