Bajrangbali Miracles in Hindi
UP के रायबरेली के इस भक्त ने किये दिल दहला देने वाले खुलासे जानकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे
मेरा नाम शैलेन्द्र सिंह है और मैं रायबरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ, मेरे पिताजी लखनऊ में प्राइवेट जॉब करते थे, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पुश्तैनी जमीन पर अपना घर बनाया जो की रायबरेली में है, Bajrangbali Miracles in Hindi
मगर उन्होंने जबसे उस ज़मीन पर घर बनाया था तबसे हमारे घर में तकलीफ़े आने लगी, मगर हम लोगो ने इस चीज़ पर कभी ध्यान नहीं दिया,
घर बनाने के तीन चार साल बाद मेरे पिताजी की एका एक तबियत ख़राब हो गयी हम सभी लोग परेशान हो गए की ये क्या हो गया, जयेशभाई आप विश्वास नहीं करोगे कि मेरे पिताजी हाइट बॉडी से एकदम फिट इंसान थे, पर उन्होंने एका एक बेड पकड़ लिया और एक महीने में ही उनका देहांत हो गया,
हम लोगो ने उनका बहुत इलाज करवाया पर कोई फायदा नहीं हुआ और वो हम लोगो को छोड़ कर चले गए, उस वक़्त तो हमें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की ये सब कैसे हुआ और अब आगे क्या होगा,
फिर अचानक दसवाँ के दिन मेरी तबियत एका एक ख़राब हो गयी घर वाले परेशान हो गए, हमारे परिवार पर तो जैसे संकट का पहाड़ टूट पड़ा हो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की ये सब क्या हो रहा है,
फिर एक दिन हम लोगो के घर पर मेहंदीपुर बालाजी के पंडित जी आये थे जो घूम घूम कर भिक्षा मांगते है, उन्होंने ही बताया था की आपके घर पर किसी ने ऊपरी चक्कर करवाया जो आपके पिताजी की अकाल मृत्यु के बाद आपके बेटे के ऊपर है यानि के मेरे ऊपर,
आप पढ़ रहे है: Bajrangbali Miracles in Hindi
ये सुनकर हमारे घर वाले बहुत डर गए कि ये क्या कह रहे है बाबाजी, हम लोग ये बात मानने को तैयार नहीं थे, पर मेरी माँ दुर्गा माँ की भक्त है वो बहुत धार्मिक है पूजा पाठ करती है, तो उन्होंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया,
उन्होंने कहा इसको केवल ज्योतिष ही हटा सकते है पूजा पाठ करवा के, हम लोग मान गए, फिर हम लोगो ने ज्योतिष को बुलाकर पूजा पाठ करवाया, जयेश भाई आप विश्वास नहीं करोगे उस ज्योतिष जी ने ऐसी बातें बतायी थी की हम लोग सोच में पड़ गए की ये हो क्या रहा है,
उन्होंने कहा कि आपके घर पर एक जिन का साया है और उसके साथ कई और भी भूत प्रेत रहते है और आपके घर पर और आपके बेटे के ऊपर जादू टोना किया है,
उस ज्योतिष ने कहा कि मैं उसको पूरी तरह से नहीं हटा सकता पर इसका असर धीरे धीरे ही खत्म होगा, इसमें करीब एक साल का समय लगेगा,
जयेश भाई पूजा करने से पहले और पिताजी के देहांत के बाद आप मानेंगे नहीं कि मेरे साथ क्या हुआ, मेरी तबियत एक साल खराब रही, बस आप समझ लो मुझे बालाजी महाराज की कृपा से दूसरा जनम मिला है,
मगर मेरी मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती बालाजी महाराज के यहाँ से जो बाबा आये थे उन्होंने एक बात और कही थी जिसका ज़िक्र शायद मैंने अभी तक आप से नहीं किया, उन्होंने हमें कहा था की आप लोगो को श्री मेहंदीपुर बालाजी के दर पर आकर हाज़री लगवानी पड़ेगी,
लेकिन पता नहीं क्यों वो वक़्त ऐसा था की हमने इस बात को नज़रंदाज़ कर दिया, कुछ 4-5 सालों तक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे, मगर एका एक मेरी माँ के सर में दर्द होने लगा मगर हम लोगो ने नार्मल समझ कर दवाई दे दी थी,
पढ़े: चारो तरफ से आया संकट हो गए सारे दरवाजे बंद फिर क्या हुआ
मगर उनका दर्द खत्म ही नहीं हो रहा था बल्कि दर्द बढ़ने लगा, हम लोगो की चिंता बढ़ती जा रही थी, फिर मैंने अपनी माँ का CT स्कैन करवाया और कुछ रिपोर्ट्स करवाये तो पता चला की मेरी माँ को कैंसर है, ये सुनकर तो जैसे हमारे पैरो तले जमीन हिल गयी हो,
हम लोगो ने उन्हें जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और उनका ऑपरेशन करवाया जिससे कुछ दिन तक वो ठीक रही, मगर फिर उन्हें तकलीफ होने लगी हम उन्हें फिर से उसी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर कुछ सही नहीं बता रहा था,
तो मज़बूरी में हम उन्हें दूसरे डॉक्टर के पास ले गए तो उन्होंने कहा कि इनका ऑपरेशन दोबारा करना पड़ेगा, जयेश भाई दो बार ऑपरेशन करना वो भी दो महीने में वो भी प्राइवेट हॉस्पिटल में कठिन था,
क्योंकि हम लोगो की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी, बस ऊपर वाले की कृपा से ज़रूरत की चीज़ पूरी हो जाती थी, माँ के इलाज के लिए हमने हमारी ज़मीन बेच दी, दोबारा ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई तो उन्होंने कहा कि आपके माँ का कैंसर लास्ट स्टेज पर है बस 5-6 महिने है उनके पास,
डॉक्टर के मुँह से ये शब्द सुनकर हमारी तो मानो जान ही चली गयी, हमारे दिमाग में एक ही विचार आ रहा था की अब हमारा क्या होगा, फिर हम लोग माँ को लेकर घर आ गए और उनकी सेवा करने लगे,
फिर हमारे एक दोस्त ने हमें फ़ोन किया श्री मेहंदीपुर बालाजी चलने के लिए, फिर अचानक वो मेहंदीपुर बालाजी से आये वो बाबा की बात याद आ गयी, हम तुरंत श्री मेहंदीपुर बालाजी के लिए निकले,
जाते समय सफर में हमें बहुत परेशानी हुई थी, मगर किसी भी तरह हम बालाजी के दरबार पहुंच गए और वहां हमने प्रभु के सामने अर्जी लगायी और प्रभु से प्रार्थना की कि हमें इस संकट से बाहर निकाले और अर्ज़ी लगाने के बाद हम घर लौटे,
और 45 दिन नियमित रूप से मैंने पूजा पाठ किया, जयेश भाई आपको विश्वास नहीं होगा की इन 45 दिनों में हम लोगो के साथ क्या नहीं हुआ, शुरुवात के दिनों में सब नार्मल था, जैसे जैसे पूजा पाठ होती जा रही थी, वैसे वैसे शैतानी शक्ति बहार आ रही थी,
जिस चीज़ को मैंने कभी नहीं माना था आज उस चीज़ को मैं खुद महसूस कर रहा था और देख भी रहा था और जब से मैं श्री बालाजी के संपर्क में आया और उनकी शरण में गया तब से मुझे या मेरे परिवार पर कोई भी संकट नहीं आया,
आज इस बात को दो साल हो गए है श्री बालाजी के दरबार गए हुए और मैं अब नित्यमित रूप से हर रोज़ श्री हनुमान चालीसा का पाठ, श्री रामचरितमानस का पाठ और बाबा की ज्योति और उनकी पूजा नियमित करता हूँ,
जयेश भाई आप मानेंगे नहीं कि मैं हमेशा ड्रिंक करना और नॉनवेज का शौक़ीन था, क्योंकि लखनऊ में मैं 25-26 साल रहा हूँ और लखनऊ का नोनवेज कितना मशहूर है आप तो जानते है,
और अब प्रभु की शरण में जाने के बाद मैंने ड्रिंक करना और नॉन वेज का सेवन करना भी छोड़ दिया है और अब धीरे-धीरे मेरी आर्थिक स्थिति भी ठीक होती जा रही है, मेरे परिवार पर मेरे बालाजी की बहुत कृपा हुई है,
जयेश भाई मैं उनके चमत्कार के बारे में ज़्यादा नहीं बता पाउँगा शब्द कम पड़ जायेंगें बस इतना जानता हूँ कि बालाजी महाराज की कृपा हुई तो दुनिया की कोई भी बुरी शक्ति आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है…..जय हो मेरे मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज की.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
Bajrangbali Miracles in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.
धन्यवाद 🙂
जयेश वाघेला
[…] […]