Lord Bajrangbali Miracle in Hindi
इस भक्त को कैसे मिला हनुमान जी का आशीर्वाद – बजरंगबली के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम सागर है और मैं अमेरिका के टेक्सस का रहने वाला हूँ, आज मैं आपको हनुमान चालीसा की शक्ति से जुड़ा मेरे साथ घटित हुआ अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, Lord Bajrangbali Miracle in Hindi
ये बात 2020 की है, पहले तो मैंने कभी भी एक बार भी हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया था, लेकिन एक दिन मैं ऐसे ही यूट्यूब पे वीडियोस देख रहा था और उसी दौरान मैंने हनुमान चालीसा की वीडियो को देखा और ध्यान से सुना,
पता नहीं जीवन में पहली बार हनुमान चालीसा को ध्यान से सुनने के बाद मेरी आँखों से आंसू आने लगे, उस पल मुझे एक अलग ही अनुभूति हुई, बस वो ही एक पल था जिसमे मेरी अंतरात्मा से आवाज़ आई कि मुझे हर रोज हनुमान चालीसा को सुनना चाहिए और पाठ भी करना चाहिए,
उस दिन के बाद जब भी मैं ड्राइव करके ऑफिस जाता और ऑफिस से जब घर वापस आता या फिर ड्राइव करके कही भी जाता तो कार में हनुमान चालीसा को जरूर सुनता था, हनुमान चालीसा को सुनना और पाठ करना मेरी आदत बन चुकी थी और इसी वजह से हनुमान जी पर मेरा विश्वास दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा था,
और उसी दौरान मुझे यूट्यूब पर आपका चैनल दिखा और मैंने आपकी हर वीडियो देख ली, मुझे आपकी वीडियोस बहुत अच्छी लगी, इसलिए मैं हर मंगलवार और शनिवार को आपकी वीडियोस का वेट करता हूँ,
मेरी वाइफ भी बजरंगबली को बहुत मानती है और वो भी दिन में कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करती है और मुझे भी हनुमान जी की भक्ति करने के लिए प्रोत्साहित करती है, Lord Bajrangbali Miracle in Hindi
2021 में जब कोरोना वायरस की गति थोड़ी धीमी हुई, मेरा काम बेहतर होने लगा, मैं एक कंपनी में पिछले 2 साल से जॉब कर रहा हूँ और कंपनी ने मुझे प्रमोशन देने का वादा भी किया था,
लेकिन मुझे प्रमोशन नहीं दिया जा रहा था, किसी न किसी अड़चन के चलते मेरा प्रमोशन रुकवा दिया जाता, फिर मुझे पता चला कि ऑफिस में किसी और को प्रमोशन के लिए तैयार किया जा रहा था, ये जानकर मुझे बहुत दुःख हुआ, क्योंकि ये मेरे उभरते करियर में बहुत बड़ी रुकावट थी,
लेकिन मैंने हार नहीं मानी, मैं हनुमान चालीसा का पाठ करता रहा और मैंने अपने आप से कहा की कोई बात नहीं भगवान ने मेरे नसीब में इससे भी ज्यादा अच्छा लिखा होगा,
मैंने दूसरी कम्पनीज में जॉब अप्लाई करना शुरू कर दिया, कुछ जगह मैंने इंटरव्यूज भी दिए पर कही भी मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ, Lord Bajrangbali Miracle in Hindi
मैं मायूस था और जब मैं घर जा रहा था तो मुझे एक बात याद आयी जो मैं पहले नहीं करता था, हनुमान जी की भक्ति से पहले मुझे राम नाम की धुन या प्रभु श्री राम का कोई पाठ करना चाहिए, जो बजरंगबली को बहुत ही प्रिय है,
पढ़े: खुशनसीब होते है वो भक्त जिन्हे ऐसा अनुभव होता है – हनुमान जी का अद्भुत चमत्कार
घर जाते वक़्त रास्ते में ही मैं प्रभु श्री राम का नाम लिए जा रहा था और पता नहीं जयेशभाई प्रभु श्री राम का नाम लेते वक़्त भी मेरी आँखों से आँसू बह रहे थे और राम-नाम लेने के बाद मैंने हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa बोलना शुरू किया, पाठ करते वक़्त मैं अपना रोना बंद ही नहीं कर पा रहा था,
मैंने बजरंगबली से एक ही चीज़ कही की, “हे प्रभु, आपको तो सब पता है और मैंने पहली बार आपसे कुछ माँगा है, मैं जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूँ, सफलता पाना चाहता हूँ, मुझे आपके आशीर्वाद की बहुत जरुरत है”,
आप विश्वास नहीं करोगे उस दिन के बाद मैंने 3 अलग-अलग जगह पर इंटरव्यू दिए थे, वो भी 3 बहुत ही अच्छी पोसिशन्स के लिए, तीनो इंटरव्यू बहुत ही अच्छे गए और तीनों कम्पनीज में मेरा सिलेक्शन भी हो गया और कमाल की बात ये थी की तीनो इंटरव्यू के सिलेक्शन कॉल मुझे एक के बाद एक मंगलवार के दिन ही आये,
जिसमे तीसरी कंपनी का ऑफर मुझे बहुत ही अच्छा लगा जो मैंने एक्सेप्ट भी कर लिया और जल्द ही मेरी उस कंपनी में जोइनिंग होने वाली है, मुझे मालूम था की ये सिर्फ और सिर्फ मेरे बजरंगबली की कृपा से ही हुआ है, उन्होंने मेरी प्रार्थना सुन ली और इसी वजह से मेरा प्रभु के प्रति विश्वास और दृढ़ हो गया,
मैंने अपना ये अनुभव इसलिए शेयर किया क्योंकि मैं लोगो को बताना चाहता हूँ की अगर आप जीवन में कठिन समय से गुजर रहे है तो हमारे बजरंगबली की शरण में जाए, वे बहुत ही दयालु है, बस सच्चे दिल से उन्हें याद करे अपनी पीड़ा उनसे कहे वे आपकी सहायता करने जरूर आयेंगे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Lord Bajrangbali Miracle in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.