Hanuman Mandir Pakistan Kotri Chamatkar in Hindi
पाकिस्तान के 200 साल पुराने हनुमान मंदिर में जाकर बदल गयी इस भक्त की जिंदगी
मेरा नाम अमित कुमार सोनी है मैं हैदराबाद पाकिस्तान में रहता हूँ, मैं एक प्राइवेट बैंक में जॉब करता हूँ, जयेशभाई वैसे तो श्री हनुमानजी के कई चमत्कार मैंने और मेरी फैमिली ने अनुभव किये है उनमे से 3 अनुभव आज मैं आपसे शेयर करना चाहता हूँ, Hanuman Mandir Pakistan Kotri
ये बात 1998 की है उस समय मेरे पिताजी की तबीयत बहुत ख़राब हो गयी थी, वे बहुत शराब पीते थे, एक दिन उन्होंने मुझे और मेरे 3 भाइयों को बुलाया और रोते हुए कहा कि बेटा मुझे माफ़ कर देना मैंने तुम सबके लिए जीवन में कुछ नहीं किया,
मतलब वे ऐसी बातें कर रहे थे जैसे उन्हें कुछ होने वाला हो, फिर हम सब ने उन्हें कहा की आप ऐसा क्यों कह रहे है आप चिंता न करे भगवान सब ठीक कर देंगे,
पर जयेशभाई सच कहूँ तो हम खुद बहुत परेशान हो गए थे के पिताजी ऐसा क्यों कह रहे है, फिर हमने पिताजी का हर जगह इलाज करवाया हर डॉक्टर को दिखाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा था,
वे बस हर समय एक ही बात करते थे कि मैंने अपने बेटों के लिए कुछ नहीं किया, समय ऐसे ही बीत रहा था और हम सब परेशान रहते थे,
फिर हमारे ही एक रिश्तेदार ने हमें श्री हनुमानजी के एक मंदिर के बारे में बताया, वो हनुमान मंदिर हैदराबाद से 15 किलोमीटर दूर कोटरी सिटी में है, कहा जाता है कि ये मंदिर 200 साल से भी पुराना मंदिर है,
मैं आपको वहाँ की फोटोज भी भेजता हूँ कहा जाता है की अगर कोई सच्चे दिल से श्री हनुमानजी के इस मंदिर में जाकर प्रार्थना करे तो ज़रूर पूरी होती है,
आप पढ़ रहे है: Hanuman Mandir Pakistan Kotri Chamatkar in Hindi
एक दिन पहली बार हम उस मंदिर में गए, वहाँ जाते ही हमने देखा के वहाँ मंदिर के पुजारी बैठे है और बहुत से लोग अपनी समस्याएं उनको बता रहे है और पुजारी जी उन सबको उनका हल बता रहे है,
फिर जब हमारा नंबर आया तो हमने श्री हनुमानजी के दर्शन किये और फिर मैं, मेरे पिताजी, मेरी माताजी और मेरे रिलेटिव पुजारी जी के पास बैठे और उनको बताया कि पिताजी की तबीयत ठीक नहीं रहती, वे हर समय परेशान रहते है,
पुजारी जी ने हमारी सारी बात सुनी और मेरे पिताजी से पूछा कि क्या आपको शराब पीने की आदत है, फिर पिताजी ने कहा जी हाँ, फिर पुजारी जी ने कहा की आप सबसे पहले तो शराब पीना छोड़ दे और सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दे फिर हम घर आ गए,
घर आते ही पिताजी ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया, उस दिन से आज तक वे सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते है और उन्होंने शराब पीना भी छोड़ दिया,
जयेश भाई आप यकीन नहीं करेंगे जैसे जैसे मेरे पिताजी श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते गए उनकी तबीयत ठीक होती गयी और कुछ ही दिनों में वे बिलकुल ठीक हो गए, ये देखकर हमारा विश्वास श्री हनुमानजी के प्रति और बढ़ गया,ये हमने महसूस किया की अगर कोई सच्चे दिल से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करे तो बजरंगबली हमारी हर मनोकामना ज़रूर पूरी करते है,
जयेश भाई वहाँ के जो पुजारी थे उनका नाम सएँ रूपचंद था जिनका इसी साल जनुअरी 2020 को उनका स्वर्गवास हो गया, जब से मेरे पिताजी की तबीयत ठीक हुई है तब से मैंने सएँ रूपचंद जी को अपना गुरु बना लिया था और अब उनकी जगह उनके बेटे जिनका नाम सएँ सेवकराम है वे अब मंदिर की देख भाल करते है,
पढ़े: 100 बार श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद देखो क्या हुआ
मेरी शादी नवंबर 2014 में हुई थी शादी के बाद मेरी बीवी भी मेरे साथ उसी मंदिर में चलती थी, शुरू शुरू में उसे यकीन नहीं होता था पर फिर भी वो मेरे साथ मंदिर आती थी,
फिर कुछ ही दिनों बाद मेरी बीवी के साथ एक घटना हुई, उसे नींद में अजीब तरह के सपने आते थे, उसे ऐसा लगता था की जैसे उसे नींद में कोई उठा रहा है,
कुछ दिन तो उसने ये बर्दाश्त किया पर जब वो चीज़ कुछ ज़्यादा होने लगी तो उसने मुझे बताया की मेरे साथ नींद में ऐसा होता है और में डर जाती हूँ, ये सुनकर मैंने उससे कहा कि तुम परेशान न हो कल हम श्री हनुमानजी के मंदिर चलेंगे,
वहा मैंने अपने गुरुजी को सारी बात बताई की मेरी बीवी के साथ ऐसा होता है, उन्होंने कहा कि चिंता न करे श्री हनुमानजी सब ठीक कर देंगे और मेरी बीवी को मंदिर का पवित्र जल पिलाया और कहा की आप सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू करे और श्री हनुमानजी के सामने धुप दीप करे सब ठीक हो जायेगा,
मेरी बीवी ने दूसरे दिन से ही ऐसा करना शुरू कर दिया, जयेशभाई आप यकीन नहीं करेंगे जिस दिन से मेरी बीवी ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया उस दिन से मेरी बीवी के सपने में श्री हनुमानजी खुद आने लगे और कहते की घबराओ मत मैं तुम्हारे साथ हूँ और तब से आज तक मेरी बीवी श्री हनुमानजी को बहुत मानती है और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करती है,
जयेशभाई मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है, जब भी मैं परेशानी में रहता हूँ तो श्री हनुमान चालीसा का पाठ करता हूँ फिर पता नहीं कैसे मेरी सारी परेशानी खुद ब खुद दूर हो जाती है,
2016 में मैंने किसी वजह से अपनी जॉब छोड़ दी थी फिर मैं घर पे ही फ्री बैठा रहता था, बहुत परेशान होता था क्योंकि कही भी जॉब नहीं मिल रही थी, हर जगह कोशिश की पर कही से भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता था,
जयेशभाई उन दिनों में मैं बहुत दुखी रहता था, पूरी पूरी रात बैठा रहता था टेंशन के मारे नींद नहीं आती थी, एक दिन ऐसे ही रात के समय मैं बैठा था, मुझे अचानक ऐसा महसूस हुआ जैसे मुझे किसी ने कान में कहा कि परेशान क्यों हो श्री हनुमानजी बैठे है न उनको याद करो,
उस वक़्त रात के 2:30 बज रहे थे मैंने उसी वक़्त श्री हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़े हो के हाथ जोड़े और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया, जयेश भाई आप यकीन नहीं करोगे कि उस वक़्त मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरे अंदर एक अजीब सी ताकत आ गयी हो,
मैंने कुछ दिन ऐसे ही रात के समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया, जब भी मैं पाठ करना शुरू करता तो ऐसा लगता था जैसे श्री हनुमानजी खुद मेरे सामने बैठे है और मुझे देख रहे है,
फिर क्या मुझे मेरा कॉन्फिडेंस वापस मिल गया और कुछ ही दिनों में ही मुझे एक बहुत अच्छी बैंक से जॉब ऑफर आ गयी और आज श्री हनुमानजी की कृपा से मैं उसी बैंक में अच्छी पोजीशन पे हूँ और मैंने अपनी गाडी भी ले ली, जो मैं कभी सोच भी नहीं सकता था वो मुझे मेरे प्रभु ने दे दिया,
मुझे ऐसे कई बार महसूस होता है कि जैसे मेरे प्रभु हर वक़्त मेरे साथ है, बस उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि उनकी कृपा हमेशा ऐसे ही बनी रहे, ऐसे बहुत से चमत्कार जो मेरे और मेरी फैमिली के साथ हुए है, अगर प्रभु की कृपा के बारे में लिखने बैठूं तो पूरा दिन निकल जायेगा, पर मेरे प्रभु के चमत्कार ख़तम नहीं होंगे,
बस अब एक आखरी इच्छा है मेरे प्रभु से की मुझे एक औलाद दे, मेरी शादी को 5 साल हो गए है पर फिर भी संतान का सुख नहीं मिला, पर मुझे मेरे बजरंगबलि पर पूरा विश्वास है कि वे मुझे औलाद ज़रूर देंगे.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Hanuman Mandir Pakistan Kotri Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला