Bajrangbali ki Sacchi Ghatna in Hindi
इस हनुमान भक्त पर आई आफत फिर जो हुआ वो खुद ही देख लो – हनुमान जी का अद्भुत चमत्कार
मेरा नाम श्रद्धा है और मैं अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली हूँ, मैं एक आईटी प्रोफेशनल हूँ, लेकिन मैंने अब जॉब छोड़ दी है, मैं बस अपना जीवन ईश्वर की भक्ति में बिताना चाहती हूँ, ईश्वर ने बहुत दिया अब मुझे कुछ नहीं चाहिए जितना है उसी में मुझे बहुत संतोष है, Bajrangbali ki Sacchi Ghatna in Hindi
मेरा अनुभव शुरू करने से पहले मेरा प्रभु श्री राम और बजरंगबली के चरणों में सादर प्रणाम और जयेश भाई आपको भी प्रणाम, आपके चैनल ने बहुत लोगो को हिम्मत दी है ख़ास कर इस कोरोना महामारी के समय, आपको तहे दिल से धन्यवाद प्रभु आपको हर ख़ुशी दे और उनकी कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे,
ईश्वर की कृपा से मेरा जन्म एक बहुत ही धार्मिक और आध्यात्मिक परिवार में हुआ और माँ दुर्गा हमारी ईष्टदेव है, हमारा पूरा परिवार श्री हनुमान जी की भी पूजा करता है, मेरे पापा हर रोज़ सुंदरकांड का पाठ करते है,
मैं काफी सालों से अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में रह रही हूँ, मेरा भी नियम है कि सुबह उठकर नहाकर सबसे पहले पूजा रूम में रखे स्पीकर पर रामायण चौपाई और सुंदरकांड का पाठ ऑनलाइन प्ले करती हूँ,
मेरे घर में धीमी आवाज़ में भजन और मंत्र चलते रहते है, घर का वातावरण ही दिव्य हो जाता है, मेरे दिन की शुरुवात ही प्रभु श्री राम और बजरंगबली के नाम से होती है,
मैं हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ और 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करती हूँ और बाकी दिन श्री हनुमान चालीसा के साथ साथ संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करती हूँ,
आप पढ़ रहे है: Bajrangbali ki Sacchi Ghatna in Hindi
ये बात 2018 की है जब मैं इंडिया गयी थी, उस वक़्त इंडिया में गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला था, मैं इंडिया में मार्च से लेकर मई के आखिर तक रही थी, मैं मध्य प्रदेश के जबलपुर आयी थी वहाँ मेरे पेरेंट्स रहते है, उस वक़्त मैं इंडिया अकेले ही आई थी मेरे हस्बैंड किसी काम के चलते नहीं आ पाए थे,
ईश्वर की कृपा से मैं इंडिया अपने पेरेंट्स के घर आराम से पहुँच गयी थी, दो दिन तक मैं बिलकुल ठीक रही लेकिन बाद में मेरी तबियत ख़राब होने लगी, मेरा BP बार-बार लो हो जाता, डिहाइड्रेशन और डाईजेस्टिव इश्यूज होने लगे और मैं बहुत ज़्यादा कमज़ोर होने लगी,
मुझसे बात करने तक नहीं होता था, मैं ज़्यादा देर तक खड़े भी नहीं रह पा रही थी, मुझे लगा की शायद मुझे ये सब लम्बी ट्रैवेलिंग की थकान की वजह से हो रहा है, क्लाइमेट भी मुझे सूट नहीं हो रहा था, अमेरिका में सर्दियों का मौसम था और इंडिया में गर्मियां शुरू हो गयी थी शायद वो भी कारण हो सकता है,
मैंने सोचा की अपने आप बॉडी एडजस्ट कर लेगी और मैं ठीक हो जाऊंगी, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हो रहा था, मुझे नींद भी नहीं आ रही थी, मैं जैसे ही सोने की कोशिश करती तो मुझे लगता कि किसी ने मुझे जोर से हिलाया और मैं वापस से उठ जाती,
ये बहुत ही डरा देने वाला अनुभव था मेरे लिए, ये मेरे साथ रोज़ होता था, मैंने नींद की गोलियां भी लेनी शुरू कर दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, ये बहुत शॉकिंग था मेरे लिए, क्योंकि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था, मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की आखिर मेरे साथ हो क्या रहा है,
15 दिन ऐसे ही निकल गए डॉक्टर्स की दवाईयां भी काम नहीं कर रही थी और उस वक़्त चैत्र माह की नवरात्रि भी शुरू थी और मेरे घर में पूजा चल रही थी, मेरे घरवाले मुझे लेकर बहुत परेशान थे,
पढ़े: इस महिला भक्त ने हनुमान जी को लगाई मदद की गुहार फिर जो हुआ उसे देखकर आप दंग रह जायेंगे
मैंने माता रानी से भी प्रार्थना की कि माँ ये क्या हो रहा है मेरे साथ, जयेश भाई मैं काफी समय से माता की पूजा करते आ रही हूँ तो एक बात अच्छी थी की मेरी माँ में आस्था ने मुझे पैनिक नहीं किया और ऐसा 15 दिन तक चला,
इंडिया आने के बाद मैं बिलकुल सोयी नहीं थी, ना दिन में ना रात में और दिन ब दिन मुझमे बहुत कमजोरी आ गयी थी,
यहाँ एक बात और बताना चाहूंगी कि मेरी नानी जो मेरे पेरेंट्स के घर के पास ही रहती है वो प्रभु श्री राम की भक्त है और रामजी का नाम एक बुक में लिखती रहती है, एक दिन उन्होंने कहा की तू भी लिख, मैंने नानी की बात मान कर रामजी का नाम लिखना शुरू कर दिया,
और फिर एक दिन रात को मैं अपने भाई से बात कर रही थी व्हाट्सप्प पर, उनको गुड नाईट बोलते समय मैंने उनको ऐसे ही कहा कि “गुड नाईट भैया, ईश्वर करे रामजी आपके सपने में आये”
और फिर रोज़ की तरह मैं भगवान का नाम लेकर सोने की कोशिश करने लगी, पहले तो मुझे नींद नहीं आयी फिर मॉर्निंग में पता नहीं कब मुझे नींद लग गयी और फिर मैंने सपने में बजरंगबली को देखा,
वह सपना कुछ ऐसा था, मैंने एक लम्बे, शक्तिशाली, विशाल और शोभायमान व्यक्ति को देखा, उनके माथे पर लाल रंग का तिलक था और उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पैजामा पहना था, सपने में वो मेरे पास आये और मेरे सर पर अपना हाथ रखकर बोले “सब ठीक हो जायेगा” और मेरी नींद खुल गयी, Hanuman ji ki Kahani
ये सपना मेरे लिए एक बहुत ही सकारात्मक उर्जा लेकर आया था, सुबह उठते ही मुझमें एक अलग ही उर्जा थी, मेरी आँखों से आँसू बहने लगे, मेरे पास शब्द नहीं थे उस सपने का वर्णन करने के लिए, वो मेरे बजरंगबलि ही थे,
वो सपना मैंने मंगलवार सुबह को ही देखा था, जो मेरे बजरंगबली का दिन है और फिर उस दिन मेरे पेरेंट्स मुझे श्री हनुमान जी के मंदिर लेकर गए, उस दिन के बाद मैंने टेंशन लेना ही छोड़ दिया और धीरे-धीरे मेरी तबियत ठीक होना शुरू हुई, हालांकि प्रोग्रेस बहुत स्लो था लेकिन मुझे मेरे बजरंगबलि और माता रानी पर पूरा भरोसा था,
मेरी सारी मेडिकल रिपोर्ट्स भी नार्मल आयी और जिस दिन मेरी रिपोर्ट्स आई उस दिन श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव था, तो रास्ते में उनके जन्मोत्सव के रथयात्रा में मुझे श्री हनुमान जी के दर्शन भी हुए और ये दर्शन मैंने मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स कलेक्ट करने के पहले किये थे,
अब श्री हनुमान जी को ही मैं अपना सब कुछ मानती हूँ, जब भी कोई प्रॉब्लम आये तो मैं उन्हीं का स्मरण करती हूँ, इसिलए कहते है न “नासै रोग हरै सब पीरा । जपत निरन्तर हनुमत बीरा ॥”
और आखिर में यहाँ मैं अपने और अपनी फैमिली के अनुभव से बोलना चाहती हूँ कि ईश्वर की भक्ति, उनपर भरोसा, धीरज, अच्छे कर्म और आत्मविश्वास आपकी सारी प्रॉब्लम्स का समाधान है, अगर आप किसी का अच्छा करोगे तो आपका भी अच्छा ही होगा, Hanuman ji ki Sacchi Ghatna in Hindi
अच्छे कर्म करते रहे इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी, गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करे, अन्न दान, वस्त्र दान, दवाइयां उपलब्ध कराना, निस्वार्थ सेवा का भाव, जैसे आपकी यथा शक्ति हो वैसे ही मानवता के अच्छे कर्म में अपना योगदान दे,ये मेरी माँ के शब्द है जिसे मैं भी फॉलो करती हूँ.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Bajrangbali ki Sacchi Ghatna in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.