Home / Dharmik Story / भक्त ने भगवान को छोड़ा, लेकिन भगवान ने भक्त को नहीं छोड़ा

भक्त ने भगवान को छोड़ा, लेकिन भगवान ने भक्त को नहीं छोड़ा

Hanumanji ki Sacchi Ghatna
भक्त ने भगवान को छोड़ा, लेकिन भगवान ने भक्त को नहीं छोड़ा
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

भक्त ने भगवान को छोड़ा, लेकिन भगवान ने भक्त को नहीं छोड़ा – हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार – Hanumanji ki Sacchi Ghatna

मेरा नाम सिद्धांत शर्मा है और में देहरादून का रहने वाला हूँ, बचपन से ही में श्री हनुमानजी की बहुत पूजा पाठ करता था और मंदिर भी जाता था, लेकिन 8th क्लास के बाद मैंने दूसरे भगवान की भी पूजा करना शुरू कर दी ताकि रिजल्ट अच्छा आये और आता भी था, Hanumanji ki Sacchi Ghatna

और 2015 तक मैंने श्री हनुमानजी की पूजा करना कम कर दिया, नियमो का पालन भी नहीं करता था, जब्कि में एक ब्राह्मण परिवार से हूँ, जहाँ प्याज लहसुन भी नहीं खाते, लेकिन में बहार जान बूझकर सब खाने लगा,

2019 से में बहुत परेशान था हर कोई कहता कभी इसकी पूजा करो तो ये ग्रह कम परेशान करेगा तो कभी कुछ जो ठीक भी है, पर में समज चूका था की में बस अपना काम निकलवाने भगवान की पूजा कर रहा हूँ और इस सोच में डूबा रहता, मगर एक दिन मुझे ध्यान आया कि बचपन में किसकी पूजा निःस्वार्थ करता था, तो वो थे मेरे बजरंगबली,

और बस मैंने श्री हनुमानजी की भक्ति करनी शुरू कर दी और इस बार भक्ति में ऐसा डूबा कि मैंने मेरे प्रभु से कहा जो मेरे लिए अच्छा हो वो करना अगर मेरा कुछ बुरा भी होगा तो भी में आपको नहीं छोडूंगा,

इसी दौरान में आपकी वीडियोस देखने लगा और मैंने सोचा कि सबको इतने अनुभव होते है, मुझे शायद नहीं होगा क्योंकि मैंने मेरे बजरंगबलि को छोड़ दिया था लेकिन कोई बात नहीं अनुभव हो न हो में अब मेरे प्रभु को नहीं छोडूंगा,

Hanumanji ki Sacchi Ghatna

20 जनुअरी 2020 को मेरे दोस्त की शादी में मुझे गोपेश्वर जाना पड़ा, जहा 3-4 एक्सीडेंट होते होते बचे और एक हुआ भी जहां एक मैक्स गाड़ी ने पीछे से हमारी गाड़ी को जोर से टक्कर मारी,

उस गाड़ी वाले की ब्रेक नहीं लगी थी, जब उतर के देखा तो एक मामूली स्क्रैच था, मुझे बहुत टेंशन हो गयी थी क्योंकि बहुत तेज़ टक्कर हुई थी,

उसके बाद मैंने सोचा ये अनुभव में आपको भेजूंगा लेकिन फिर लगा शायद इतेफ़ाक़ हो जो बच गयी गाडी और मैंने आपसे ये अनुभव शेयर नहीं किया,

कुछ ही दिनों पहले 7 मार्च को में काम के सिलसिले से दोस्त के घर जा रहा था और पता नहीं उस दिन ड्राइव करते वक़्त मैंने सीट बेल्ट लगा ली, जब की लोकल एरिया में ड्राइव करते वक़्त नहीं पहनता और उसका घर भी ज़्यादा दूर नहीं था और में ट्रैफिक में खड़ा था,

दिल्ली के मरघट वाले हनुमानजी का दिल दहला देने वाला चमत्कार

तभी फिर से एक बड़ी गाड़ी आई और मेरी गाडी को जोर से टकराई और इतनी तेज़ कि पहले मेरा सर स्टीयरिंग पे गया और फिर सीट से टकराया, मेरी हालत ख़राब हो गयी थी मुझे ऐसा लगा की आज तो मेरी गाडी को भारी नुक्सान हुआ होगा,

जब में बहार निकला तो उस बड़ी गाडी से एक सरदार जी आये और बोले भाई मेरा पाव ब्रेक से फिसल गया था इस लिए ब्रेक नहीं लगी,

और जब दोनों ने गाडी देखि तो कुछ भी नहीं हुआ था और दोनों एक दूसरे का मुँह देखने लगे और तब में समझ गया की मेरे बजरंगबलि कुछ इशारा कर रहे है,

में गाडी में बैठा और रोने लगा की मेरे प्रभु मेरे साथ है, मैंने उन्हें छोड़ दिया था पर उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा था वे आज भी मेरे साथ है,

ये एक्सीडेंट उन्होंने इसलिये करवाया की में ये अनुभव शेयर करू जो मैंने पहले नहीं किया था, इसलिए दोस्तों आप जिस भी देवी देवता को पूजते हो निस्वार्थ भाव से भक्ति करे,

किसी का बुरा न सोचें तभी वो शक्ति आप के साथ रहेगी वो भी हर पल, अगर किसी पे गुस्सा आये तो जय श्री राम या राधे राधे बोलो या अपने इष्टदेव का नाम जपो, हम बहुत किस्मत वाले है जो सनातन धर्म को फॉलो करने वाले परिवारों में हमने जन्म लिया है.

Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji ki Sacchi Ghatna in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post