आखिर ऊपर से किसका आर्डर आया था

0
Bajrangbali ki Kripa in Hindi

Bajrangbali ki Kripa in Hindi

आखिर ऊपर से किसका आर्डर आया था – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती, मैं दिल्ली की रहने वाली हूँ, वैसे तो मैं हनुमान जी को दिल से हमेशा से मानती आयी हूँ, मैं हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करती हूँ, प्रभु ने जीवन के उतार चढ़ाव में हमारा साथ दिया है, मैं उनका जितना भी शुक्रिया करू उतना कम है, Bajrangbali ki Kripa in Hindi

कुछ समय पहले ही मुझे एक दिन यूट्यूब पे आपका चैनल दिखा और मैंने आपकी चैनल में भक्तों के अनुभवों को सुनना शुरू कर दिया और आज मैं अपने साथ बीता एक हनुमान जी का चमत्कार आपको और सभी दर्शको को बताना चाहती हूँ,

पिछले महीने की ही बात है, मेरा ऑफिस का हाफ डे था और मैं ऑफिस से निकल के मेट्रो में बैठी ही थी की घर से मेरे भाई का कॉल आया की सुबह से लाइट नहीं है,

कुछ देर बाद दोबारा कॉल आया की हमारी लाइट काट दी गयी है, ऐसा कहकर कि हमारा इलेक्ट्रिसिटी का पेमेंट बाकी है, जब कि मैं हर महीने बिल भर रही थी, पर हमें बताया गया कि बिल की कुछ रकम बच गयी थी जिसकी वजह से वो लाइट काटकर चले गए,

उस दिन शनिवार था और दोपहर के 2 बजे मुझे पता लगा था की लाइट गयी नहीं काट दी गयी है, मैंने फिर तुरंत इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस में कॉल किया और उन्हें समझाने की कोशिश की कि मैं रेगुलर बिल भर रही हूँ, पर वो यही बोल रहे थे की बिल की कुछ रकम बचने की वजह से आपकी लाइट काट दी गयी है,

Hanumanji

मैंने बहुत देर तक उनसे बहस करने के बाद उनसे कहा की मैं अभी बिल भर रही हूँ आप बस लाइट चालू करवा दो क्योंकि अगला दिन रविवार था, Bajrangbali ki Kripa in Hindi

उन्होंने कहा कि आज शनिवार है तो इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस आज 1:30 बजे बंद हो चूका है और अभी तक हमारे सिस्टम में आपका लाइट डिसकनेक्शन अपडेट नहीं हुआ क्योंकि उसमे टाइम लगता है, अब आप बिल भर दो उसके बाद वेबसाइट पर जा के रिकनेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा और उसके 24 घंटे के अंदर ही लाइट आ जाएगी,

लेकिन प्रॉब्लम ये थी की जब तक उनके सिस्टम में लाइट डिसकनेक्शन अपडेट नहीं होगा, मैं रिकनेक्शन के लिए रिक्वेस्ट नहीं कर सकती थी, बस शनिवार को घर आते वक़्त मैं सिर्फ यही दोहरा रही थी की, “संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा”,

उस दोपहर से लेकर रात तक मैंने उनके कस्टमर केयर में बार-बार कॉल किया क्योंकि मैं बिल भर चुकी थी पर वो सिर्फ यही बोल रहे थे की डिसकनेक्शन अपडेट नहीं हुआ है और कल रविवार है तो हो सकता है शायद ही अपडेट हो, पर कन्फर्म नहीं कह सकते, जब अपडेट होगा तब आप रिकनेक्शन के लिए रिक्वेस्ट कर पाओगे फिर उसके 24 घंटे में लाइट आ जाएगी, मतलब सोमवार या हो सकता है मंगलवार,

यहाँ मैं आपको एक बात दूं की मेरी मम्मी BP और शुगर की पेशेंट है, उन्हें गर्मी बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती, पर उस शाम मुझे उन्हें परेशान देख के बहुत दुःख हो रहा था, मैं बस हनुमान जी से प्रार्थना कर रही थी की हमारी मदद करो क्योंकि सोमवार बहुत दूर है, Hanumanji ki Sacchi Kahani

शनिवार की रात 9-10 बजे मैंने इलेक्ट्रिसिटी कस्टमर केयर में लास्ट कॉल किया था और उन्होंने तब मुझे वो ही बात फिर से कही थी, उस लास्ट कॉल के बाद मुझे रोना आ गया क्योंकि मेरी मम्मी गर्मी के कारण बहुत परेशान हो रही थी, उस रात हम जैसे-तैसे गर्मी में सोये, मैं 3 बजे तक जागती रही फिर जाके नींद आयी,

पढ़े: बजरंगबली ना होते तो सारे सपने टूट जाते – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना

सुबह 10 बजे के आस-पास मेरी आँख खुलते ही मम्मी ने कहा कि नीचे लाइट कनेक्ट करने वाले आये है, मैं भाग कर नीचे गयी और वो बोले की हमें ऑफिस से आर्डर आया लाइट कनेक्ट करने का तो हम आ गए और उसी वक़्त रविवार की सुबह हमारा लाइट कनेक्शन आ गया,

कस्टमर केयर ऑफिस के हिसाब से सोमवार या मंगलवार तक लाइट आने का कोई चांस नहीं था और मैंने रिकनेक्शन के अप्लाई भी नहीं किया था, तो फिर लाइट कैसे आ गयी, रविवार को डिस्ट्रिक्ट ऑफिसस बंद थे, उनके सिस्टम्स कोई ऑपरेट भी नहीं कर रहा था, ना डिसकनेक्शन अपडेट हुआ था उनके सिस्टम में ना ही मैंने रिकनेक्शन अप्लाई किया, तो फिर वो रिकनेक्शन कैसे करने आये, उन्हें कहाँ से कॉल आया रिकनेक्शन करने का,

अब आप ही बताये जयेश भाई ये मेरे बजरंगबलि का चमत्कार नहीं तो क्या था, मैं दिल से उनकी आभारी हूँ, ये सच है संकट के वक़्त सच्चे दिल से उन्हें बुलाओ तो वे जरूर आते है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Bajrangbali ki Kripa in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here