इसलिए मेरे जीवन में बुरा समय आया – हनुमान जी का चमत्कार

1
Lord Bajrangbali Miracle Story in Hindi

Lord Bajrangbali Miracle Story in Hindi

इसलिए मेरे जीवन में बुरा समय आया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मैं अपनी पहचान गुप्त रखना चाहता हूं। बचपन से ही पूजा पाठ में मैं रुचि रखता था। लेकिन प्रभु पर मेरा विश्वास तब अटूट हुआ जब जीवन में अपार संकट आया। वो कहते हैं ना की इंसान मुसीबत में ही भगवान के पास जाता हैं। Lord Bajrangbali Miracle Story in Hindi 

साल 2020 मेरे जीवन का सबसे खराब साल रहा। लेकिन इसी साल ने मेरे जीवन में सबसे बड़े बदलावों को लाने में मेरी सहायता की। जहां पूरी दुनिया भयंकर महामारी से जूझ रही थी वही मेरे जीवन में अलग ही मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था।

मैं बचपन से ही एक अच्छा विद्यार्थी रहा हूं। लेकिन साल 2020 में मैं एक competitive एग्जाम में सफल नहीं हो पाया और इस वजह से डिप्रेशन में चला गया जिसके कारण 12th बोर्ड में भी एक विषय में फेल हो गया। इसके बाद तो मानो मेरी पूरी जिदंगी ही बदल गई।

घर परिवार में मेरी वजह से अशांति हो गई। मैं कई दिनों तक सो भी नहीं पाया था। बस रोता रहता और आगे क्या करूंगा इसी बात की चिंता में लगा रहता। मेरी मां, संतोषी माता की बहुत बड़ी भक्त है। उन्होंने मुझे मां संतोषी और हनुमान जी पर विश्वास रखने को कहा।

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

मैं इससे पहले पूजा तो करता था पर उतने विश्वास से नहीं। फिर मैंने रोज हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। मैं रोज हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, संकटमोचन हनुमानाष्टक, श्री राम स्तुति, और श्री राम जन्म स्तुति पढ़ता और यथासंभव रोज मंदिर जाता।और हर शुक्रवार संतोषी माता की कथा सुनता।

आप मानेंगे नहीं जयेश भाई मेरे जीवन में जो सकारत्मक बदलाव आया है उसकी कोई सीमा नही। मैंने कई बार 7 दिनों, 11 दिनों का प्रतिदिन 7 बार, 11 बार हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लिया और मेरे प्रभु ने मेरी सभी मनोरथ पूरी कर दी। Lord Bajrangbali Miracle Story in Hindi

धीरे-धीरे जीवन सुधरने लगा। इसी बीच मैंने 12th का फिर एग्जाम दिया और उसको पास किया। इसके बाद फिर से इस साल उसी competitive एग्जाम की तयारी में जुट गया। आपको बता दूं कि इस तयारी के बीच मेरे जीवन में बहुत बड़ी-बड़ी रुकावटें आईं।

कई जरूरी दस्तावेज मुझे बनवाने थे जो प्रभु के आशिर्वाद से बन गए । जब जो मांगा प्रभु की कृपा से वो मुझे मिला । मैंने परीक्षा दी और अपना competitive एग्जाम भी सही अंकों से पास किया। और प्रभु के आशिर्वाद से मुझे आज मेरा मनपसंद कॉलेज मिल गया। Hanumanji ka Chamatkar

इसके अलावा मेरे जीवन में कई बुराइयां भी थी जो आज में स्वीकारता हूं। पहले में मांस खाता था। अपशब्दों का प्रयोग करता था। किसी का सम्मान नही करता था लेकिन प्रभु श्री राम, हनुमान जी और मां संतोषी की कृपा से सब बुराई मुझमें से अपने आप चली गई।

पढ़े: इस भक्त ने की थी एक बड़ी गलती बाद में हुआ पछतावा

पहले मैं समझ नही पाया था की मेरे जीवन में इतना बुरा समय आया ही क्यों? लेकिन इसका उत्तर आज मिला, ताकि मुझे भक्ति का इतना सुंदर मार्ग मिल सके। भगवान ने मुझे अपना बना लिया। अब मैं प्रभु और मां की भक्ति में डूबा रहता हूं। रोज यथासंभव मंदिर जाता हूं। अब बस प्रभु सदा मेरे से अच्छे काम करवाते रहें। जीवन में सदा हम सबको धर्म पथ पर चलने के लिए प्रेरित करें। Hanumanji ka Sacchi Kahani

अंत में यही कहूंगा की एक अटूट विश्वास की जरूरत है हम सबको। जो भी भगवान की शरण में एक बार चला जाता है, उसके उद्धार की जिम्मेदारी स्वयं भगवान ले लेते हैं। जो भी प्रभु और मां को सच्चे हृदय से पुकारता है प्रभु पवन की गति से संकटों का नाश करने आ जाते है।

इसीलिए तो गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं: पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।। आप जो कोई भी इस वीडियो को देख रहें है, आपको इतना ही कहूंगा अटूट विश्वास रखें और सच्चे कर्म करते रहिए, फिर देखये प्रभु की महिमा।


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Lord Bajrangbali Miracle Story in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here