बड़ा अनर्थ होने से बचाया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

1
Bajrangbali Chamatkar ki Kahani in Hindi

Bajrangbali Chamatkar ki Kahani in Hindi

बड़ा अनर्थ होने से बचाया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं मुंबई की रहनेवाली हूँ, आज मैं आपसे अपना हनुमान जी के चमत्कार से जुड़ा एक बहुत ही अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, जिसमे हमने बहुत ही कठिनाई का सामना किया था, Bajrangbali Chamatkar ki Kahani in Hindi

ये बात अप्रैल 2021 की है जो आपको पता है कोविड की दूसरी लहर कितनी खतरनाक थी, मेरे हस्बैंड को भी कोरोना हो गया था, उनके सर में बहुत जोरों का दर्द रहता, इतना दर्द कि हमसे देखा ही नहीं जाता, हमें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करे,

हम बहुत सारे न्यूरोलॉजिस्ट्स से मिले और उनके दिए हुए मेडिसिन्स से उनको और ज्यादा साइड इफेक्ट्स होने लगे पर सर का दर्द वैसे का वैसा ही रहता, हम उनसे कहते कि आप भगवान का नाम लो तब वो बहुत गुस्सा हो जाते, क्योंकि उनसे वो दर्द बर्दाश्त ही नहीं होता था,

कुछ दिनों बाद एक दिन अचानक से वो सुबह उठे और बोलने लगे कि मुझे राइट आंख से कुछ भी नहीं दिख रहा एकदम ब्लेंक हो गया है, हम बहुत डर गए कि क्या करे, हमे लगा की कही ब्लैक फंगस तो नहीं हुआ,

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

उसी दिन हम सबसे बड़े आँखों के डॉक्टर के पास गए उन्होंने सारे टेस्ट किये और बोले कि इनकी आंख से ब्रेन को जो नस जाती है उसमें सूजन आ गयी है और उन्होंने कहा की आप आज के आज अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट्स से मिले और मेडिकेशन चालू करे नहीं तो इनका विज़न बचना मुश्किल है,

ये सुनकर तो हमारे ऊपर तो जैसे संकटों का पहाड़ टूट पड़ा, हमने उसी दिन रात को कैसे भी करके इनकी MRI रिपोर्ट निकलवायी और दूसरे दिन उन्हें एडमिट किया गया और डॉक्टर ने कन्फर्म किया की इन्हे ब्लैक फंगस नहीं हुआ है, हम सब इतने स्ट्रेस में थे कि पता नहीं आगे क्या होगा, Bajrangbali Chamatkar ki Kahani in Hindi

उस समय पता नहीं मेरे हस्बैंड को क्या हुआ उन्होंने कहा कि जब डिस्चार्ज हो जायेगा तो निचे हनुमान जी का मंदिर है जो 200 साल पुराना है वहाँ प्रभु के दर्शन करने जाएंगे, मैं इतने साल में एक बार भी वो मंदिर में नहीं गया हूँ,

पढ़े: भविष्य बर्बाद हो जाता – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

ये सुनकर मैं इतना खुश हो गयी कि चलो उन्होंने भगवान का नाम तो लिया, इससे पहले मैंने कभी भी हनुमान जी की भक्ति नहीं की थी, पर जबसे मेरे हस्बैंड ने बोला कि हनुमान जी के मंदिर जायेंगे, तो मैंने मोबाइल पे हनुमान दादा के वीडियोस ढूंढना शुरू कर दिया और आपका चैनल मिला और मुझे उनकी महिमा के बारे में पता चला,

बस उसके बाद से ही मैंने हर रोज हनुमान चालीसा और हनुमान अष्टक पढ़ना शुरू कर दिया और प्रभु से मेरे हस्बैंड की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे प्रभू ने मेरी प्रार्थना सुन ली,

मेरे हस्बैंड को 5 दिन में डिस्चार्ज मिल गया और उनकी आँखें अब सही सलामत है और अब हम दोनों का हनुमान जी में बहुत विश्वास हो गया है और हर मंगलवार और शनिवार को उनके दर्शन करने मंदिर जाते है,

फिर मुझे इच्छा हुई की मैं सारंगपुर जाकर श्री कष्टभंजन हनुमान जी के दर्शन करू, तो कुछ दिनों बाद मेरे भाई ने मुझसे कहा की अगर उसे जॉब लग जाए तो वो मुझे लेकर जायेंगे उनके दरबार में, क्या बताऊं मैं आपको सिर्फ एक महीने में मुझे उनके दर्शन करने का सौभाग्य मिला, Bajrangbali Chamatkar ki Kahani in Hindi

आज प्रभु की कृपा से मेरे हस्बैंड एकदम ठीक है और उन्होंने मेरे भाई, बहन और मेरी और मेरे हस्बैंड की अच्छी जॉब भी लगवाई है, मेरे भाई बहन भी उनकी बहुत भक्ति करते है,

जयेश भाई आपको भी दिल से धन्यवाद बोलना चाहूंगी क्योंकि आपकी वजह से मुझे हनुमान जी की भक्ति की शक्ति के बारे में पता चला, सबसे ये ही कहूँगी कि हमारे बजरंगबली तो सच्चे दिल से की हुई थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते है और आपकी हर परेशानी भले ही कितनी ही बड़ी हो दूर कर देते है.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Bajrangbali Chamatkar ki Kahani in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here