Home / Dharmik Story / 41 दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का अद्भुत चमत्कार

41 दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का अद्भुत चमत्कार

41 din Hanuman Chalisa in Hindi
41 दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का अद्भुत चमत्कार
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

41 din Hanuman Chalisa in Hindi

41 दिन हनुमान चालीसा पाठ करने का अद्भुत चमत्कार

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, मैं महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला हूँ, सबसे पहले जयेश भाई आपको बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप हनुमान जी की महिमा को भक्तों तक पंहुचा रहे है, आज मैं इस कलयुग के सबसे जाग्रत देव हनुमान जी से जुड़ा मेरे साथ घटित हुआ अनुभव शेयर करना चाहता हूँ, 41 din Hanuman Chalisa in Hindi

मेरा जीवन बहुत अच्छे से चल रहा था, मैं, मेरी वाइफ और मेरी बेटी हम सब बहुत खुश थे, मैं अपने आपको बहुत खुश नसीब इंसान मानता था, मेरा खुद का बिज़नेस था, लेकिन 2020 के लॉकडाउन की वजह से मेरे और मेरी वाइफ के बीच छोटी-छोटी बात को लेके मन मुटाव और झगड़ा होना शुरू हो गया,

यहाँ मैं आपको बता दूं की मेरी लव मैरिज हुई थी, सब हमारी जोड़ी को बहुत पसंद करते थे और पुणे जैसे शहर में हमारे 2 फ्लैट भी है हमें कोई चीज़ की कमी नहीं थी,

लेकिन ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं थी, मेरी वाइफ का बर्ताव बहुत ही चिड़चिड़ा हो गया था और उसने गुस्से में ही डाइवोर्स का केस फाइल कर दिया था, ये अक्टूबर 2020 की बात है, मुझे कोर्ट से मैसेज आया और ये जानकार मेरे पैरो तले जमीन हिल गयी,

मैंने अपनी वाइफ को बहुत मनाने की कोशिश की पर वो मानने को तैयार ही नहीं थी, मैंने इस बारे में अपने सास-ससुर से भी बात की पर कोई फायदा नहीं हुआ, टेंशन के मारे मैंने बहुत से मंदिर और एस्ट्रोलॉजर्स के चक्कर काटे जिसमे बहुत पैसे बर्बाद हुए,

Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

मेरा तो नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया था, मैं रो-रोकर परेशान हो गया था, कोई रास्ता ना मिलने पर बहुत बार सुसाइड का ख्याल आता था और इसी बीच जयेश भाई मैंने आपका वीडियो देखा और आपके चैनल में मैंने लोगो के अनुभवों को ध्यान से सुना और प्रभु की महिमा को जाना,

और इसी बीच एक वीडियो में मैंने मेहंदीपुर बालाजी के बारे में जाना और बिना ज्यादा सोचे मैं तुरंत टिकट निकाल कर मेहंदीपुर बालाजी चला गया वहाँ 7 दिन रहा और हर रोज प्रभु के दर्शन करता था और प्रभु से प्रार्थना करता था कि मुझे इस संकट से बाहर निकाले,

बहुत बार मेरा धीरज भी खत्म होता था और मैं बहुत रोने लगता था, लेकिन मैंने प्रभु को सब कुछ समर्पित कर दिया था और अपने जीवन की डोर उनके हाथों में दे दी थी और दिन में एक टाइम फिक्स करके 41 दिन तक हनुमान चालीसा का पाठ किया, 41 din Hanuman Chalisa in Hindi

और फिर धीरे-धीरे प्रभु की कृपा से सब ठीक होने लगा और प्रभु का चमत्कार तो देखो कि आज फेब्रुअरी 2022 को फाइनली मेरे और मेरी वाइफ के बीच सब ठीक हो गया और अब हम दोनों बहुत खुश है,

पढ़े: मैंने वो किया जो बजरंगबली को पसंद नहीं है – Balaji Maharaj ka Chamatkar

ये सब सिर्फ और सिर्फ मेरे बजरंगबली की वजह से ही सम्भव हो पाया है, मैं हनुमानजी को ही अपना बड़ा भाई, गुरु सब कुछ मानता हूँ, हनुमान जी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, किसी भी तरह की परिस्थिति को कैसे संभाला जाए वो सिखाया है,

अब मेरी आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी हो गयी है, मेरी वाइफ को बाद में बहुत पछतावा हुआ था और उसने मुझसे माफ़ी भी मांगी थी, मैंने हनुमान जी से प्रार्थना करके सब भूल गया, अब हम बहुत-बहुत खुश है,

मैं अपने अंतिम सांस तक हनुमान जी की सेवा करता रहूँगा, प्रभु मेरे परिवार में फिर से सुख शांति लाये है और मेरी सारी मनोकामना पूरी की है, लिखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन प्रभु के बखान करने के लिए मेरे पास शब्द भी कम पड़ गए है, बस सच्चे दिल से प्रभु की शरण में जाये वे आपकी सहायता जरूर करेंगे,

तो दोस्तों देखा आपने एक और असंभव कार्य को सम्भव किया हमारे बजरंगबली ने, दुःख के समय में अपना धीरज मत खोना, बस प्रभु की शरण में जाए अपने जीवन की डोर प्रभु के हाथों में दे और सच्चे दिल से अपना कर्म करते जाये, देखना सारी कड़ियाँ खुद ब खुद जुड़ने लगेंगी और प्रभु आपको हर संकट से बाहर निकाल देंगे….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

41 din Hanuman Chalisa in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post