इस सच्ची घटना को एक सच्चा हनुमान भक्त ही समझ सकता है

1
bajrangbali ki adbhut kahani

Bajrangbali ki Adbhut Kahani in Hindi

इस सच्ची घटना को एक सच्चा हनुमान भक्त ही समझ सकता है – बजरंगबली का अद्भुत चमत्कार

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ मैं राजस्थान के जयपुर का रहनेवाला हूँ, आज मैं आपके साथ अपने साथ घटित हुआ अनुभव शेयर करना चाहता हूँ जो साबित कर देगा कि आज भी इस कलयुग में हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करते है, Bajrangbali ki Adbhut Kahani in Hindi

ये बात नवंबर 2020 की है, जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था, कोरोना से भी बहुत अच्छी तरह से सेफ्टी रखी हुई थी, लेकिन दिवाली के बाद हमारे परिवार पर ऐसा संकट आया जिससे मैं पूरी तरह टूट चुका था,

मेरी मम्मी की तबियत बिल्कुल ठीक नहीं थी, मम्मी के 2 महीने से मुँह में छाले पड़ गए थे, हमने जयपुर के अच्छे से अच्छे डॉक्टर को दिखाया पर वो प्रॉब्लम बढ़ती ही जा रही थी,

हमने फिर एक बड़े डॉक्टर की सलाह लेकर बायोप्सी करायी, उसमें कैंसर का मार्क आया, जब हमें ये पता चला तो हमारे पैरो तले जमीन हिल गयी और हम सब डर गए कि ये क्या हो गया मम्मी को,

पर डॉक्टर ने कहा कि डरो मत इनिशियल स्टेज है ऑपरेशन करवा लो आगे कभी दिक्कत नहीं होगी, मम्मी का ऑपरेशन 8 घंटे चला, मैं अंदर ही अंदर टूट चूका था और रो रहा था, प्रभु की कृपा से मम्मी का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और मम्मी को हॉस्पिटल में एक हफ्ते तक रहना था, पर जयेश भाई समस्या यही खत्म नहीं हुई,

मम्मी के ऑपरेशन के सिर्फ दो दिन ही हुए थे की मुझे कोरोना पॉजिटिव आ गया, लेकिन मुझे पता था कि मेरी बॉडी रिकवर कर लेगी क्योंकि मैं एक स्पोर्ट्समैन हूँ इसलिए, लेकिन मेरे पॉजिटिव आते ही पापा भी कोरोना पॉजिटिव आए,

जयेशभाई अब मैं बहुत डर गया था कि पहले मुझे मम्मी की सेहत की चिंता थी और अब पापा को कोविड हो गया, अब मेरा दिमाग ब्लॉक हो चूका था की अब क्या होगा,

पढ़े: बजरंगबली अपने भक्त को कभी अकेला नहीं छोड़ते

मुझे और मेरे पापा को कोविड पॉजिटिव होने के कारण हॉस्पिटल में मेरे जीजू मेरी मम्मी के पास रुके थे और जब डिस्चार्ज करके मम्मी को घर लाये तो थोड़ा सही लगने लगा पर मुसीबत यहाँ खत्म नहीं हुई थी,

क्योंकि मम्मी की बॉडी कैंसर के ऑपरेशन के बाद बहुत कमजोर हो गयी थी, मम्मी जब घर आई उसके 2 दिन बाद उन्हें भी कोविड हो गया, अब तो हम बहुत ज्यादा डर गए थे, मैं तो बस रोये ही जा रहा था, मुझे डर था की मम्मी को कुछ हो ना जाए क्योंकि मम्मी की बॉडी में कुछ भी इम्युनिटी पावर नहीं थी,

मैं बचपन में तो हनुमान चालीसा पढ़ता था पर बड़ा होने के बाद मैंने पाठ करना बंद कर दिया था, पर जब ये सब हुआ तो वापस हनुमान जी के सामने हाथ जोड़कर क्षमा याचना मांगकर मैंने बजरंगबली से प्रार्थना की “हे प्रभु सब ठीक कर दो, एक आप ही है जो हमें इस संकट से बाहर निकाल सकते है”, Hanumanji ki Sacchi Kahani

पापा मम्मी को कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और उसी दौरान मुझे पता नहीं कैसे आपकी वीडियो यूट्यूब पर दिखी, आपकी वीडियोस को मैंने ध्यान से सुना और समझा और मेरा बजरंगबली के प्रति विश्वास बढ़ने लगा,

मैंने हर रोज हनुमान चालीसा के साथ हनुमानाष्टक का पाठ करना शुरू कर दिया और प्रभु से मम्मी पापा की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने लगा, प्रभु की कृपा से धीरे-धीरे सब सही होता गया, मम्मी पापा की तबीयत में काफी सुधार आया और वे घर आ गए, मेरा भी कोविड ठीक हो गया,

मैंने सोचा था की मैं भी आपको एक दिन अपना अनुभव भेजूँगा और आज वो दिन आ ही गया, आज भी मैं हनुमान चालीसा के साथ-साथ हनुमानाष्टक का पाठ हर रोज करता हूँ, पता नहीं प्रभु की शरण में जाने के बाद एक अलग ही उर्जा मेरे अंदर आ गयी है एक अलग सी फीलिंग आती है, प्रभु पर विश्वास बढ़ता ही जा रहा है,

आखिर में मैं ये ही कहूँगा कि जयेश भाई आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है हनुमान जी आपका हमेशा ख्याल रखे और इस दुनिया का भी, जब हनुमान जी को कोई दिल से याद करता है तब हनुमान जी उनकी समस्या ऐसे दूर करते है जैसे कुछ हुआ ही ना हो, ये सब लिखते हुए मुझे पहले वाले दिन याद आ गए पर मुझे पता ही नहीं चला कि हनुमान जी ने सब कब ठीक कर दिया, Bajrangbali ki Adbhut Kahani in Hindi

मुझे पूरा विश्वास है की हनुमान जी इस कोरोना महामारी को भी ठीक कर देंगे और सभी भक्तों से एक ही रिक्वेस्ट है की दिन में थोड़ा समय प्रभु भक्ति के लिए ज़रूर निकालिए और कम से कम एक बार दिन में हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे, प्रभु कभी भी आप पर कोई आंच नहीं आने देंगे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Bajrangbali ki Adbhut Kahani in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here