Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi
प्रभु ने थामा हाथ और सब पलट गया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम रितलेश है और मैं जम्मू का रहनेवाला हूँ, जयेश भाई मैं आपके चैनल की वीडियोस बहुत समय से देखता आ रहा हूँ, मैं रोज सोचता था कि हनुमान जी की कृपा जो मुझपर हुई है वो आप सबके साथ शेयर करूँ और आज वो दिन आ ही गया, Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi
ये बात 2006 की है उस वक़्त मैं गलत दोस्तों के साथ जुड़ गया था, पूरा दिन आवारा घूमते रहता था, मैं हनुमान जी को मानता तो था पर कभी हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया था और ना कभी घर पे इतना ध्यान दिया,
घर पे सब मुझे डाँटने लगे थे के 12वी करके बैठा है, अगर पढ़ाई नहीं करनी तो कुछ काम करले, मैं 2-3 जगह काम पर गया तो था पर लड़ाई करके वापस आ गया, मैं खुद भी घरवालो की बातें सुनकर दुखी हो गया था,
फिर एक दिन मैं दूध लेने घर से बाहर गया, तो गली में एक आदमी जो के सफ़ेद कुरता पजामा पहने हुए था उन्होंने मुझे आवाज़ लगाईं ‘मुन्ना’, यहाँ मैं आपको बता दूं की मेरा निक नेम ‘मुन्ना’ है, मैं हैरान था कि मैं इन्हें जानता नहीं हूँ तो इन्हे मेरा नाम कैसे पता,
उन्होंने पुछा परेशान क्यों है? मैंने कहा ऐसे ही, उन्होंने बोला घर बन गया, बहन की शादी भी हो गयी, मैंने कहा हाँ जी, मैं हैरान था कि उन्हें ये सब कैसे पता, फिर उन्होंने बोला काम को लेके टेंशन है? तो मैंने कहा जी हाँ,
तो उन्होंने कहा कि चिंता मत कर काम भी मिल जायेगा, बस एक काम करेगा? मैंने सोचा कि ये पैसे मांगेंगे पर उन्होंने बोला की जब भी तुम्हे काम मिले तब हनुमान जी के मंदिर में 10 रुपये का प्रसाद चढ़ा देना, मैंने कहा हाँजी और मैं वहाँ से चला गया, Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi
भाई आप यकीन नहीं मानोगे मैं जैसे ही गली से निकला मुझे मेरे एक कजिन ने आवाज़ लगायी के कहा जा रहा है? मैंने कहा बाजार, उससे मेरी इतनी बनती भी नहीं थी, पर फिर भी उस वक़्त जैसे भगवान ने उसे मेरे लिए भेजा हो,
वो बोला काम करेगा, मैंने बोला हाँ करूँगा, उसने मुझे एक जगह बताई और बोला कि कल वहाँ चले जाना, मैं अगले ही दिन वहाँ पहुँच गया और मुझे काम भी मिल गया और मैं वहाँ सैलरी पे गया था और आज प्रभु की कृपा से मेरा खुद का बिज़नेस है और मैं वहा अभी तक जा रहा हूँ,
प्रभु की कृपा से मैंने ग्रेजुएशन भी पूरा कर लिया और उसके बाद MBA भी और सबसे बड़ी बात जयेश भाई जो ओनर है वो इतने गुस्से वाले थे की कोई भी हो उसपे गुस्सा करते थे, पर आज इतने साल हो गए उन्होंने कभी भी मुझपे गुस्सा नहीं किया, Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi
ये तो हुई एक बात अब ये भी सुनो जो सबसे बड़ी बात है मेरे लिए, कुछ समय पहले की ही बात है हमें पता चला की मेरी सिस्टर प्रेग्नेंट है, जब सिस्टर का चेकउप हुआ तो डॉक्टर ने कहा कि ये केस बड़ा क्रिटिकल है और दीदी की जान को बड़ा रिस्क है,
समय बीतता गया और मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता रहा, मैं सुबह जिम जाता हूं और आके पूजा करता था, पर तब मैंने सोचा कि सुबह जल्दी उठकर नहा के पूजा करके ही जिम जाऊंगा,
यहाँ मैं आपको बता दूँ की मई 2021 में दीदी की डिलीवरी होनी थी, डेट का पता नहीं था, मैं 17 मई को सुबह उठा और घर के मन्दिर में जाके हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रभु से प्रार्थना की कि, “हे बजरंगबली मेरी दीदी की रक्षा करना”, मैं हर रोज ऑफिस जाते हुए और आते हुए रास्ते में भी स्कूटी पे हनुमान चालीसा का पाठ करता रहता हूँ,
पढ़े: मैं बेवकूफ थी जो ये भूल गयी थी – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
और हाँ दो दिन सुबह जल्दी उठकर मैंने पूजा की तब अगले ही दिन मुझे सपना आया के बड़े भैया दीदी के घर गए हुए है जो की अब हरयाणा में रहते है उनकी शादी वहाँ हुई है और भैया का कॉल मुझे सुबह आता है के मुबारक हो तू मामा बन गया बेटा हुआ है, ये सब सपने में हुआ था, Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi
फिर 19 मई को भैया और मम्मी हरयाणा गए और 21 मई को सुबह जब मैं ऑफिस जा रहा था तब मुझे सच में भैया का कॉल आया की मुबारक हो तू मामा बन गया बेटा हुआ है, जयेश भाई आप यकीन नहीं करोगे के मेरी आँखों से आंसू ही नहीं रुक रहे थे, मैं रोता-रोता घर गया और फिर मंदिर जाकर बहुत रोया और प्रभु को धन्यवाद किया, प्रभु की कृपा से दीदी भी ठीक थी,
और जो मेरे बजरंगबली ने मुझे सपने में बताया था वो ही हुआ सच में और हाँ एक और बात के हमें किसी को डिलीवरी की फिक्स डेट के बारे में पता नहीं था की डिलीवरी कब होगी, है न भाई ये मेरे बजरंगबली का चमत्कार, मैं तो बस हमेशा अपने बजरंगबली पे विश्वास रखता हूँ की बजरंगबली जीवन के हर कदम पे मेरा ऐसे ही साथ देंगें बस यही शेयर करना था आप सभी से.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.