हर दूसरा युवा इससे जूझ रहा है – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

0
Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

हर दूसरा युवा इससे जूझ रहा है – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मेरा नाम रेणुका अरधी है और मैं मुंबई की रहने वाली हूँ, जयेश भाई सबसे पहले हर लोगो के जैसे मैं भी आपको धन्यवाद करना चाहती हूँ, क्योंकि इस जनरेशन में पता नहीं कितने लोग पूजा-पाठ में विश्वास करते है, Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

लेकिन बहुत कम लोग है जो आपके जैसे ऐसे मोटीवेशनल और स्पिरिचुअल वीडियोस से आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ कई जनरेशन वालो के लिए आप एक भगवान् के मीडिएटर बन गए है, आज मैं आपसे मेरे साथ घटित हुआ सच्चा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ जो आपके वजह से ही सम्भव हुआ और शायद ये अनुभव आज की युवा पीढ़ी को मोटीवेट कर दे,

क्योंकि इस सफर में मुझे आपके माध्यम से हनुमान जी और मेरे फॅमिली का बहुत ज्यादा साथ मिला और इस वीडियो के माध्यम से मैं आपको, हनुमान जी को और मेरी फॅमिली का आभार मानती हूँ,

पिछला साल मेरे लिए बहुत ही कठिन साल रहा, लोग कहते है की ये तो सबके साथ होता है, ये बोलने के लिए आसान होता है, लेकिन जिसपे ये गुजरती है वही समझ सकता है और इस दुनिया में बहुत कम लोग इसे समझने वाले और साफ़ दिल के होते है, Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

पिछले साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, जनवरी 2021 वो महीना था जिसमे मुझे पता नहीं चल रहा था की मेरे साथ क्या हो रहा था, सब अच्छा चल रहा था, लेकिन मैं एक ऐसी दिशा में जा रही थी की मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं सही कर रही हूँ या गलत, मैं गवर्नमेंट जॉब थर्ड पार्टी में थी, पर नहीं पता वो वक़्त ऐसा क्यों था की सब गलत ही हो रहा था, ऐसा लग रहा था की मानो किसी की बुरी नज़र लग गयी हो,

ऑफिस में मेरा एक अच्छा दोस्त बन गया था जिससे मैं बहुत ज्यादा क्लोज हो गयी थी, सोचा नहीं था की वो रिश्ते को भी नज़र लग सकती है, जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे, कई लोगो को वक़्त के साथ खो दिया मैंने,

Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

डिप्रेशन और हेल्थ इश्यूज एक साथ आने लगे, मैं हर रोज रोती थी, एक टाइम तो ऐसा लगा कि मर जाना ही बेहतर है, मेरा दिमाग नकारात्मक विचारों से भर गया था, बुरी लत का शिकार होने लगी थी, ऐसा लगता कि जीवन में सब कुछ खत्म हो गया हो, कई बार तो सुसाइड करने का मन करता था,

जब मैं अपने ऑफिस के डिप्रेशन में चले गयी थी तब मुझे जॉब छोड़ने का मन करता था, मैं पूरी पागल हो गयी थी, जॉब छोड़ना था क्योंकि उस लड़के के सामने नहीं जाना चाहती थी, ऑफिस के लोग हस्ते थे मुझपर, कुछ न कुछ बोलते रहते थे, Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

घर आओ तो घरवाले मुझे जॉब ना छोड़ने की सलाह देते थे, उसमे मेरी दीदी मुझसे कहती थी कि जॉब छोड़ दे तू, नहीं तो पागल हो जाएगी और मम्मी कहती की जॉब कर ले, मेरा दिमाग ऑफिस वालों के टाउन्टस और घरवालो की बातों से पागल जैसा हो गया था,

फिर फेब्रुअरी महीने में जब मैं ट्रैन से ऑफिस जा रही थी, तब मुझे यूट्यूब में आपका रिकमेन्डेशन आया और उस विडियो में आपने आज की युवा पीढ़ी के लिए एक अच्छा मेसेज भेजा था, उस विडियो में आपने हनुमान जी की पूजा पाठ से कैसे लाभ मिलता है वो सब बताया था,

मैं हर रोज आपके वीडियोस देखने लगी, मुझे हनुमान चालीसा क्या होता है ये भी नहीं पता था, लेकिन आपके माध्यम से मैंने वो पढ़ना शुरू कर दिया और आज तक करती आ रही हूँ और अब तो मुझे पूरी हनुमान चालीसा याद भी हो गयी है,

पढ़े: ये है 21 दिन के हनुमान चालीसा के संकल्प की ताक़त – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

घरवाले मेरी तबियत और डिप्रेशन से बहुत परेशान हो गए थे, ऐसी स्थिति थी कि ना दोस्त और ना फॅमिली साथ दे पायी, सिर्फ मेरे हनुमान जी और मेरी माँ का साथ हमेशा मेरे साथ रहा,

मुझे ऑफिस जाने का बिलकुल भी मन नहीं करता था, हनुमान जी से मैं हमेशा यही विनती करती रहती कि प्रभु मुझे इन सब चीज़ से बाहर निकाले और किसी अच्छी जगह जॉब लग जाए, ऑफिस में अपने आपको बिलकुल अकेला महसूस करती थी, ऑफिस में अकेले खाना खाती थी, उस वक़्त मेरा दिमाग काम करना बंद हो गया था, मैं नार्मल चीज़ भी भूलने लग जाती थी,

फिर कोरोना की 2nd वेव की वजह से 2 महीने ऑफिस से वर्क फ्रॉम होम मिलने लगा और मुझे घरपे रहकर अच्छा लगने लगा, रोज हनुमान जी की पूजा करती थी,

फिर एक दिन मैंने आपके वीडियो में ये देखा था की एक भक्त ने अपने जीवन में बहुत तकलीफ होने के कारण हनुमानजी को श्री राम की सौगंध दी की प्रभु सब ठीक कर दो, इसलिए मैंने भी हनुमान जी को श्री राम की सौगंध दी की “हे प्रभु मुझे इस संकट से बाहर निकालो और प्लीज किसी अच्छी जगह मुझे जॉब दिला दो ताकि मैं इन सब से बाहर आ सकू,” और प्रभु ने मेरी विनती सुन ली,

और इसी दौरान मैंने ये देखा की दुनिया में बहुत से लोग मिलेंगे जो तुम्हे समझने वाले कम और तुम्हे नीचा दिखाने वाले ज्यादा होंगे, मैं सही और गलत रास्ते के दौर में ये भूल गयी की आध्यात्मिक विचार और भगवान पर भरोसा रखना कितना जरुरी है, Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

मेरा नाम सब जगह ख़राब हो गया था चाहे ऑफिस हो या रिश्तेदार, बस अपने आपको खुशनसीब मानती हूँ की इस दौर में मुझे मेरी माँ का साथ मिला, वो हमेशा कहती थी की हनुमान जी पर भरोसा रख, हार मत मान जॉब मत छोड़ना लड़ और साबित करके बता इस दुनिया को,

मुझे कष्टभंजन हनुमान जी के बारे में भी नहीं पता था, जयेश भाई आपकी वजह से मैं वहाँ जा पायी, उन्होंने मेरी सारी ख्वाहिशे पूरी की तो मैं उनके दर्शन करने अपनी मम्मी को लेकर गयी और सच में वहा जाकर उनके दर्शन करके मेरी आखों में आंसू आ गए,

आज मुझे पुणे की एक अच्छी कंपनी में जॉब मिल गयी है और जयेशभाई प्रभु की कृपा से सैलरी भी अच्छी है, इसका क्रेडिट मैं आपको देना चाहती हूँ, पुणे में अकेली जॉब करके रेहनेवाले इस सफर में मुझे भगवान का साथ चाहिए था और वो मुझे मिल गया, Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi

और इस वीडियो से मैं लोगो को ये सन्देश देना चाहती हूँ की अच्छा कर्म करो और भगवान पर अटूट विश्वास रखो आपको उसका फल जरूर मिलेगा और आज इस घोर कलयुग में हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत जरुरी है, सच में हनुमान जी के लिए असम्भव कुछ भी नहीं है,

और जयेश भाई आपको, हनुमान जी को और मेरी माँ को लाख-लाख कोटि प्रणाम करना चाहती हूँ जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और जाने अनजाने में मुझसे किसी का दिल दुखा हो उनसे माफ़ी मांगती हूँ, जीवन में और भी अनुभव होंगे तो मैं जरूर शेयर करुँगी.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji ki Sacchi Katha in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here