Home / Dharmik Story / ये तो सिर्फ हमारे बजरंगबलि ही कर सकते है

ये तो सिर्फ हमारे बजरंगबलि ही कर सकते है

21 din sankalp kripa chamatkar in Hindi
ये तो सिर्फ हमारे बजरंगबलि ही कर सकते है
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

ये तो सिर्फ हमारे बजरंगबलि ही कर सकते है – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं गुजरात के बरोडा की रहने वाली हूँ, सबसे पहले जयेश भाई आपको बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि आपके चैनल की वीडियोस की वजह से मेरे मन में श्री हनुमानजी के प्रति श्रद्धा और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है, Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

मैंने आपके चैनल की श्री हनुमान जी के चमत्कार और महिमा से जुडी हर एक वीडियो देखि है और ये महसूस किया है कि जब हम संकट समय में सच्चे दिल से बजरंगबली से प्रार्थना करते है तो वे किसी न किसी रूप में अपने भक्त की सहायता करने ज़रूर आते है,

जयेश भाई मैंने भी श्री हनुमान जी की कृपा को महसूस किया है और मैं चाहती हूँ की आप मेरा अनुभव लोगो तक पहुंचाए ताकि लोगो की श्री हनुमानजी के प्रति श्रद्धा और विश्वास बढे,

आज से लगभग एक साल पहले मेरे पति को डायबिटीज बहुत ज़्यादा हो गया था, क्योंकि उस दौरान मेरी बेटी की शादी थी, तो वे शादी की तैयारियों में लगे थे, तो उनसे खाने-पीने का परहेज नहीं रहा, कई बार उन्होंने मिठाई भी खा ली थी जिसकी वजह से उनका शुगर 380 के ऊपर चला गया था,

शुगर बढ़ने तक तो ठीक है पर उसका असर किडनी पर पड़ रहा था, जिसकी वजह से किडनी का फंक्शन कम हो रहा था, जिसके चलते हमने तुरंत रिपोर्ट्स करवाई और डॉक्टर को दिखाया,

आप पढ़ रहे है: Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

Man in Hospital

डॉक्टर ने इंसुलिन लेने की सलाह दी, क्योंकि किडनी फंक्शन का GFR-41 हो गया था, डॉक्टर ने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो किडनी फंक्शन करना बंद कर देगी और डायलिसिस करवानी पड़ सकती है,

ये सुनकर तो हमारे पैरो तले जमीन हिल गयी और हम बहुत डर गए थे, क्योंकि ये कोई छोटी बात नहीं थी और इंसुलिन चालू करवाने के लिए हम डर रहे थे, क्योंकि हमने सुना था कि एक बार इंसुलिन शुरू करते है तो पूरी जिंदगी लेनी पड़ती है,

वहाँ तक तो ठीक था पर हमारी पड़ोस में एक महिला इंसुलिन लेने के बाद, खाना नहीं जाने की वजह से गुज़र गयी, इसीलिए हम बहुत ज्यादा डर गए थे, हमें इंसुलिन शुरू नहीं करवानी थी,

लेकिन GFR भी कम हो रहा था और हमारी चिंता बढ़ती ही जा रही थी और उसी वक़्त आपकी चैनल पर मैंने श्री हनुमान जी के चमत्कार से जुडी वीडियोस देखि और लगभग 2 से 3 दिनों में मैंने आपकी सारी वीडियोस देख ली, आपकी वीडियोस देखकर ही मेरे मन में श्री हनुमान जी के प्रति श्रद्धा जागृत हुई,

मैंने किसी से कुछ नहीं कहा, बस मंदिर में दिया जलाया और सच्चे मन से बजरंगबली से प्रार्थना की कि “हे हनुमान दादा, आप हमेशा अपने भक्तों के दुःख हरने दौड़े चले आते है, मेरी भी प्रार्थना सुनिये प्रभु हमें इस संकट से बचाये हमें सही रास्ता दिखाए, मैं 108 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करुँगी”

पढ़े: इस हनुमान भक्त पर आई आफत फिर जो हुआ वो खुद ही देख लो

और बजरंगबली ने हमें रास्ता दिखाया, मेरी बेटी का एक फ्रेंड है, उसने कहा की यहाँ एक अच्छा डॉक्टर है, उसे एक बार दिखा दो, क्या कहते है देखो, बाद में हम तय करते है के क्या करना है, हम तुरंत दूसरे दिन उस डॉक्टर के पास गए, उसने फिर से रिपोर्ट्स करवाई और दवाई भी दी, उसने कहा की अगले 15 दिन तक ये दवाई लो,

जयेश भाई ये लिखते हुए भी मेरे रोंगटे खड़े हो रहे है क्योंकि जब 2 दो दिन बाद रिपोर्ट्स आई तो GFR -53 आये, डॉक्टर ने भी कहा कि ये कोई चमत्कार ही है, वरना GFR दो दिन में 41 से 53 कभी नहीं हो सकता,

क्योंकि 5 से 6 महीने परहेज़ और दवाई लेने के बाद 2-3 GFR बढ़ता है और यहाँ पर दो दिन में 12 GFR बढ़ गया, जयेश भाई ये मेरे बजरंगबलि की ही कृपा थी जो उन्होंने हमें सही समय पर सही रास्ता दिखाया और हमने दूसरे डॉक्टर की सलाह ली,

मैंने तुरन्त ही 108 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और बजरंगबली को खूब धन्यवाद किया, जो उन्होंने हमें बड़े संकट से बचाया,

उससे ज्यादा अभी तो मेरे बजरंगबली की कृपा तो देखो, मेरे पति का GFR अभी 63 हो गया है और 60 के ऊपर हो तो इंसुलिन की ज़रूरत नहीं पड़ती, मेरे बजरंगबलि बहुत ही दयालु है वे सच में अपने भक्तों की पीड़ा हरने दौड़े चले आते है,

जयेश भाई तबसे मैं हर रोज़ हनुमान बाहुक का पाठ करती हूँ और रात को रोज़ 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करती हूँ, मुझे मेरे बजरंगबलि पर अटूट विश्वास है कि वे हमें कभी अकेले नहीं छोड़ेंगे,

जब भी मैं उनके सामने प्रार्थना करती हूँ तो ऐसा लगता है कि वे मेरे सामने ही मौजूद है, मुझसे बात कर रहे है, मेरी प्रार्थना सुन रहे है और जो भी जवाब होता है वो मुझे मेरे अंतर मन से मिल जाता है,

मैं तकरीबन एक साल से श्री हनुमान जी की शरण में गयी हूँ, तब से मेरे बजरंगबलि ने मुझपर कोई संकट नहीं आने दिया, उन्होंने किसी न किसी रूप में मुझे राह दिखाई है, Hanumanji ki Sacchi Kahani

जयेश भाई आप बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हो, आप लाखों लोगो की दुवाओ के हकदार हो, आपके चैनल की वजह से कई लोगो को जीवन जीने की सही राह मिली होगी, कितनी दुवाये होगी आपके साथ, मेरी बजरंगबलि से एक ही प्रार्थना है की ये अच्छा कार्य आप करते रहे, ताकि लोगो का श्री हनुमान जी के प्रति विश्वास बढ़ता रहे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post