बजरंगबली के भक्त का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

0
Pawanputra Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

Pawanputra Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

बजरंगबली के भक्त का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम हेमु है और मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहनेवाला हूँ, मैं आपकी चैनल से पिछले एक साल से जुड़ा हूँ और आपसे इंस्टाग्राम पे भी जुड़ा हूँ, हनुमान जी की पूजा अर्चना कैसे करे और कैसे हनुमान जी अपने भक्तों की सहायता करते है, ये सब मैंने आपके चैनल के माध्यम से ही जाना है, Pawanputra Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

आज मैं आपसे मेरे साथ घटित हुआ हनुमान जी से जुड़ा अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, आज मैं अपने अनुभव में एक ऐसी दुर्घटना के बारे में बात करूँगा जिसे आज भी याद करके मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है,

हाल ही में मुझे एक पेपर देने अल्मोड़ा जाना था जो मेरे घर से लगभग 130km की दूरी पर है, मेरा पेपर 5th दिसंबर को था, मेरा पेपर 10 बजे से 12 बजे का था, तो मुझे परीक्षा स्थल पे 9:30 बजे तक पहुंचना था, मैं अपने घर से सुबह 4 बजे निकला,

मेरे साथ मेरा एक दोस्त जो की आर्मी में है उसे मैंने कहा की मुझे अल्मोड़ा छोड़ दे, वो दो तीन दिन से मना कर रहा था, पर मैंने जैसे-तैसे उसे मना लिया और वो तैयार हो गया, दुर्घटना होने से पहले मुझे कई संकेत मिले पर उन संकेतों को मैं समझ नहीं पाया,

मैं अपने घर से कुछ ही दूर गया था 30-35km तक तो घोर अँधेरा था, हमने एक शॉर्टकट रास्ता अपनाया जो अल्मोड़ा जल्दी पंहुचा देता है, उस रास्ते पे दिन में भी गाड़ियां नहीं चलती है, हम उस रास्ते से चले गए,

एक जगह पे दो रास्ते निकले पर गलती से हम गलत रास्ते पर निकल गए, अँधेरा काफी था और ठण्ड अलग से, क्योंकि हमारे उत्तराखंड में ठण्ड काफी होती है, जैसे ही हम आगे गए हम रोड के ऊपर कि साइड से टकरा गए,

सामने मंदिर था, मेरे दोस्त ने कहा कि वहाँ पर मंदिर है, मैंने कहा गलती हो गयी भगवान माफ़ करना, शायद हमें उस मंदिर ने सचेत कर दिया था,

Bajrangbali ki Satya Kahani in Hindi

जैसे ही हम आगे गए आगे एक टर्न आया, मेरे दोस्त ने बाइक काफी कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो पायी, हम दोनों खाई में गिर पड़े, मैं निचे जोर से गिरा मेरी पीठ जमीन से टकराई, मेरे दोस्त का सर जोर से टकराया लेकिन शुक्र है की मेरे दोस्त ने हेलमेट पहना था,

जब मैं हवा में था तो मेरे मुँह से सीधे निकला कि “बजरंगबली रक्षा करो”, जयेश भाई आज भी ये लिखते-लिखते मुझे रोना आ रहा है, कम से कम 60 फुट की ऊंचाई से हम निचे गिरे और अगर और नीचे जाते तो हमें कोई ढूंड भी नहीं पाता,

जब मैं नीचे गिरा तो बहुत देर तक मैं सांस नहीं ले पा रहा था, उस वक़्त मुझे ऐसा लगा की मेरे सामने बजरंगबली है जो मुझे आशीर्वाद दे रहे है और मैंने सांस लेना शुरू कर दिया और मैंने हनुमान चालीसा बोलना शुरू कर दिया और मेरा दोस्त भी होश में आ गया, वो बजरंगबली की कृपा ही थी कि हमारी जान नहीं गयी,

लेकिन अब तो इससे भी बड़ा चमत्कार होने वाला था, मैं और मेरा दोस्त धीरे-धीरे ऊपर आ रहे थे, हम करीब 30 फीट तक ऊपर आ गए थे, हमें ऊपर रोड पर किसी गाडी के आने की आवाज़ सुनाई दी, मैंने और मेरे दोस्त ने मदद के लिए आवाज़ लगाई, तो उस गाडी वाले ने गाड़ी रोकी और वे गाडी से निकले और हमें देखा,

पढ़े: 99.99% लोग इस चीज़ का सही अर्थ नहीं समझते है जिसका परिणाम सर्वनाश है – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

उन्होंने तुरंत अपनी गाडी से रस्सी निकाली और नीचे फेंकी, पहले मैंने रस्सी को पकड़ा और उन्होंने मुझे खींचकर ऊपर लाया और फिर मेरे दोस्त को, ऊपर आते ही हमने देखा कि वे बोलेरो कार में आये थे, जिसमे दो लड़के, एक आदमी और एक ड्राइवर था, उन्होंने हमें गाड़ी में बिठाया, Pawanputra Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

मेरे दोस्त ने कहा कि मैं मार्किट जाता हूँ, वहा से किसी को बुलाके लाता हूँ, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे उस गाडी में जो दो लड़के थे वो मेरे ही बैच में पेपर देने अल्मोड़ा जा रहे थे, एक आदमी जो आधे रास्ते पे उतर गया वो मेरे दोस्त के साथ चल दिया, वो बोला मुझे भी मार्किट में काम है, जो दो लड़के और ड्राइवर थे वो मेरे साथ चल दिए,

गाडी में बैठे उन लोगो ने मेरे सामने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर मैं चौंक गया, उन्होंने कहा कि जहां हमारा एक्सीडेंट हुआ था वहां सड़क पे टोर्च लेकर कोई आया था और कह रहा था की गाडी रोको गाडी रोको और जैसे हमने गाडी रोकी तो हमें कोई नहीं दिखा, ये सुनकर मैं हैरान रह गया,

मेरी कमर में जोरो का दर्द हो रहा था और ठण्ड की वजह से गाड़ी के शीशे भी बंद थे, फिर वो एक जगह पे रुके उन्होंने कहा की यहाँ हॉस्पिटल में दिखा लो, मैंने कहा नहीं मैं पेपर दूंगा और उसके बाद हॉस्पिटल जाऊंगा,

अल्मोड़ा पहुँचते ही मैंने अपने एक दोस्त को बुलाया और उसे सब बताया, मैं 8:30 बजे ही अल्मोड़ा पहुँच गया था, हम एक होटल में बैठे और उसने कहा की मैं तुम्हारा एडमिट कार्ड और पैन किलर दवाई लेकर आता हूँ, पैन किलर तो मिली नहीं पर मैं जिस होटल में बैठा था वहाँ हनुमान जी का फोटो था जिसमे उनका माथा लाल था, मानो मेरे सर पर लगने वाली चोट उन्होंने अपने सर पर ले ली हो,

जिस स्कूटी पर मेरा दोस्त मुझे कॉलेज तक ले गया उसके आगे भी हनुमान जी की फोटो थी, जिसमे उनकी आंखें लाल थी मानो जैसे वे मुझसे गुस्सा होंगे क्योंकि मैं उनका संकेत नहीं समझ पाया था, जयेश भाई मुझे मेरे हनुमान जी ने न सिर्फ बचाया बल्कि मेरे सर पे लगने वाली चोट भी अपने सर ले ली और मुझे टाइम पे अल्मोड़ा भी पहुँचाया और इतना दर्दनाक एक्सीडेंट होने के बावजूद सब ठीक था और मैं पेपर दे पाया,

जयेश भाई मैंने सोचा था की जिंदगी में जब भी प्रभु की कृपा मुझपर होगी तब आपसे जरूर शेयर करूँगा और आज वो दिन आ ही गया, बस आप ऐसे ही लोगो को हनुमान जी के प्रति जागरूक करते रहे, Pawanputra Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

मैं जीवन में बहुत भटक गया था, उस समय मैंने आपको इंस्टाग्राम पे मैसेज भेज के सलूशन पुछा था, आपने कहा था कि दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ करो, जो मैं करता हूँ और मैं अपने रूम पे रामायण का पाठ भी करता हूँ,

मैं सभी भक्तों से ये ही कहूँगा कि अगर आपकी भक्ति सच्ची है तो प्रभु आपकी हर कदम पर रक्षा जरूर करते है, इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी मेरे पीठ में सिर्फ मोच आयी थी और मेरे दोस्त को थोड़ा हाथ पे लगा था और बाकी बाइक तो चूर-चूर हो गयी थी,

बाइक देखकर तो कोई भी कहेगा कि कोई नहीं बचा होगा, लेकिन प्रभु की कृपा से मैं सही सलामत हूं, प्रभु को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम, जयेश भाई आपको भी प्रणाम और सारे दर्शकों को भी प्रणाम, प्रभु अपने सभी भक्तों की रक्षा करे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Pawanputra Hanumanji ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here