Hanuman Chalisa ka Chamatkar in Hindi
मुझमें बहुत घमंड था मुझे माफ़ कर दो प्रभु – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मेरी उम्र 27 साल है, जयेश भाई सबसे पहले आपको धन्यवाद करना चाहती हूँ क्योंकि आपके चलते ही सब कुछ संभव हो पाया है, मुझे आपके वीडियोस से बहुत कुछ सीखने मिला है और हनुमान जी पर विश्वास बढ़ गया है, Hanuman Chalisa ka Chamatkar in Hindi
आज मैं आपसे मेरे साथ घटित हुआ सच्चा अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, पहले मुझे हनुमान जी पर इतना विश्वास नहीं था, मेरे घर के सामने ही एक हनुमान जी का मंदिर है लेकिन मैं नहीं जाती थी, मैं सोचती थी कि हनुमान जी की पूजा से थोड़ी ना कोई लाभ होगा,
लेकिन आज एहसास होता है की कितना घमण्ड था मुझमे, क्योंकि आज जो कुछ भी मेरे साथ अच्छा हो रहा है सब कुछ हनुमान जी की कृपा से ही हो रहा है,
मेरी शादी 2015 में हुई थी, मेरे पति विदेश में नौकरी करते है, लेकिन कुछ कारणवश हम लोग साथ नहीं रह सकते, मैंने अपनी पढ़ाई शादी के बाद भी जारी रखी थी, शादी के कई साल बीत गए लेकिन हम संतान सुख से वंचित थे, मेरे पति 4.5 महीने के लिए घर आते है और फिर वापस अपनी ड्यूटी पर चले जाते है,
हम चारो तरफ से बहुत परेशान हो चुके थे, कई डॉक्टरों को दिखाया, देसी दवाइयाँ की और यहाँ तक की झाड़ फूक सब कर चुके थे, लेकिन कई बार कन्सीव होता तो था पर कुछ ही दिनों में मिसकैरेज हो जाता था,
मैं पूरी तरह से डिप्रेशन में आ गयी थी, कही मन नहीं लग रहा था पढ़ाई में भी ध्यान नहीं लग रहा था, कभी-कभी तो ऐसे विचार आते की सुसाइड कर लूं, क्योंकि जीवन में कुछ भी सही नहीं हो रहा था, मुझे ऐसा लगता कि कोई नकारात्मक शक्ति मुझे डराने की कोशिश कर रही है, रात होने से बहुत डर लगता था, अजीब-अजीब सपने आते थे मुझे,
फिर एक बार गर्मियों के समय में मुझे कन्सीव हुआ था, उस वक़्त मेरे हस्बैंड गांव गए हुए थे, तब मुझे अचानक ब्लीडिंग की प्रॉब्लम शुरू हो गयी, मैंने तुरंत अपने हस्बैंड को कॉल किया, पर उनका फ़ोन नहीं लग रहा था जिससे मैं बहुत डर गयी थी और बहुत रोने लगी थी, टेंशन के मारे मुझे विचार आने बंद हो गए, समझ ही नहीं आ रहा था की मेरे साथ आखिर हो क्या रहा है,
फिर कुछ देर बाद गांव में किसी और से फ़ोन पे बात हुई उसके बाद मेरे हस्बैंड तुरंत घर आये और हम डॉक्टर को दिखाने गए, डॉक्टर ने कहा की आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है और बेड रेस्ट करने को कहा और बहुत सारी दवाइयां लिख दी, Hanuman Chalisa ka Chamatkar in Hindi
दवाई खाते 4-5 दिन ही हुए थे और एक दिन सुबह मुझे ब्लीडिंग होना शुरू हो गया और मेरा नसीब देखिये कि उस दिन डॉक्टर नहीं थे, फिर दूसरे दिन डॉक्टर ने कहा की मिसकैरेज हो गया है, डॉक्टर्स ने मेरे सारे रिपोर्ट्स देख कर कहा कि सब कुछ ठीक है फिर ऐसा कैसे हो सकता है,
पढ़े: आखिर बुलावा आ ही गया – सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी का चमत्कार
जयेश भाई हमको कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करे, हम मर-मर के जी रहे थे, मेरे हस्बैंड सिर्फ ये ही बोलते थे कि सब ठीक हो जायेगा, हिम्मत मत हारो धीरज रखो और ज्यादा नेगेटिव मत सोचो, लेकिन मेरा मन नहीं मानता था,
फिर एक दिन मेरी एक चाची और एक मौसी से फ़ोन पे बात हुई, उन्होंने कहा कि हनुमान जी के नाम का स्मरण करो और उनका ध्यान करो, देखना रात को बुरे सपने नहीं आएंगे और तुम्हे डर भी नहीं लगेगा, प्रभु की भक्ति में बहुत शक्ति है, Hanuman Chalisa ka Chamatkar in Hindi
और यहाँ मैं एक बात और बता दूं कि जब भी मुझे सपना आता तो सपने में मुझे मेरे पति दीखते, मेरी मौसी का कहना है कि कोई बुरी आत्मा है जो तुम्हारा पीछा नहीं छोड़ रही है और तुम्हारे पति के शरीर में तुम्हारे पास आती है वही ऐसा कर रही है और कंसीव होने के बावजूद तुम्हारे बच्चे को ख़राब कर रही है,
ऐसे करते 4 साल बीत गए, 2019 में बजरंगबली का ध्यान तो मैं कर ही रही थी और यूट्यूब पे कुछ वीडियोस देखते देखते आपका वीडियो सामने आया और वीडियो को देखते ही मेरा प्रभु पर विश्वास बढ़ा और आपकी हर एक वीडियो को देखना शुरू कर दिया और हनुमान चालीसा को मोबाइल में डाउनलोड कर लिया और एक बुक में हनुमान चालीसा का पाठ लिख भी लिया और उस दिन से आज तक रोज हनुमान चालीसा का पाठ करती आ रही हूँ,
हर रोज मैं सुबह उठकर प्राणायाम योगा करती थी और हनुमान चालीसा मोबाइल में प्ले कर देती थी, फिर नहा कर पूजा पाठ करते वक़्त एक और बार हनुमान चालीसा का पाठ करती, फिर कोचिंग और फिर कॉलेज जाती हूँ और ऐसे करके समय बीतता गया, Hanuman Chalisa ka Chamatkar in Hindi
फिर मार्च 2020 में होली के समय मेरे हस्बैंड छुट्टियों में घर आये, तब पति बोले चलो डॉक्टर को दिखाके आये, हमें इस बार पूरा विश्वास था की प्रभु कोई अनर्थ नहीं होने देंगे, कुछ दिन बाद ही मुझे कन्सीव हो गया, मैं और मेरे हस्बैंड बहुत खुश थे, डॉक्टर ने 3 महीने बेड रेस्ट करने हो कहा क्योंकि पहले इतनी बार मिसकैरेज जो हो चुका था,
कुछ समय बाद ही लॉकडाउन हो गया जिसके चलते मेरे पति भी ड्यूटी पर जा नहीं पाए, उन्होंने पूरी प्रेगनेंसी में मेरा देखभाल किया, ये सब हनुमान जी की कृपा से ही संभव हो पाया था और एक बात बता दू की जितने दिन तक मैं प्रेगनेंसी में रही मुझे हमेशा लगता की कही पहले जैसा हो ना जाये, लेकिन प्रभु पर अटूट विश्वास भी था कि प्रभु ऐसा होने नहीं देंगे,
फिर 29th नवंबर को प्रभु की कृपा से मैंने बेटे हो जन्म दिया, प्रेगनेंसी के समय सपना आता था की तुम जिसका ध्यान करती हो वो ही आने वाला है और सच में लड़का ही हुआ, हमको ऐसा लगता भी था की मेरे प्रभु ही आने वाले है,
और एक बात बता दूँ की 2019 में ही मैं NET क्वालीफाई हो गयी थी, जिससे मुझे बहुत अच्छे कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी भी मिली, जैसे ही मेरी पढ़ाई पूरी हुई मुझे नौकरी भी जल्दी मिल गयी, अब आप ही बताए जयेश भाई ये मेरे प्रभु की कृपा नहीं तो क्या है, कहते है न भगवान के घर देर है अंधेर नहीं,
आज मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है सब अच्छा हो रहा है, प्रभु ने हमें अपनी मंज़िल तक पहुँचाया उन्होंने मेरी हर मनोकामना पूरी की, मेरे घर में अब ख़ुशी का माहोल है जिसके लिए प्रभु को मैं शत-शत नमन करती हूँ और दिल से धन्यवाद देती हूँ और जब से मैं प्रभु की शरण में गयी हूँ मैंने ये देखा है की प्रभु हर संकट से हमारी रक्षा कर रहे है, कोई माने या ना माने ये मेरा विश्वास है मेरे प्रभु पर,
जयेश भाई आपको भी बहुत-बहुत धन्यवाद प्रभु से जुडी वीडियोस बनाने के लिए, आपके वीडियोस के माध्यम से कितने लोग होंगे जो प्रभु के भक्त बने होंगे और ना जाने कितने लोगो को जीवन में सफलता मिली होगी और कितने लोगो की जान बचाई होगी इस चैनल के माध्यम से इसलिए आपको भी बहुत दुआए मिलती है, आप और आपका परिवार हमेशा स्वस्थ रहे ये ही दुआ करती हूँ और बजरंगबली की कृपा अपने सभी भक्तों पर बनी रहे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman Chalisa ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.