बजरंगबली पर आपका विश्वास 100 गुना बढ़ जायेगा – SALASAR BALAJI CHAMATKAR

0
Salasar Balaji ka Chamatkar in Hindi

Salasar Balaji ka Chamatkar in Hindi

बजरंगबली पर आपका विश्वास 100 गुना बढ़ जायेगा – सालासर हनुमान जी का चमत्कार – SALASAR BALAJI CHAMATKAR

मेरा नाम सुमन चौधरी है, वैसे तो मैं राजस्थान के चुरु डिस्ट्रिक्ट से हूँ, पर पापा के बिज़नस और मेरी पढ़ाई के लिए हम विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में रहते है, Salasar Balaji ka Chamatkar in Hindi

कुछ दिनों पहले की ही बात है, मेरा छोटा भाई अचानक बीमार पड़ गया था, जिसके चलते हम सब बहुत टेंशन में आ गए थे, उसका बुखार और सिरदर्द कम ही नहीं हो रहा था, कोई दवा असर नहीं कर रही थी,

हमने डॉक्टर को भी दिखाया डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट करवाया और कहा की सब नार्मल है, जो दवाई डॉक्टर ने दी थी उससे बुखार और सर दर्द कम ही नहीं हो रहा था,

फिर हम भाई को वापिस डॉक्टर के पास ले गए, डॉक्टर ने कहा कि डेंगू के केस बहुत बढ़ रहे है तो आप एक बार डेंगू का टेस्ट करवा लो, हमने डॉक्टर के कहने पर भाई का डेंगू टेस्ट करवाया,

जब रिपोर्ट आया तो हमारी चिंता और बढ़ गयी, भाई को डेंगू का 1st स्टेज पॉजिटिव आया और ब्लड प्लेटलेट्स 1,91,000 आये, जबकि प्लेटलेट्स  1,50,000 से 4,50,000 होने चाहिए,

घर में सब बहुत टेंशन में थे, 4-5 दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला था और मेरे भाई का बुरा हाल था, वो पूरा दिन सोया रहता था, चुप-चाप रहता किसी से बात नहीं करता था, उसे देख मुझे बहुत रोना आता था,

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

मैं हनुमान जी से मेरे भाई की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती थी, तब मैंने भाई के लिए 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और सालासर वाले हनुमान जी से कहा की बाबा सब आपके ही हाथों में है, हम सब आपके भरोसे है, आपसे विनती है कि रक्षाबंधन से पहले मेरे भाई को ठीक कर दो,

मेरे भाई को दवाइयां दी जा रही थी और जूस वगेरे पिलाया रहा था ताकि वो हाइड्रेटेड रहे, फिर वापिस दूसरे दिन टेस्ट करवाया तो ब्लड प्लेटलेट्स 1,51,000 पर आ गए, फिर हमारी चिंता और बढ़ गयी की ये और कम ना हो जाए,

मैंने तब भी सालासर वाले हनुमान जी पर अटूट विश्वास रखा और प्रभु से कहा की बाबा सब ठीक कर दो और मेरे भाई को बुखार और सर दर्द बहुत है पहले वो ठीक कर दो, क्योंकि प्लैटलेट्स बनने में थोड़ा समय जाता है,

मेरे मम्मी पापा की रातों की नींद उड़ गयी थी, वे दोनों दिन हो या रात भाई के पास ही बैठे रहते थे, 2 दिन बाद फिर से टेस्ट करवाया गया तो भाई के प्लेटलेट्स 65,000 हो गए, पापा ने कॉल किया और कहा की भाई को और फ्रूट्स खिलाओ और जूस पिलाओ, क्योंकि प्लेटलेट्स बहुत कम हो गए है,

पढ़े: हनुमान जी, माँ काली और महादेव ने मिलके इस भक्त को भटकने से बचाया

भाई के कम प्लेटलेट्स के बारे में सुनकर मैं और मम्मी और टेंशन में आ गए, मैंने मंदिर जाकर प्रभु के सामने सालासर हनुमान जी का नाम लेकर फिर से गुहार लगाईं, की बाबा आपके होते हुए ये हो क्या रहा है?

मेरे परिवार पर आपने बचपन से ही कभी कोई आंच तक नहीं आने दी फिर अब ये सब क्यों? इतने सालो से विशाखापट्टनम में रहते हैं और जब भी राजस्थान आते है, आपके दरबार आये बिना कभी हम वापिस विशाखापट्टनम नहीं जाते, फिर ऐसा क्यों बाबा? Salasar Balaji ka Chamatkar in Hindi

आप हमारे सब कुछ हो, हमारे घर के मंदिर में एक दिया अलग से आपके नाम से जलता है, हर रोज सुबह उठकर मैं कभी आपका पाठ करना नहीं भूली, फिर अब क्या गलती हो गयी हमसे? कुछ तो बताओ? सपने में ही आकार सही, मैं आपसे विनती करती हूँ की मेरे भाई को ठीक कर दो कल रक्षा बंधन है, ये कहकर मेरी आँखों से आंसू निकलने लगे थे,

फिर मैंने पापा से कहा हम भाई का टेस्ट किसी दूसरे लैब में करवाते है, क्या पता ये रिपोर्ट गलत हो, क्योंकि मेरा दिल नहीं मान रहा था, मैंने मेरे बजरंगबली से सही रिपोर्ट के लिए प्रार्थना की, जितने प्लेटलेट्स है उतने ही बताओ, कही कोई गलत रिपोर्ट ना बनाकर दे,

फिर 3 घंटे बाद पापा वापिस भाई का टेस्ट करवाने गए और शाम को रिपोर्ट्स आयी की प्लेटलेट्स 83,000 है, ये जानकार दिल में थोड़ी उम्मीद जागी कि मेरे बजरंगबली सब सुन रहे है, घर पे हम सब सिर्फ सालासर बालाजी से प्रार्थना कर रहे थे, Salasar Balaji ka Chamatkar in Hindi

दूसरे दिन मेरी मम्मी की एक फ्रेंड ने कॉल किया और उन्होंने भी सालासर बालाजी से प्रार्थना करने को कहा और मम्मी की उम्मीद बधाई, फिर हम 3 दिन बाद वापिस टेस्ट करवाने को गए और शाम को रिपोर्ट्स में आया कि प्लेटलेट्स  4,60,000 हो गए है, ये जानकार सबकी आँखों से ख़ुशी के आंसू निकलने लगे,

हम सब ने सालासर बालाजी को दिल से धन्यवाद कहा और मैंने तो मन्नत भी मांगी थी की जब मेरा भाई ठीक हो जाएगा तो मैं 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करुँगी, मुझे मेरे बजरंगबली पर पहले से अटूट विश्वास था और अब ये विश्वास 100 गुना और बढ़ गया है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Salasar Balaji ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here