मात्र Hanuman Chalisa के पाठ करने से देखो क्या हुआ

1
Hanuman Chalisa Miracles

Hanuman Chalisa Miracles in Hindi

मात्र Hanuman Chalisa के पाठ करने से देखो क्या हुआ – Hanuman ji के चमत्कार से जुडी सच्ची कहानी

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ मैं महाराष्ट्र के सतारा की रहनेवाली हूँ, फिलहाल हम खोपोली में रहते है पापा के जॉब की वजह से, मेरी उम्र 23 साल है, मैं आपके वीडियोस एक हफ्ते से देख रही हूँ, Hanuman Chalisa Miracles in Hindi

मैंने आपको ये ईमेल इसी लिए भेजा कि हम सब श्री हनुमानजी Hanuman ji को बहुत मानते है और मैं आपके साथ श्री हनुमानजी से जुड़ा मैंने महसूस किया हुआ अनुभव शेयर करना चाहती हूँ,

कल रात को ही मुझे एक बहुत बुरा सपना आया और एक महिला ज़ोरो से चिल्ला रही है, वो सपना देखकर मैं बहुत ही घबरा गयी और डरने लगी और फ़ोन ऑन किया और श्री हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa प्ले कर दी और उसके बाद आपकी वीडियोस देखने लगी,

मुझे एक और बात आपको बतानी है जयेश भाई, जब मैं 9th क्लास में थी तब हमारे घर में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ, मेरी एक बड़ी बहन थी और मेरी दीदी के लव अफेयर के चलते और घर में तनाव के रहते उसने सुसाइड करने की सोची और ज़हर खा लिया और अपने हाथ की नस काट दी, मेरी दीदी की मृत्यु हो गयी हम सब सदमे में थे, आज उस हादसे को 7 साल हो चुके है,

आप पढ़ रहे है: Hanuman Chalisa Miracles in Hindi

Depressed Woman

जब मैं कॉलेज में आई मैंने साइंस स्ट्रीम चुनी थी और मैं हॉस्टल में रहती थी, मेरे पापा की वजह से मुझे श्री हनुमान चालीसा पढ़ने की रुचि बढ़ी, पहले मेरे पापा कभी किसी देव की भक्ति नहीं करते थे पर मेरी दीदी के चले जाने के बाद घर में सब हमारे इष्टदेव की पूजा करने लगे और श्री हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa पढ़ने लगे,

तो मैं जब हॉस्टल में थी तब मुझे पढ़ाई करना बिलकुल पसंद नहीं था स्टडी रूम में मैं श्री हनुमान चालीसा पढ़ती थी क्योंकि मुझे बुक्स पढ़ना बिलकुल समझ नहीं आता था और मुझे श्री हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa पढ़ना बहुत अच्छा लगता था और बहुत बार पढ़ती थी,

एक दिन मेरे सपने में हमारी पड़ोसन आयी और वो मुझपे काला जादू कर रही थी की मैं 12th की एग्जाम ही न दे पाऊं और मेरी मृत्यु हो जाये, जब मैं उठी तो मुझे कुछ समझ नहीं आया की मुझे ऐसा सपना क्यों आया, भला हमारी पड़ोसन ऐसा क्यों करेगी,

पढ़े: हनुमान जी ने दिया संकेत और पूरा किया सपना – बजरंगबली का चमत्कार

क्योंकि जो महिला मेरे सपने में आई थी उसने एक बार मेरा स्कूल का रिजल्ट अपने घर लेकर गई थी, क्योंकि मुझे अच्छे मार्क्स आये थे, तो वो अपने हस्बैंड को दिखाना चाहती थी,

और उन्होंने मेरा रिजल्ट बहुत दिनों बाद वापस दिया, मेरी माँ का मानना है की तभी से ही मैं पढ़ाई में कमज़ोर हो गयी, मैंने मेरे उस सपने के बारे में मेरी माँ को कॉल करके सब बताया, मेरी माँ ने तुरंत हमारे गुरूजी को कॉल करके सब बताने को कहा,

पर मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं था क्योंकि मुझे लगा सिर्फ सपना था वो, लेकिन एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट बात हमारे दिमाग में आयी की मेरी दीदी की मृत्यु तब हुई थी जब वो 12th में थी और उसके एक्साम्स नज़दीक आ रहे थे और मेरे भी 12th के एक्साम्स नज़दीक आ रहे थे और मुझे वो सपना आया, सारी कड़ियां जुड़ने लगी,

मैंने अपनी माँ के कहने पर हमारे गुरुजी को सारी बात बताई और उन्होंने कहा टेंशन न लो बेटी सब ठीक हो जायेगा और मेरी माँ ने उनसे बात करने के बाद मुझे घर बुलाया और कुछ उपाय किये जो गुरूजी ने बताये थे,

जयेश भाई सबसे चौंकाने वाली बात ये थी की मेरी माँ बोली की गुरूजी ने कहा की आप श्री हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का पाठ कर रही थी इसलिए वो काला जादू सपने तक ही सीमित रहा और आपका कुछ बिगाड़ नहीं सका,

उन्होंने भी यही कहा की श्री हनुमानजी की भक्ति जारी रखे एक बजरंगबली Bajrangbali ही है जो आपको इन बुरी शक्ति और नकारात्मक ऊर्जाओं से रक्षा करेंगे और जयेशभाई आप मानेंगे नहीं मेरी कुछ ख़ास पढ़ाई ना होने के बावजूद 12th में मुझे 57% आये, Hanuman Chalisa Miracles in Hindi

मुझे लगा ये मेरे प्रभु का ही कमाल है नहीं तो मुझे पास होने की कोई उम्मीद ही नहीं थी, तब से मैं अब तक श्री हनुमानजी के मंगलवार का उपवास रखती हूँ और दिल से श्री हनुमानजी Hanuman ji की पूजा करती हूँ और आज भी जब मुझे भूत-प्रेत के डरावने सपने आते है तब मैं श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर लेती हूँ और मेरा डर दूर हो जाता है,

अभी कोरोना के समय में मेरे BSC का रिजल्ट आना बाकी है, क्योंकि मेरे कुछ बैकलॉग है और कोरोना की वजह से रिजल्ट नहीं आया और ना एग्जाम हो रही है, मुझे मेरी जॉब की चिंता है, मगर मुझे मेरे बजरंगबलि पर पूरा भरोसा है की श्री हनुमानजी जिंदगी के हर कदम पर मेरा साथ जरूर देंगे.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanuman Chalisa Miracles in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here