Hanuman ji Real Miracle in Hindi
मेरे प्रभु वही उपस्थित थे – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम ऋतुजा है और मैं नगर जिल्हे की रहनेवाली हूँ, सबसे पहले जयेश भाई आपको धन्यवाद कहना चाहती हूँ, क्योंकि आपके चैनल के माध्यम से हम हनुमान जी के अनुभवो को शेयर कर सकते है, Hanuman ji Real Miracle in Hindi
मैं बचपन से ही हनुमान जी की पूजा करती आ रही हूँ, मेरा मेरे प्रभु पर अटूट विश्वास है, मैं बचपन में कभी बीमार नहीं पड़ती थी, लेकिन कॉलेज में जाने के बाद मेरे पेट में दर्द होने की समस्या बहुत बढ़ गयी थी,
जब हमने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मुझे सोनोग्राफी करने को कहा और मेरे सोनोग्राफी के रिपोर्ट में 3cm का पाराओवेरियन सिस्ट शो हुआ, डॉक्टर ने जब रिपोर्ट देखा तो उनको लगा कि यह ठीक हो जायेगा,
लेकिन एक साल के बाद फिर से मेरे पेट में बहुत दर्द होने लगा, मुझे डॉक्टर ने फिर से सोनोग्राफी करने को कहा तब मेरे रिपोर्ट में 8cm का पाराओवेरियन सिस्ट और अब अपेंडिक्स भी शो हुआ, तो डॉक्टर ने हमें सर्जरी करने की सलाह दी,
डॉक्टर की ये बात सुनकर मुझे और मेरी बहन जो मेरे साथ थी उस वक़्त हमें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की अब क्या करे, उस टाइम मैंने खुद को और मेरी सिस्टर को समझाया कि हनुमान जी मेरे साथ है, चिंता मत कर मुझे कुछ नहीं होगा, Hanuman ji Real Miracle in Hindi
हमने सर्जरी करने का डिसाईड किया, सर्जरी करने के एक दिन पहले मैं हनुमान जी के मंदिर गयी और मुझे ऐसा लगा की मेरे प्रभु मेरे साथ है और जब मैं हॉस्पिटल जा रही थी तब रास्ते में हनुमान चालीसा सुन रही थी, पता नहीं उस वक़्त मैं प्रभु श्री राम और हनुमान जी से मन से इतनी जुड़ गयी कि मेरी आँखों से आंसू आने लगे थे,
जब मेरे सर्जरी के टाइम डॉक्टर मुझसे मिलने आये तो मैंने देखा कि डॉक्टर ने सिन्दूरी रंग के कपड़े पहने थे और अपने मस्तक पर सिन्दूर का तिलक लगाया था जो कि हनुमान जी को बहुत ही प्रिय है और उनको देख कर मुझे ऐसा लगा कि साक्षात मेरे हनुमान जी मेरे सामने खड़े है,
मैंने भी मेरे मस्तक पर सिन्दूर लगाया था और वह देखकर मुझे डॉक्टर ने पुछा की आप कौनसे भगवान की पूजा करती है तो मैंने कहा हनुमान जी की, सच कहूँ जयेश भाई सर्जरी शुरू होने से पहले मैंने हनुमान जी की उपस्थिति को महसूस किया था, Hanumanji ka Chamatkar in Hindi
उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं और जब मैंने आँखें खोली तो मैं ICU में थी, मुझे बस इतना याद है की सर्जरी शुरू होने से पहले मैंने हनुमान जी के नाम का स्मरण किया था, उस वक़्त मेरे ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद था जो मैं समझ गयी थी, क्योंकि हनुमान जी ने इतनी बड़ी बात यानि मेरे दिमाग से सर्जरी का डर ही निकाल दिया था और मैं सर्जरी के लिए बिल्कुल पॉजिटिव हो गयी थी,
पढ़े: इसलिए मेरे जीवन में बुरा समय आया – हनुमान जी का चमत्कार
उसके बाद मुझे ये समझ आया कि पहले रिपोर्ट के वक़्त अगर मेरी सर्जरी होती तो मेरा अपेंडिक्स वैसा ही रहता और मुझे 2 बार सर्जरी करानी पड़ती, लेकिन हनुमान जी की कृपा से मैंने दूसरी रिपोर्ट के बाद सर्जरी की और मेरी दोनों बीमारी एक ही सर्जरी में निकल गयी,
और एक बात जब मेरी सर्जरी थी उस दिन मेरे दादाजी का पितृ था और वो भी अपेंडिक्स के कारण गुज़र गए थे और उसी दिन मेरा अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ तो मेरे दादाजी का भी मुझपर आशीर्वाद है,
प्रभु श्री राम, हनुमान जी, मेरे दादा जी और मेरे फॅमिली के आशीर्वाद से मेरा ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और अब मैं अपनी फैमिली के साथ बहुत खुश हूँ, ये सब मेरे प्रभु हनुमान जी का ही चमत्कार है और इसमें मेरी सिस्टर ने भी मेरा बहुत साथ दिया है, Hanuman ji Real Miracle in Hindi
मैं हनुमान जी को जितना शुक्रिया करू उतना कम है, मैं सभी से यही कहना चाहती हूँ कि जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों ना आ जाये, हमें प्रभु पर अटूट विश्वास रखना चाहिए, मन में कोई शंका नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि प्रभु अपने सच्चे भक्त के मात्र स्मरण करने से ही उनके साथ हो लेते है और उनकी रक्षा करते है,
और जो लोग प्रभु की वीडियोस को दिसलाइक करते है उन्हें मैं यही कहना चाहती हूँ की अगर आपको ईश्वर की कृपा पर विश्वास नहीं तो ना सही लेकिन आप प्लीज दिसलाइक मत कीजिये क्योंकि ये अनुभव बहुत पवित्र होते है.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman ji Real Miracle in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.