Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi
प्रभु ने हाथ थाम कर मंजिल तक पहुँचाया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ मैं दिल्ली से एक ऐसे परिवार से बिलोंग करती हूँ जिनके घर में ज्यादा पूजा-पाठ नहीं होती थी, ना पापा करते थे ना मम्मी, लेकिन जब मैं 12th में आयी तबसे हमारे घर के मंदिर में पहला दिया मैं ही जलाती हूँ और पिछले 2-3 सालों से सबका ध्यान पूजा-पाठ में लगना शुरू हो गया है, Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi
मैं एक्चुअली BCA ग्रेजुएट हूं और 5 महीने पहले ही मेरा कॉलेज पूरा हुआ, तो बात मेरे फाइनल सेमेस्टर की है, मैं अपने कॉलेज की हेड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर थी, जितनी भी कंपनी कॉलेज में आती थी सबसे पहले मेरे पास उनका डाटा आता था और मैं आगे क्लास में फारवर्ड करती थी,
तो पहली कंपनी Deloitte आयी और आईटी वाले रीलेट कर सकते है Deloitte की हवा क्या रहती है, लेकिन मेरा इंटरव्यू का एक्सपीरियंस बिलकुल अच्छा नहीं रहा, मेरा इंटरव्यूअर बहुत ज्यादा रुड था, वो मेरी लाइफ का सबसे पहला इंटरव्यू था, लेकिन वो इंटरव्यू का अनुभव बहुत ही ख़राब रहा,
लाइफ में बहुत ज्यादा अनस्टेबिलिटी आ चुकी थी मास्टर्स करू, जॉब करूं या ड्राप करके कंपीटीटिव एग्जाम के लिए प्रीपेर करू, मैं मेंटली काफी डिस्टर्ब हो गयी थी, कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करूं,
जब मैं 12th क्लास में थी तबसे ही मैं हनुमान चालीसा का पाठ करती आ रही हूँ, लेकिन फाइनल ईयर में मेरी मासी ने मुझे सलाह दी कि दिन में दो बार पाठ करना शुरू कर दो, फिर उसी दिन से मैंने पूरी श्रद्धा के साथ दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया, Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi
उस दिन के बाद से ये मान लो मैंने जहाँ-जहाँ अप्लाई किया था वहाँ-वहाँ मेरा इंटरव्यू क्लियर हुआ, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ने लगा, धीरे-धीरे करके मेरे पास अभी तक 4 ऑफर लेटर आ चुके थे,
यहाँ तक सारे दर्शकों को ये सब बात नार्मल लग रही होगी कि बजरंगबली के ऐसे चमत्कार काफी नॉर्मल है, लेकिन अभी ऐसा ना सोचें, अब तक जितनी प्लेसमेंट्स मैंने उठायी वो सारी ऑफ कैंपस थी और अब फाइनल सेमेस्टर के आखिर के दिनों में एक बहुत अच्छी कंपनी आयी वो भी बहुत ही अच्छा पैकेज लेकर,
उस वक़्त मैं नार्मल थी क्योंकि मेरे पास ओलरेडी 4 ऑफर लेटर थे, तो मैंने ऐसे ही अपना नाम दे दिया, उसमे 60 लोगो ने नाम दिया था और 60 में से 15 लोग शॉर्टलिस्ट होकर आये और उन 15 में से मेरा भी नाम था,
ये सब होने के बाद भी मैं नार्मल थी, अब बात आयी इंटरव्यू की, सो इंटरव्यू बहुत अच्छा गया जितने भी सवाल पूछे गए सब आते थे, लेकिन लास्ट में कोडिंग का सवाल दे दिया और मैं कोडिंग के लिए प्रीपेर नहीं थी, क्योंकि लास्ट ईयर से मैंने कोडिंग की प्रैक्टिस बिलकुल नहीं की थी, Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi
पढ़े: बजरंगबली ने हर कदम पर साथ दिया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मैंने बाकी टेक्नोलॉजीज की प्रिपरेशन की थी तो मैंने इंटरव्यूअर को थोड़ा बहुत ही कोडिंग करके दिखाया और मेरा इंटरव्यू करीब 55 मिनट चला था, बहुत मजा आया काफी अच्छा इंटरेक्शन था और साइड बाई साइड मुझे पता चला कि बाकी लोगो का बस 10-15 मिनट में इंटरव्यू खत्म हो रहा है, लेकिन मुझे पता चल चूका था की ये लोग किसी को सेलेक्ट नहीं कर रहे है, फिर मुझे ऐसा लगा कोई बात नहीं बाकी सब कम्पनीज तो है ही,
फिर शाम को 2nd इंटरव्यू की कॉल आई तो मुझे ख़ुशी हुई लेकिन मन में था की मैं सेलेक्ट नहीं हो पाऊँगी, फिर भी मैंने डीसाइड किया की एक बार सारे कोड्स अच्छे से रीवाइस कर लू, सो रात को एक नया रजिस्टर निकाला और उस नए रजिस्टर में फर्स्ट कोड को लिखा और उस कोड में नाम रिवर्स करना था,
फिर उसके बाद मन नहीं किया पर बाकी के कोड्स की लैपटॉप पर ऊपर-ऊपर से फंक्शनलिटी रीवाइस कर ली और वो रजिस्टर लैपटॉप के साइड में ऐसे ही खुला छोड़कर मैं सोने चली गयी और अगले दिन इंटरव्यू था,
सो इंटरव्यू के टाइम पर इंटरव्यूअर ने सवाल पूछना शुरू किया ऑलमोस्ट 30 मिनट्स हो चुके थे और वे लास्ट में बोले की अपनी स्क्रीन ओपन करो कोडिंग करते है, ये सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा की क्यों करवा रहे हो कोडिंग, क्योंकि मुझे कोडिंग ठीक से नहीं आती, Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi
उन्होंने बोला आप हमें कोड करके दिखाओ जिसमें आपको आपका नाम रिवर्स करना है, उस टाइम पर मुझे एहसास हुआ की वो सेम कोड मेरे सामने रखा हुआ है और बस इस तरीके से लास्ट लेवल में बजरंगबली ने हाथ पकड़ कर उसे पूरा करवाया और आज मैं उसी कंपनी में जॉब कर रही हूँ और बहुत खुश हूँ,
मैं अभी 21 साल की हूँ और पिछले 21 सालों में कभी भी कोई भी चीज़ मुझे अपने फेवर में नहीं दिखी है, लेकिन जबसे बजरंगबली मेरे जीवन में आये है तो ये मान लो हर चीज़ मेरे फेवर में होती है और ये सब सिर्फ और सिर्फ मेरे प्रभु की कृपा से ही हो रहा है, Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi
जयेश भाई मैं आपकी वीडियोस पिछले 2 महीने से देख रही हूँ और दिन ब दिन प्रभु के प्रति मेरा विश्वास बढ़ता ही जा रहा है और जब हर भक्त के अनुभव को सुनते समय जब प्रभु अपने भक्त का हाथ पकड़कर उसे घोर संकट से बाहर निकालते है उस वक़्त मेरी आँखों से आंसू आ जाते है, कितने सच्चे, कितने सुन्दर, कितने भोले है हमारे बजरंगबली, बस ऐसे ही उनकी कृपा अपने सभी भक्तों पर बनी रहे,
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Rambhakt Bajrangbali ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.