Hanuman Chalisa ki Shakti ka Chamatkar
चारो तरफ से संकट ही संकट – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ, मैं महाराष्ट्र के पुणे की रहनेवाली हूँ, मैंने कुछ ही महीने पहले से आपके चैनल के वीडियोस देखना शुरू किया, आलरेडी मेरे जीवन में बहुत टेंशन होने की वजह से मैंने वीडियो देखने के बाद हनुमान चालिसा का पाठ करना शुरू कर दिया और मंदिर जाना भी शुरू कर दिया, पहले से मुझे भगवान में विश्वास तो था लेकिन ज्यादा भक्ति नहीं करती थी, Hanuman Chalisa ki Shakti ka Chamatkar
आज जो मेरा अनुभव मैं शेयर करने जा रही हूँ इसके बारे में मैंने आपके वीडियोस देखते हुए ही सोचा था की जब मेरा काम पूरा होगा मैं अपना अनुभव आप सभी से जरूर शेयर करुँगी,
पिछले 2 साल से मेरे जीवन में क़र्ज़ की वजह से बहुत टेंशन बढ़ गयी है, उसके ऊपर से मैंने जिंदगी में पहली बार अपना खुद का फ्लैट बुक किया था वहा पर भी मेरे साथ फ्रॉड हुआ, ना अभी तक घर मिला और पैसे भी अटके पड़े है,
कर्जदार भी परेशान करने लगे थे, मैं रोज सोचती थी की अगर मुझे ज्यादा सैलरी की जॉब लग जाये तो 1-2 साल में मेरे कर्ज़े का प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगा और मैं अपना घर भी वापस ले लुंगी लीगल प्रोसेस से, क्योंकि लीगल प्रोसेस में टाइम और पैसा दोनों चाहिए होता है,
फिलहाल मैं जिस कंपनी में काम करती हूँ वहा सैलरी बहुत कम थी तो मैं काफी टाइम से जॉब बदलने के बारे में सोच रही थी, मैंने पिछले साल 2021 में भी सेम जॉब के लिए अप्लाई किया था पर किसी कारणवश सेलेक्ट नहीं हो पायी, इस साल सेम कंपनी में फिर से वैकेंसी आई मैंने फिर से अप्लाई किया,
इस बार जब मैं आपके चैनल पे भक्तों के अनुभवों को देखती थी तब हमेशा सोचती थी कि बजरंगबली प्लीज मेरी भी सहायता कीजिये, शुरुवात में जब मैं हनुमान चालीसा पढ़ती थी तो मेरी आँखों से पता नहीं अपने आप आंसू आ जाते थे, सिर्फ ये ही विचार आते थे कि मैं ऐसी परिस्थिति में क्यों फ़सी और कैसे इससे बाहर निकलूंगी,
अगर इस जॉब पे सिलेक्शन हो जाता तो मेरी पैसो की प्रॉब्लम सॉल्व होने की उम्मीद होती, इंटरव्यू के पहले भी मैंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, रिजल्ट आने में बहुत टाइम लगा, लेकिन प्रभु की कृपा से इस बार मैं सेलेक्ट हो गयी,
पर असली प्रॉब्लम तो उसके बाद आने वाली थी, मुझे वहा पे काम करने वाले लोगो ने बताया कि डाक्यूमेंट्स सब क्लियर होने चाहिए नहीं तो आपका जॉब ऑफर कैंसिल भी हो सकता है, मुझे मेरे कर्ज़े की वजह से डाक्यूमेंट्स देने में टेंशन हो रही थी, क्योंकि कोई भी कंपनी किसी डिफाल्टर को जॉब क्यों देगी,
जब मैंने डाक्यूमेंट्स उनको ईमेल किये पूरा टाइम मैं हनुमान चालीसा मन में ही बोल रही थी और भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि प्रभु मैं अपना सारा कर्ज़ा चुकाना चाहती हूँ और मेरा घर भी वापस लेना चाहती हूँ, इसलिए ये जॉब का कन्फर्म होना बहुत जरुरी है, उसके बाद ऑलमोस्ट 15 दिन के बाद मुझे कन्फर्मेशन मिला कि मेरा जोइनिंग कन्फर्म हो गया है,
पढ़े: क्यों हुआ मेरे पापा के साथ ऐसा – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
जिस तरह भगवान ने मेरा जॉब का कन्फर्मेशन दिलाया उसी तरह मेरे बुक किये हुए घर में जो लोग जबरदस्ती घुसे है उनसे लड़ने की ताकत भी मुझे दी, हम लोग करीब 30 साल से रेंट पे रहते है और ये घर हमारे लिए बहुत जरुरी है,
अब मैंने नॉन-वेज खाना भी छोड़ दिया है और मंगलवार और शनिवार को प्रभु के दर्शन करने मंदिर भी जाती हूँ, जितनी हो सके उतनी बार हनुमान चालीसा का पूरे विश्वास के साथ पाठ करती हूँ की मेरा घर का काम भी हो जायेगा,
जयेशभाई आपको भी धन्यवाद क्योंकि आपके चैनल ने मुझे एक रास्ता दिखाया है जिससे अब मैं अपने आपको अकेला महसूस नहीं करती हूँ, क्योंकि प्रभु है जो मेरी हर पल रक्षा कर रहे है, Hanuman Chalisa ki Shakti ka Chamatkar
तो दोस्तों देखा आपने संकट समय तो हमारी परीक्षा का समय होता है और उस समय हमें 3 चीज़ो की बहुत ही आवकशकता होती है धीरज रखना, अपना कर्म करते जाना और ईश्वर पर अटूट विश्वास रखना, अगर ये तीनो आपके अंदर है तो हिम्मत खुद ब खुद आ जाएगी और संकट के काले बादल कब दूर हो जायेंगे पता भी नहीं चलेगा
और हनुमानजी तो सदैव अपने भक्तों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते है बस दिल से उन्हें याद करिये राम-नाम का स्मरण करिये, देखना वे कभी भी आपकी आँखों में आंसू नहीं आने देंगे….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman Chalisa ki Shakti ka Chamatkar , इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.