Hanumanji Real Hindi Story
हनुमान जी ने वो कर दिखाया जो बड़े–बड़े डॉक्टर नहीं कर पाए – बजरंगबली का अद्भुत चमत्कार
मेरा नाम आरती यादव है और मैं इटावा यूपी की रहने वाली हूँ, जयेश भाई सबसे पहले तो मैं आपको बहुत बधाई देना चाहूंगी की आप हनुमान जी के भक्तों के अनुभवों को शेयर करके बहुत पुण्य का काम कर रहे है, बालाजी आपको लम्बी उम्र दे, Hanumanji Real Hindi Story
मेरी शादी दिसम्बर 2016 में हुई थी, शादी के 7 महीने बाद में प्रेग्नेंट हुई, लेकिन अचानक तीसरे महीने में ही मेरा Miscarriage हो गया, मुझे समझ नहीं आया की ऐसा क्यों हुआ, फिर कुछ समय बाद मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई, वैसे तो मैं ठीक रहती थी कोई प्रॉब्लम नहीं थी,
पर जैसे ही मैं प्रेग्नेंट होती थी मुझे अपने आप अजीब सपने आने लगते और मैं सपने में देखती कि मुझे ब्लीडिंग शुरू हो गयी है और मेरा बच्चा मर गया है और मैं बहुत रोती हूँ, लेकिन जब आँख खुलती है तो सब ठीक होता और दूसरे ही दिन मेरा Miscarriage हो जाता,
मुझे याद है वो दिन एक रात पहले मुझे सपना आया कि बच्चा मर गया पेट में, मैंने घर में बताया तो सब ने बोला तुम बहुत ज्यादा सोचती हो बच्चे के लिए इसलिए वो सपना आया होगा,
लेकिन रात के 8 बजे मेरी तबीयत अचानक खराब हो गयी और मेरे पति मुझे हॉस्पिटल ले गए वहा मेरा अल्ट्रासाउंड करने के लिए डॉक्टर ने अंदर बुलाया, डॉक्टर की बात सुनकर मैं हैरान हो गयी,
डॉक्टर ने कहा कि बच्चा तो एक हफ्ते पहले ही ख़राब हो चूका है, पेट में बच्चा तो है, सारे पार्ट्स भी है, पर अलग अलग बिखरे है, ये सुनकर मैं बहुत रोने लगी, उन्होंने कहा कि इन्फेक्शन हो जायेगा तो बच्चेदानी निकालनी पड़ेगी और इमरजेंसी में एडमिट करके मेरा बेबी अबो्र्ट किया गया,
फिर कुछ समय बाद मैं फिर से प्रेग्नेंट हुई, प्रेग्नेंट होते ही मुझे फिर से सपने आने शुरू हो गए, फिर चेक कराया तो बेबी की हार्टबीट नहीं थी और कॉम्प्लीकेशन्स के चलते फिर बेबी अबो्र्ट कराया, ये तीसरी बार था रिपोर्ट्स कराई तो उसमे कभी ब्लड इंफेक्शन दिखता तो कभी कुछ, मैं बहुत परेशान हो गयी थी बच्चे के लिए,
फिर एक बार मैं अपने मायके गयी वहाँ एक आंटी जी ने मुझे एक बालाजी भक्त है वहां ले जाने की बात कही और आप देखिये मेरे मायके के पास ही था वो मंदिर और मुझे पता तक नहीं था,
मैं वहां गयी वे अंकल से मिली उन्हें अपनी प्रॉब्लम बताती इससे पहले ही उन्होंने मुझे देख के सब बता दिया और भाग्य से वो मेरे पिताजी के क्लासमेट निकले और उन्होंने कुछ उतारा करके मंदिर के बाहर रखने को कहा, क्योंकि वो किसी लड़की और औरत को मंदिर के अंदर जाने की इजाज़त नहीं देते थे,
मैंने प्रार्थना की हे प्रभु मेरी गोद भर देना, फिर मैं अपने ससुराल आ गयी और 40 दिन तक उन्होंने मुझे उरद दाल और चावल खाने से मना किया, मैंने वो किया, Hanumanji Real Hindi Story
मेरे पति मुझे डॉक्टर के पास ले गए वहाँ सारे रिपोर्ट्स कराये और सारी बात डॉक्टर को बतायी की तीन बार Miscarriage हो गया है, एक हफ्ते बाद हम रिपोर्ट्स लेने गए तो रिपोर्ट्स जिनमे ब्लड में इन्फेक्शन आता था वो सब नार्मल था, इसलिए डॉक्टर ने हमें बेबी कंसीव करने की सलाह दी और प्रभु की कृपा से मैं फिर से प्रेग्नेंट हुई,
पढ़े: हनुमान जी से बड़ा कोई डॉक्टर नहीं इस दुनिया में – अद्भुत सच्ची घटना
लेकिन जब हम अल्ट्रासाउंड कराने गए तो डॉक्टर ने कहा कि बेबी दिख नहीं रहा, फिर मेरी टेंशन शुरू हो गयी मैंने तुरंत मम्मी को कॉल किया और कहा की उन अंकल को बोलो मैं प्रेग्नेंट हूं और मुझे फिर से पहले वाले सपने आ रहे है,
मेरी अच्छी किस्मत थी की वो अंकल मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए लाइन में लगे थे, मम्मी ने उन्हें सारी बात बताई तो उन्होंने मेरी अर्ज़ी वही बालाजी महाराज के सामने लगा दी,
लेकिन टेंशन ये थी कि डॉक्टर को अल्ट्रासाउंड में बेबी दिख ही नहीं रहा था, वो बोल रहे थे बच्चा नहीं है, मैं डॉक्टर के चक्कर लगा-लगा के परेशान हो गयी थी, Hanumanji Real Hindi Story
फिर एक दिन पहले जब हम डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे उसके पहले मैं और मेरे पति उस मन्दिर होके आये और वे अंकल ने मेरे पति से मेरे ऊपर कुछ उतारा करके मंदिर में रखवा दिया,
और उनको हर मंगलवार या शनिवार को बंदरों को चना खिलाने को कहा और अंडे माँस खाने या छूने को मना किया और एक तावीज़ पहनने को दिया और मैंने बाहर से हाथ जोड़कर प्रभु से झोली फैला कर प्रार्थना की “हे प्रभु कल हम डॉक्टर के पास जा रहे है आप हमारे साथ चलना और सब सम्भाल लेना”,
जब हम डॉक्टर के पास गए तो अल्ट्रासाउंड किया तो मैं सुनकर हैरान हो गयी कि जिस डॉक्टर के पास मैं तीन महीने से चक्कर लगा रही थी उनको अल्ट्रासाउंड में बच्चा ही नहीं दिख रहा था, आज उनको बच्चा भी दिखा और उसकी हार्ट बीट भी, ये जानकर मैं खुशी से रोने लगी और मैं बता नहीं पा रही थी कि मैं कितनी खुश थी,
श्री हनुमान जी की कृपा से 18th May 2020 को मुझे बेटा हुआ और प्रभु की कृपा से वो बिलकुल ठीक है और आज वो 10 महीने का हो गया है मैं उनका एहसान जिंदगी भर नहीं भूल सकती,
और आपको एक बात और बता दू की मैंने प्रेगनेंसी के समय ही बेटे का नाम रख लिया था रेयांश और मुझे बालाजी ने बेटा ही दिया मेरा भरोसा टूटने नहीं दिया, श्री हनुमानजी की कृपा से ही ये सब मुमकिन हुआ और उन्होंने मेरी झोली खुशियों से भर दी.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanumanji Real Hindi Story, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.