21 din Sankalp Chamatkar in Hindi
इस भक्त ने लिया 21 दिन का संकल्प फिर देखो क्या हुआ – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ और मैं ओडिशा की रहनेवाली हूँ, बचपन से ही मैं हनुमान चालीसा का पाठ करती आ रही हूँ, बस इतना पता था कि डर लगे तो हनुमान चालीसा पढ़ा करो, 21 din Sankalp Chamatkar in Hindi
मैंने बचपन से ही देखा है की मेरे घर पर किसी ऊपरी हवा का साया है, मैं जब 12 साल की थी तब मेरे छोटे भाई जो कि 10 साल का था उसकी मृत्यु हो गयी, सबने कहा कि ये उस ऊपरी हवा के कारण ही हुआ है, मेरे भाई के बड़े-बड़े मेडिकल टेस्ट करवाए थे जो सब नार्मल आते थे, पर वो ठीक नहीं हो पाया, केवल 7 दिन के अंदर ही वो नहीं रहा,
उस दिन जीवन में पहली बार भगवान से मेरा विश्वास टूटा, फिर बहुत सालों बाद उनपे फिर से विश्वास हुआ, हमारे घर में हमेशा कोई न कोई प्रॉब्लम होती रहती थी, पर 2020 मैं मेरे पापा का अचानक देहांत हो गया, उन्हें भी कुछ नहीं हुआ था 5 मिनट के अंदर सर दर्द और वो नहीं रहे,
फिर एक बार उस ऊपरी हवा के कारण सब कुछ बिखर गया, मैं उस दौरान बहुत लोगो के पास गयी जो इन सब चीज़ों का नॉलेज रखते है, उन्होंने कहा कि ये आपके किसी रिलेटिव ने करवाया है, पर वो कौन थे वो मुझे आज तक पता नहीं चला, Hanumanji Chamatkar in Hindi
मेरे पापा जानवरों से बहुत प्यार करते थे, हमारे घर में बहुत सारे पालतू जानवर भी थे, लेकिन उस ऊपरी हवा के कारण सब जानवरों की एक के बाद एक मृत्यु होती गयी वो भी बिना किसी कारण के, ये सब देखकर हमें बहुत दुःख होता था,
फिर 2020 में ही दिसंबर महीने में मैंने पहली बार आपका चैनल देखा, आपकी वीडियोस देखने के बाद प्रभु पर मेरा विश्वास बढ़ने लगा, मुझे कोई रास्ता नहीं मिल रहा था, मैंने सब कुछ प्रभु पर छोड़ दिया था, आपके वीडियोस से मुझे हनुमान चालीसा के 21 दिनों के संकल्प का महत्व पता चला और मैंने तुरंत 21 दिन का संकल्प ले लिया,
हमारे पास एक गाय भी थी जो 3 महीने से कहीं चली गयी थी, किसी ने उसे पकड़ लिया था, मेरे संकल्प के सिर्फ 7 दिन ही हुए थे की वो खुद-ब-खुद घर वापिस आ गयी, जो हमें बहुत खोजने पर भी नहीं मिली थी,
मेरी शादी मेरे पापा के गुजरने से पहले फिक्स हो गयी थी, पर उनके जाने के बाद हमारा ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस मानो वहीँ रुक गया हो और कोविड की वजह से भी हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा,
सब सोच रहे थे की कि पापा के बरसी के बाद मेरी शादी कैसे होगी, मैंने प्रभु से प्रार्थना की,” हे प्रभु मेरा एक और छोटा भाई है, किसी को कोई तकलीफ ना हो और शादी हो जाए,”
दूसरे दिन ही मुझे लोन के लिए बैंक से कॉल आया और बिना किसी झंझट के मेरा लोन अप्प्रूव हो गया और मेरी शादी अच्छे से हो गयी, उसके बाद मेरे जाते ही मायके में पैसो की तंगी हो गयी,
पढ़े: प्रभु ने मुझे अपने पास बुलाया – सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी
मैंने मायके आकर फिर से 7 दिन का संकल्प लिया, जो गाड़ियां खड़ी थी वो सब चलने लगी, हमारी इनकम फिर से शुरू हो गयी, ये सब सिर्फ और सिर्फ हमारे हनुमान जी की कृपा से ही हुआ था, फिर सितम्बर महीने में मैं बालाजी महाराज के दर्शन के लिए गयी और उन्हें धन्यवाद किया, 21 din Sankalp Chamatkar in Hindi
बस उनसे इतनी ही प्रार्थना की है की मैं आज तक जान नहीं पायी की कौन रिलेटिव हमारे पीछे है और हमारा बुरा चाहता है, बस वो पता चल जाए,” मुझे मेरे बालाजी महाराज पर पूरा विश्वास है कि एक दिन हमें उनका चेहरा जरूर दिखाएंगे,
आज प्रभु हमारी उन बुरी शक्तियों से रक्षा कर रहे है, जिस दिन मुझे ये पता लग जायेगा तब आपको वो चमत्कार जरूर शेयर करुँगी, प्रभु की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
21 din Sankalp Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.