Home / Dharmik Story / हनुमान जी के भक्त का तो यमराज भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते

हनुमान जी के भक्त का तो यमराज भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते

Pawanputra ka Adbhut Chamatkar in Hindi
हनुमान जी के भक्त का तो यमराज भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Pawanputra ka Adbhut Chamatkar in Hindi

हनुमान जी के भक्त का तो यमराज भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम रितु वर्मा है और मैं दिल्ली की रहनेवाली हूँ, जयेश भाई सबसे पहले आपको बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने कुछ दिनों पहले ही मेरा अनुभव हनुमान जी के भक्तों तक पहुंचाया था, आज मैं आपको मेरे साथ घटित हुआ हनुमान जी की कृपा से जुड़ा एक और अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, Pawanputra ka Adbhut Chamatkar in Hindi

ये बात अप्रैल 2021 की है, कोरोना की वजह से कितने लोगो ने अपनों को खोया, कितनो के तो घर बर्बाद हो गए, जैसे हम सभी को पता है की कोरोना की पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर खतरनाक थी, मेरा घर भी इससे बच नहीं पाया,

पर हम पर हनुमान जी की बहुत कृपा हुई, मैंने आपको अपने पिछले अनुभव में भी बताया था की मेरे हस्बैंड मरघटवाले हनुमान जी को बहुत ज्यादा मानते है, वे उनके दर्शन करने हर मंगलवार मंदिर जाते है,

लेकिन दुर्भाग्यवश मेरे हस्बैंड को कोविड हो गया, अप्रैल में जब नवरात्री थी तब मेरे हस्बैंड की तबियत ख़राब हो गयी थी, उन्हें बहुत बुखार था, जब चेकउप करवाया तो पता चला कि उन्हें कोविड है,

ये जानकार घर में सभी लोग परेशान हो गए, मेरे हस्बैंड ने अपने आपको एक अलग रूम में बंद कर लिया था, हम उनका पूरा ध्यान रख रहे थे, पर उनकी तबियत दिन ब दिन और खराब होती जा रही थी,

25th अप्रैल को उनकी तबियत ज्यादा ख़राब होने की वजह से मैं अपने बेटे के साथ उन्हें पास ही के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गयी, वहाँ डॉक्टर ने कुछ चेकउप किया और कुछ दवाइयां देकर घर भेज दिया और कहा की आप रिपोर्ट के लिए दूसरे दिन आये,

पढ़े: आखिर कौन थे वो जिसने गर्भवती महिला भक्त की मदद की – मरघट वाले बाबा हनुमानजी का चमत्कार

मेरे हस्बैंड की तबियत में कुछ भी सुधार नहीं था, पर हम कुछ नहीं कर पर रहे थे, हम दूसरे दिन मेरे हस्बैंड को उसी हॉस्पिटल में लेकर गए, उनकी रिपोर्ट्स आ गयी, जब डॉक्टर ने रिपोर्ट्स देखी तो उन्होंने कहा कि आपके हस्बैंड की तबियत ज्यादा ख़राब है, हमारे हाथ में कुछ नहीं है, आप इन्हे तुरंत किसी दूसरे हॉस्पिटल में ले जाए,

मैं और मेरा बेटा और साथ में मेरे देवरजी भी थे हम सब बहुत परेशान हो गए थे, क्योंकि किसी भी हॉस्पिटल में जगह नहीं थी और टीवी पर न्यूज़ में सभी हॉस्पिटल्स का हाल देखा था हमने, मेरे हस्बैंड ने कहा कि मुझे किसी भी हॉस्पिटल में ले जा, उनकी हालत ख़राब हो रही थी, हम उन्हें बहुत समझा रहे थे पर वे हॉस्पिटल जाने की जिद कर रहे थे,

मैं और मेरे देवरजी उन्हें एक और हॉस्पिटल ले गए वहां गेट पर ही हमें मना कर दिया गया कि हॉस्पिटल में जगह नहीं है, हम उन्हें फिर से घर ले आये, मेरे हस्बैंड की हालत बहुत ही ख़राब हो रही थी, हम सब परेशान हो रहे थे की अब क्या करे, Hanumanji ka Adbhut Chamatkar in Hindi

मेरे हस्बैंड का ऑक्सीजन लेवल कम होते जा रहा था, हम बहुत ज्यादा परेशान हो थे, मेरे देवरजी ने बहुत ही मुश्किल से ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतज़ाम किया,

Hanuman Chalisa Chamatkar Story

जयेश भाई यहाँ मैं आपको एक बात बताना चाहती हूँ की जब हमें यहाँ के डॉक्टर ने मना कर दिया और हॉस्पिटल में भी जगह नहीं मिली, तो उसी बीच मेरी दीदी की फ्रेंड के हस्बैंड को कोविड हुआ था, तो मेरी दीदी ने बोला तुम उस डॉक्टर से जल्द से जल्द कांटेक्ट करो,

उस वक़्त मैं बहुत ही निराश थी, 27th अप्रैल को मैंने अपनी दीदी से उस डॉक्टर का नंबर लिया और उन्हें कॉल किया, जयेश भाई सच में वो डॉक्टर मेरे लिए इंसान के रूप में भगवान थे, उन्होंने मुझे हिम्मत दी और कहा की आप परेशान मत हो सब ठीक हो जायेगा, आप भगवान पर विश्वास रखो, उन्होंने इलाज का एक रूपया भी नहीं लिया,

मैं अपने प्रभु को याद करती रही, मेरे पास मेरे सभी दोस्तों के और परिवार वालों के फ़ोन आते थे, मेरे चाचा जो के पलवल में रहते है, वो पलवल में पंचवटी मंदिर है वहां सेवा करते है, यह मंदिर हनुमान जी का बहुत ही प्राचीन मंदिर है, यह मंदिर जब पांडव वनवास में थे तब वो यहाँ रुके थे और उन्होंने हनुमान जी की स्थापना की थी,

मेरे चाचा वहां मेरे हस्बैंड के लिए हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे थे, तो उनके गुरूजी उनसे बोले की आज की रात तेरे जमाई पर बहुत ही भारी है, कुछ भी हो सकता है, मेरे चाचा हनुमान जी के सामने बस मेरे हस्बैंड की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करते रहे, Pawanputra ka Adbhut Chamatkar in Hindi

जयेश भाई मेरी जिंदगी की 27th अप्रैल की वो रात जब आज भी मुझे याद आती है तो आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है, मेरे हस्बैंड की दवाई चल रही थी, अचानक आधी रात को मेरे हस्बैंड की तबियत बहुत ही ख़राब हो गयी, पता नहीं मेरे मन में गलत-गलत विचार आ रहे थे, मेरे हस्बैंड का ऑक्सीजन लेवल 57 हो गया था,

फिर अचानक ही बाहर गली के कुत्तों की भौंकने और रोने की आवाज़ आ रही थी, मुझे लगा कोई मेरे घर में है जो की मुझे दिखाई नहीं दे रहा है, मैं बाहर तक देखने के लिए गयी पर कोई नहीं दिखाई दिया, वो बहुत ही डरावना माहौल था, फिर पता नहीं कैसे मेरे हस्बैंड का ऑक्सीजन सिलिंडर बंद हो गया, मैं डर गयी मैंने तुरंत अपने देवर जी को बुलाया और उनसे कहा की पता नहीं ये कैसे बंद हो गया, मेरे देवरजी ने उसे ठीक किया,

मेरे हस्बैंड मुझे देख रहे थे और उनकी आँखों से आंसू आ रहे थे, वे बोले मैं जा रहा हूँ, मैं बहुत डर गयी मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करूं, उस वक़्त जो कुछ भी समझ आ रहा था वो मैं कर रही थी, कुछ देर बाद मेरे हस्बैंड की आँख लग गयी उन्हें नींद आ गयी मैं वहीं बैठकर उनका ध्यान दे रही थी और ऐसे ही पूरी रात निकल गयी,

जब मेरे हस्बैंड 28th की सुबह को उठे तो उनमें बहुत मतलब बहुत फर्क था, मैं समझ ही नहीं पा रही थी ये हुआ क्या, सुबह ही मेरे चाचा का कॉल आया और मेरे हस्बैंड के बारे में पुछा, मैंने कहा की अभी कुछ ठीक है तो वे रोने लगे, मैंने पुछा क्या हुआ तो वे बोले कि उनके गुरूजी ने बताया था की रात बहुत मुश्किल वाली थी,

मेरे हस्बैंड की तबियत में थोड़ा और फ़र्क़ हुआ और ये मेरे लिए कोई चमत्कार से कम नहीं था, उसी शाम को मेरे हस्बैंड की तबियत में थोड़ा और फर्क पड़ा और मेरे हस्बैंड बोलने के लायक हुए, उन्होंने मुझे जो कहा जिसे सुनकर मेरा दिमाग हिल गया, Hanumanji ka Adbhut Chamatkar in Hindi

वो बोले कि उन्हें लेने यमराज आए थे, यमराज को उन्होंने बहुत अच्छे से देखा, यमराज ने कहा चलो मेरे साथ लेकिन तभी वहां हनुमान जी आ गए और बोले की ये कहीं नहीं जायेगा ये यही रहेगा और ये सुनकर यमराज चले गए और हनुमान जी ने कहा की तू चिंता मत कर तू ठीक हो जायेगा, ये कहकर वे चले गए,

जयेश भाई ये हुआ मेरे हस्बैंड के साथ उन्होंने मौत को बहुत ही पास से देखा है, सच में मेरे प्रभु अपने हर भक्त की रक्षा करते है, प्रभु की कृपा से आज मेरे हस्बैंड बिलकुल ठीक है और हम सभी हनुमान जी की पूजा रोज करते है, बस प्रभु ऐसे ही हमारी रक्षा करते रहे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Pawanputra ka Adbhut Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post