Hanumanji Real Story in Hindi
इस भक्त पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़ फिर जो हुआ आप खुद ही देखिये – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम मुकेश कुमार है और में अमृतसर पंजाब का रहनेवाला हूँ, जयेश भाई आज मैं भी आपके साथ अपनी कुछ बातें शेयर करना चाहता हूँ, Hanumanji Real Story in Hindi
मैंने अपनी लाइफ में बहुत सुना है की लोगो के साथ चमत्कार होते है पर मेरे साथ कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ था, क्योंकि बचपन से ही मैंने ईश्वर भक्ति में कुछ ख़ास ध्यान नहीं दिया था,
जब भी किसी मंदिर या गुरूद्वारे के पास से होकर जाता तो बाहर से ही हाथ जोड़कर आगे निकल जाता, जब कोई त्यौहार या कोई ख़ास दिन होता तो ही मंदिर जाया करता था, शायद इसी वजह से मैंने कभी ईश्वर की कृपा को कभी महसूस नहीं किया,
लेकिन जयेश भाई में आपको दिल से धन्यवाद करता हूँ क्योंकि आपकी वजह से ही मैं आज अपने बजरंगबलि की शरण में आ सका हूँ,
2nd जुलाई 2015 को मेरी शादी हुई और हमारी एक बेटी हुई सब कुछ ठीक चल रहा था की अचानक 30th नवम्बर 2017 को मेरे साथ एक हादसा हो गया,
मैं रात के समय रोड पर अकेला जा रहा था और कुछ लुटेरों ने मेरे साथ मार-पीट करके मेरा मोबाइल और मेरा पर्स तो छीन लिया साथ ही मेरे बाएँ पाँव पर बहुत ज़ोर से किसी चीज़ से वार किया जिसकी वजह से मेरा बायां पांव बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया,
बस उस दिन से मेरे बुरे दिन शुरू हो गए, चोट लगने की वजह से मुझे 2-3 महीने जॉब से छुट्टी लेनी पड़ी, जिसकी वजह से मेरा बहुत नुक्सान हो रहा था और वो बढ़ता ही गया,
आप पढ़ रहे है: Hanumanji Real Story in Hindi
ऐसे ही टेंशन में 2.5 साल बीत गया और फिर कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन शुरू हो गया जिसकी वजह से मेरा काम भी बंद हो गया, जब लॉक डाउन खुला तो मैंने अपने बॉस को कॉल किया और ड्यूटी ज्वाइन करने के बारे में पुछा पर उन्होंने जो बोला उसे सुनकर मैं दंग रह गया,
उन्होंने कहा कि मैं अब तुम्हे काम पर नहीं रख सकता, सिर्फ 10 लोग ही रखने थे ड्यूटी पर और वो हमने रख लिए है, मुझे समझ नहीं आ रहा था की अब में क्या करूँ और कहा जाऊ,
कर्जदारों के भी कॉल्स आने शुरू हो गए थे की कब तक पैसे दोगे, जिस फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था मैंने उनसे भी बात की नई लोन देने की, लेकिन वो बोले पहले पुराना लोन क्लियर करो फिर बात करना नई लोन की, एक महीना हो चुका था लॉक डाउन खुले हुए और मुझे कही भी काम नहीं मिल रहा था, बहुत बुरे दिन आ गए थे,
फिर ऐसे ही एक दिन शाम के समय मैं यूट्यूब पर कुछ वीडियोस देख रहा था और मेरी नज़र आपकी एक वीडियो पर पड़ी, मैंने वो वीडियो प्ले की और जयेश भाई उसी वक़्त सबसे पहले मैंने आपका चैनल सब्सक्राइब किया, सच बोल रहा हूँ आपके चैनल की उस एक वीडियो ने आज मेरा जीवन बदल दिया,
बस उस दिन से मैंने श्री हनुमान जी की भक्ति करना शुरू कर दिया रोज़ सुबह नहा कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा और बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ सुनने लगा,
मुझे पता ही नहीं चला कि धीरे-धीरे कैसे मैं प्रभु के इतने निकट आ गया, बस दिन रात प्रभु से एक ही प्रार्थना करता कि मुझे कोई रास्ता दिखाओ ताकि में इस संकट से बाहर निकल सकू,
फिर अचानक एक दिन मैं किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया, वो जॉब मुझे पसंद नहीं आई लेकिन काम ना होने की वजह से मैं वो जॉब करने को मान गया, घर आकर जब मैंने घरवालों को काम के बारे में बताया तो सबने मना कर दिया कि नहीं करना ये काम,
पढ़े: जहां डॉक्टर्स भी हार गए वहां हनुमान जी ने दिखाया रास्ता
फिर मैंने मन में ही श्री हनुमान जी का नाम लिया और पता नहीं क्या हुआ की मैंने अपने पुराने बॉस को कॉल किया, एक बार उनसे मैंने फिर से विनती की कि मुझे जॉब पर रख लो, लेकिन वो बोले कि सॉरी मैं तुम्हे काम पर नहीं रख सकता लेकिन मैं तुम्हे एक कंपनी का एड्रेस देता हूँ तुम वहा अप्लाई करके देखो शायद तुम्हारी बात बन जाये,
उन्होंने मुझे एड्रेस दिया तो अगले दिन सुबह मैं नहा कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके उस कंपनी में गया तो उन्होंने मेरा इंटरव्यू लिया और मेरा एक्सपीरियंस देख कर वो बहुत खुश हुए और मुझे जॉब दे दी, वो भी अच्छी सैलरी के साथ,
ये मेरे बजरंगबलि की ही कृपा थी जो मुझे इतनी अच्छी जॉब मिल गयी उसके बाद धीरे-धीरे सब अपने आप ही ठीक होने लगा, मुझे पता ही नहीं चला की कैसे मेरे सर से सारी मुश्किलें अपने आप खत्म होने लगी, ये सब मेरे बजरंगबली की ही कृपा थी,
जॉब के एक महीने बाद ही मुझे उस फाइनेंस कंपनी से फ़ोन आया जिसमे हमारा लोन चल रहा था और उन्होंने कहा कि हम आपको नई लोन देना चाहते है, अगर आपको लोन करवाना है तो अपने डाक्यूमेंट्स लेकर कल सुबह हमारे ऑफिस आ जाये, Hanuman ji ki Sacchi Ghatna
मैं बहुत हैरान था कि जो कंपनी नई लोन का नाम भी नहीं ले रही थी आज वो खुद फ़ोन करके लोन देना चाहती है, में समझ गया की ये मेरे प्रभु का ही चमत्कार है और उनकी कृपा से हमें लोन भी मिल गया,
मेरे बजरंगबली की कृपा से और भी बहुत कुछ अच्छा हुआ है मेरे जीवन में, उनकी शरण में आने के बाद अब कोई टेंशन या तकलीफ नहीं है, अब काफी हद तक मेरा कर्जा भी उतर गया है और मुझे मेरे प्रभु पर पूरा विश्वास है की मेरा बाकी क़र्ज़ भी जल्द उतर जायेगा,
जयेशभाई मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद बोलना चाहता हूँ, क्योंकि आपकी उस एक वीडियो ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी, अब मैं हर मंगलवार और शनिवार आपकी वीडियोस देखता हूँ और दिन रात मेरे बजरंगबली का स्मरण और उन्हें धन्यवाद करता रहता हूँ, Hanumanji Real Story in Hindi
जयेश भाई आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो लोगो को ईश्वर भक्ति के मार्ग पर ला रहे हो, मेरी श्री हनुमान जी से ये ही प्रार्थना है की आप और आपका परिवार हमेशा खुश रहे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji Real Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
[…] पढ़े: इस भक्त पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़ फि… […]
Jahangirpuri Delhi