बस करो प्रभु मत लो इतनी परीक्षा – हनुमान जी के चमत्कार से जुड़ी सच्ची घटना

0
Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi

Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi

बस करो प्रभु मत लो इतनी परीक्षा – हनुमान जी के चमत्कार से जुड़ी सच्ची घटना

मेरा नाम निधि मोरे है और मैं गुजरात के बरोडा की रहनेवाली हूँ, मैं बजरंगबली को अपना बड़ा भाई मानती हूँ और मैंने एक नहीं दो बार बजरंगबली की कृपा को महसूस किया है, आज इस अनुभव में मैं उन दोनों घटनाओं के बारे में बात करुँगी, Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi

ये बात कुछ समय पहले की ही है, जीवन में कुछ आर्थिक समस्या आने की वजह से हमें मम्मी पापा ने दिए हुए गहने गिरवी रख कर गोल्ड लोन लेना पड़ा, लोन तो हमने urgency के चलते ले लिया पर लोन के इंटरेस्ट के टर्म्स के बारे में टेंशन की वजह से हमने ध्यान नहीं दिया,

इसी वजह से इंटरेस्ट बढ़ते-बढ़ते इतना हो गया कि बैंक से मैसेज आने लगे की “अगर आप इंटरेस्ट नहीं भरेंगे तो हम आपके गिरवी रखे हुए गहने बेच देंगे” ये जानकर मैं बहुत डर गयी थी, क्योंकि मेरे मम्मी पापा ने दी हुई निशानी है वो, उसे मैं खोना नहीं चाहती थी,

फिर किसी भी तरह हमने उस महीने के पैसे भर दिये पर दूसरे महीने का तो टेंशन था ही, मुझे तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करे, दिमाग ब्लॉक हो चुका था हमारा,

और फिर उसी दिन आपके एक वीडियो में मैंने सुना कि उस भक्त ने 7 दिन का श्री हनुमान चालीसा का संकल्प लिया और उनकी परेशानी दूर हुई, मैंने सोचा की मैं भी ये कर सकती हूँ,

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

तब आने वाले शनिवार को मैंने 7 दिन का 7 बार हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प लिया और बजरंगबली से प्रार्थना की, “हे संकटमोचन महाबली हनुमानजी, आपके लिए कोई काम असंभव नहीं है, आपको तो पता है की हमारे जीवन में क्या चल रहा है, मुझे कर्ज़ा चुकाने के लिए पैसो की बहुत जरुरत है, आपसे विनती है की मुझे कोई भी छोटी मोटी जॉब दिला दीजिये, जिसके चलते ये लोन के पैसे हम भर सके और मुझे मेरे गहने गवाने ना पड़े,”

हर रोज मैंने सच्चे दिल से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया, उसी दौरान मैं किसी काम से मेरे मम्मी के घर गयी थी तो मेरे भाई ने बोला की एक email id भेज रहा हूँ, वहा कोशिश कर जॉब vacancies बहुत है,

मैंने चेक किया तो बहुत बड़ी कंपनी थी और वहां पर मैंने पहले भी कई बार अप्लाई किया हुआ था, पर मेरा कभी इंटरव्यू नहीं हो पाया था वहा, मैंने सोचा कि इतनी बार नहीं हुआ तो अब कैसे होगा, फिर भी मन में कुछ ख्याल आया और मैंने वहा मेरा रिज्यूमे मेल कर दिया, Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi

अभी तो 3 दिन ही हुए थे मेरे पाठ शुरू करने को और मंगलवार के दिन मुझे उसी कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आया, ये जानकर तो मुझे पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्होंने मुझे पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया है,

और जब मेरा पर्सनल इंटरव्यू होने वाला था वो मेरे संकल्प का आखरी दिन था, उस दिन मैं जल्दी उठकर पाठ करके रेडी हो गयी, मुझे पता था की वो कंपनी बहुत बड़ी है, पर बजरंगबली की कृपा से मैं थोड़ी कॉंफिडेंट हो गयी थी,

मैं टाइम पे पहुँच गयी थी इंटरव्यू देने, अंदर जाते ही थोड़ा डर लग रहा था पर मैंने बजरंगबली का नाम लेना बंद नहीं किया, मैं अंदर जाके बैठी तो मुझसे पहले बहुत से कैंडिडेट्स बैठे हुए थे जो उनका टर्न आने का वेट कर रहे थे,

लेकिन पता नहीं अंदर जाते ही 5 मिनट में मेरा टर्न आ गया, मुझे इंटरव्यू वाले रूम में बुलाया गया, बहुत डर लग रहा था मुझे, मैंने एक लम्बी सांस ली और बजरंगबलि से कहा, “हे प्रभु अब सब आपके हाथ में है संभल लीजियेगा,” इंटरव्यू शुरू होते ही पता नहीं मुझमे इतना कॉन्फिडेंस आ गया था कि मैं एक के बाद एक सवाल का जवाब बिना डरे दे रही थी,

फर्स्ट राउंड हुआ, सेकंड राउंड हुआ, थर्ड राउंड हुआ और मुझे बोला गया कि आप सेलेक्ट हो गए हो, बहुत जल्द आपकी जोईनिंग होगी, ये सुनकर मैं चौंक गयी कि अरे ये क्या हो गया जिस कंपनी में इतनी बार अप्लाई करने के बाद कोई जवाब नहीं आता था, वहा मैं सिर्फ एक घंटे के इंटरव्यू देने में सेलेक्ट हो गयी,

ये सिर्फ और सिर्फ मेरे बजरंगबली की कृपा से ही हुआ है, उनके आशीर्वाद की वजह से ही हो पाया है, मैं बहुत खुश थी उस दिन, फिर मैं घर आ गयी, शाम को हनुमान जी के मंदिर गयी, फिर सबके लिए प्रसाद ले आयी, फिर प्रभु को धन्यवाद कहते-कहते मेरी आँखें भर आयी, Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi

पढ़े: मुझे गर्व है की मैं हनुमान जी का भक्त हूँ – हनुमान जी के चमत्कार से जुड़ी सच्ची घटना

सिर्फ 7 दिन में इतना बड़ा चमत्कार हुआ था, उस दिन से मैंने हर रोज 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया और हर रोज प्रभु को धन्यवाद करती हूँ की उन्होंने ही इस असंभव कार्य को संभव किया,

12/07/2021 को मेरी जोईनिंग हुई और जैसे कि मुझे वर्क फ्रॉम होम चाहिए था वो भी मिल गया, कहते है ना की भगवान् पे श्रद्धा और विश्वास अटूट होना चाहिए, बाकी सब प्रभु सम्भाल लेते है,

ये थी पहली घटना और दूसरी घटना इन 7 दिन के अगले दिन ही हुई, हमारी प्रोविशन स्टोर है और अभी जैसे आप सभी को पता है की हर जगह नाईट कर्फ्यू होता है, हमारे यहाँ रात के 9 बजे तक होता है,

मेरे हस्बैंड शॉप पे बैठे थे और उनके मन में ये था की नाईट कर्फ्यू अब 10 बजे तक हो गया है और उसी दिन पुलिस वालो ने शॉप को बंद करवाया क्योंकि शॉप 9 बजे के बाद खुली थी और मेरे हस्बैंड को और उनके साथ हमारे जीजाजी भी जो शॉप पे रहते है उन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस स्टेशन ले गए,

घर आने का टाइम हो गया फिर भी वो घर नहीं आये तो मैं टेंशन में आ गयी, मैंने उनको कितनी बार कॉल किया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया तो मैं बहुत ही ज्यादा टेंशन में आ गयी थी की क्या हुआ होगा,

तो अचानक मेरे हस्बैंड घर आये जीजाजी पुलिस स्टेशन में ही थे, क्योंकि शॉप के पेपर्स घर पर थे, मैंने उन्हें पुछा की क्या हुआ, तो उन्होंने सारी बात मुझे बतायी और फिर मेरे हस्बैंड शॉप के पेपर्स लेकर पुलिस स्टेशन गए,

रात के 11:30 होने को थे और वो अभी तक आए नहीं थे, मैंने उनको कॉल करके पुछा की क्या हुआ तो वो बोले कि उन्हें सिर्फ बैठा कर रखा है और शायद आज पूरी रात नहीं छोड़ेंगे,

ये सुनकर मैं बहुत टेंशन में आ गयी थी और हर रोज हम हनुमान चालीसा का पाठ करते है वो मैंने शुरू किया और प्रभु से कहा की, “अब बस हो गया प्रभु हमारी परीक्षा मत लो, उन्होंने कोई गलती नहीं की आप प्लीज उन्हें छुड़वा दो, उन्होंने सुबह से कुछ नहीं खाया और बहुत थक गए है तो उनको प्लीज अब घर पंहुचा दो,” ऐसा कह के मैंने दूसरी बार हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया, Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi

जैसे ही दूसरी बार पाठ खत्म हुआ, मैंने तुरंत उन्हें कॉल किया कि क्या हुआ, घर जाने के लिए बात की या नहीं, तो जो मैंने सुना उसपर मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, “वो बोले ही बस अभी 5 मिनट पहले ही हमसे कुछ ज्यादा पैसे लिए बिना और कुछ कहे बिना हमें छोड़ दिया गया और अब हम शॉप पे गाडी लेने जा रहे है और तुरंत घर आयेंगे,”

ये सुनकर मैं सोच में पड़ गयी की, यही बात मैंने मेरे बजरंगबलि से कुछ देर पहले ही कही थी, कितने दयालु है मेरे बजरंगबलि, बस इसी तरह हम सब पे उनका प्यार और आशीर्वाद बरसता रहे, प्रभु के लिए सब कुछ संभव है,

मेरा जन्मदिन आ रहा है जो 17/08 मंगलवार को है, मेरी एक ही इच्छा है कि उस दिन मैं श्री कष्टभंजन हनुमान जी सारंगपुर जाके उनके दर्शन करू, यही मेरा आज तक का सबसे कीमती गिफ्ट होगा, अंत में इतना ही कहूँगी की “संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा.”


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanuman Chalisa Sankalp Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here