HanumanChalisa ka Adbhut Chamatkar in Hindi
तुम रक्षक काहू को डरना – हनुमान जी का अद्भुत चमत्कार – सच्ची घटना
मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, मैं हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा का रहनेवाला हूँ, जयेश भाई पहले तो आपको मैं धन्यवाद बोलना चाहता हूँ हनुमानजी की भक्ति के प्रचार के लिए और चैनल से जुड़े सभी भाई बहनों को राम-राम, HanumanChalisa ka Adbhut Chamatkar in Hindi
मेरी शादी नवंबर 2020 में हुई थी, उसके बाद मेरी वाइफ ने मुझे हनुमान जी की पूजा और आपके चैनल के बारे में बताया, मैं आपके वीडियोस देखने लगा और पूजा भी करने लगा,
शादी के 4 महीने बाद मुझे पता चला की मेरी वाइफ प्रेग्नेंट है, उसके कुछ टाइम बाद हम हॉस्पिटल गए पर जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो डॉक्टर बोले की हमें कुछ दिख नहीं रहा, मैं और मेरी वाइफ टेंशन में आ गए, उन्होंने हमें 15 दिन वेट करने को बोला,
फिर 15 दिनों बाद हमने फिर से अल्ट्रासाउंड करवाया तो फिर से वही प्रॉब्लम आई, मेरी वाइफ और मैं बहुत परेशान थे, पर मैं उसे बोल रहा था की हनुमान जी सब ठीक कर देंगे, फिर एक और हॉस्पिटल गए वहा पर भी वही प्रॉब्लम बोली गयी और ये भी कहा कि बच्चे की हार्टबीट नहीं है,
ऐसे करते 5 महीने निकल गए मैंने वाइफ को और एक हॉस्पिटल में दिखाया उन्होंने भी वही प्रॉब्लम कही तो मजबूरी में हमें बच्चा अबो्र्ट करवाना पड़ा, क्योंकि डॉक्टर ने कहा कि अगर और वेट किया तो माँ की जान को खतरा हो सकता है, ये सुनकर मैं बहुत रोया और सोच रहा था की हमारे साथ ही ऐसा क्यों हुआ, पर मेरी वाइफ बोली शायद हमारे नसीब में यही लिखा हो जो होता है अच्छे के लिए ही होता है, HanumanChalisa ka Adbhut Chamatkar in Hindi
फिर कुछ महीनो बाद जुलाई 2021 में पता चला की मेरी वाइफ फिर से प्रेग्नेंट है, जयेश भाई इस बार हमने सब कुछ हनुमान जी पर छोड़ दिया की जो करना है आपने ही करना है और हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा कभी 3 बार तो कभी 7 बार, बजरंग बाण और संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ भी करता था,
फिर 8 मार्च को हम चेकउप के लिए गए थे, उन्होंने एडमिट कर लिया 9 मार्च को पेन होने लगा, उसी शाम को जो चेक कर रहे थे उन्होंने मेरी वाइफ से कहा की कुछ गलत चेक कर लिया हमने, ये सुनकर मैं डर गया, वाइफ का फिर से अल्ट्रासाउंड हुआ बच्चा ठीक था, उसके बाद उसे लेबर रूम में ले गए,
30 मिनट बाद हमें आवाज़ आई कि स्ट्रेचर का इंतज़ाम करो, मैंने उनसे पुछा की क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन करना होगा, जयेश भाई जैसे उन्होंने ये बोला मेरे तो आँखों से पानी आने लगा और मैं रोने लगा, मैंने पुछा कोई प्रॉब्लम तो नहीं उन्होंने बोला कि डॉक्टर बताएँगे, ये सुनकर मैं और डर गया,
मुझे डर एक और चीज़ को लेकर था, मेरी वाइफ ने एक सपना देखा था और उस सपने को लेकर मैं बहुत डरा हुआ था, मेरे दिमाग में बहुत नेगेटिव विचार आ रहे थे और जयेश भाई आप मानोगे नहीं मैं डरा तो था पर दिल में विश्वास भी था की हनुमान जी है मेरे साथ वे सब ठीक कर देंगे, HanumanChalisa ka Adbhut Chamatkar in Hindi
बस एक लाइन ने मुझे बहुत पॉजिटिव एनर्जी दी और वो लाइन है, “सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डर ना”, और मैं हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा,
थोड़ी देर बाद आवाज़ आई कि ऑपरेशन के लिए ले जाओ, तब मैंने अपनी वाइफ को देखा तो वो अच्छे से बात कर रही थी, उसके चेहरे पर कोई डर नहीं था, उसे देखकर मैं थोडा रिलैक्स हुआ,
पढ़े: इतनी परीक्षा मत लो प्रभु – हनुमान जी के चमत्कार से जुडी सच्ची घटना
पर जैसे ही उसे ऑपरेशन के लिए ले गए मेरा डर बहुत बढ़ गया, बस मैं हनुमान जी से यही प्रार्थना कर रहा था की लड़का हो या लड़की बस माँ और बेबी दोनों ठीक रहे और मैं हनुमान चालीसा का पाठ करता रहा और मानोगे नहीं जयेश भाई मुझे बहुत पॉजिटिव एनर्जी मिल रही थी, ऐसा लग रहा था कि सब अच्छा होगा,
और एक लाइन ने मेरे अंदर पॉजिटिव एनर्जी भर दी वो लाइन है, “संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा,” और आप यकीन नहीं करोगे हनुमान चालीसा का पाठ करते वक़्त मेरे रोंगटे खड़े हो रहे थे और आँखों में पानी आ रहा था,
9 मार्च की रात को हनुमान जी की कृपा से मेरे घर बेटे का जन्म हुआ और माँ और बच्चा दोनों ठीक थे, हनुमान जी मेरी वाइफ और बेटे पर अपनी कृपा बनाये रखे,
तो दोस्तों देखा आपने हर अँधेरी रात के बाद सुनहरा सवेरा होता ही है, माना कि कई बार हमारे दुखो की अँधेरी रात लम्बी होती है, बस उस वक़्त धीरज मत हारना, प्रभु की शरण में जाना और उनपर अटूट विश्वास रखना और अपना कर्म करते जाना, देखना प्रभु आपको जीवन के हर उतार-चढ़ाव से लड़ने की शक्ति देंगे और आपका हर दुःख दूर कर देंगे…..तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
HanumanChalisa ka Adbhut Chamatkar in Hindi, पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.