भविष्य बर्बाद हो जाता – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

2
Hanumanji Chamatkar ki Kahani in Hindi

Hanumanji Chamatkar ki Kahani in Hindi

भविष्य बर्बाद हो जाता – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहती हूँ मैं हल्द्वानी उत्तराखण्ड की रहनेवाली हूँ, जयेश भाई आपको प्रणाम, आपकी वीडियोस देखकर ही मैं बालाजी महाराज की भक्त बनी हूँ, आज मैं भी अपने साथ घटित हनुमान जी के चमत्कार का अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, Hanumanji Chamatkar ki Kahani in Hindi

भैया मैंने इसी साल अपना 12th क्लियर किया और फाइनली मैंने कॉलेज में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जैसा की सबको पता है कि इस बार कोरोना के चलते सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया था, दुर्भाग्यवश मेरे परसेंटेज जैसे मैंने सोचे थे वैसे नहीं आये, पर फिर भी मैंने 69% से 12th पास किया,

सब कुछ अच्छा चल रहा था, यहाँ मैं आपको एक बात बताना भूल गयी की पिछले साल मेरी तबियत बहुत ख़राब होने की वजह से मैं 12th क्लास में फ़ैल गयी थी, पर इस बार प्रभु की कृपा से पास हो गयी,

जब कॉलेज की लिस्ट लगी तो दुर्भाग्यवश मेरा एडमिशन के किसी भी लिस्ट में नाम नहीं आया, मेरे फ्रेंड्स जिनके परसेंटेज मुझसे भी कम थे उनके एडमिशन हो गए थे, मैं बहुत टेंशन में आ गयी थी क्योंकि मैंने दूसरे कॉलेजेस में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था, Hanumanji Chamatkar ki Kahani in Hindi

घरवाले भी बार-बार पूछ रहे थे की एडमिशन हुआ कि नहीं अभी तक, मैंने उनसे ये बात छुपाई थी की मेरा एडमिशन लिस्ट में नाम आया ही नहीं, जयेश भैया उस वक़्त मैं बहुत परेशान हो गयी थी,

Hanuman Chalisa Power Story

मैं पिछले 3 साल से दादा की भक्ति कर रही हूँ और हमेशा उनपर भरोसा रहा है, क्योंकि हमेशा मेरे प्रभु ने मेरी मदद की है, इसलिए इस बार भी मैंने यही किया सब कुछ दादा पर छोड़कर मैं कॉलेज चली गयी,

कॉलेज जाकर वहाँ मैंने मैंम से बात की पर उन्होंने कहा कि अगर सीट्स अवेलेबल होंगी तो वो मेरा एडमिशन करेंगी नहीं तो नहीं हो पायेगा, ये सुनकर मैं और टेंशन में आ गयी थी, क्योंकि बीएससी में बहुत विद्यार्थियों ने एडमिशन ली थी, तो सीट्स बचेगी या नहीं कुछ पता नहीं था,

पढ़े: मुझे जान से मार दो – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना

जयेश भैया मैं मैंम के रूम के बाहर आई और एक बेंच पर बैठ गयी और मेरी आंखों से आंसू आ गए, मैंने आँखें बंद करके हनुमान जी को याद किया और मन में ही हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक और बजरंग बाण का पाठ करने लगी और हनुमान जी से कहा की, “हे प्रभु, आपने हमेशा मेरी मदद की है आज भी मेरी बिगड़ी बना दीजिये,”

फिर थोड़ी देर बाद ही मैंम ने मुझे अन्दर बुलाया और आप यकीन नहीं करोगे भैया की मेरा एडमिशन हो गया जबकि मैं कोई भी फॉर्म्स नहीं लेकर गयी थी, पर फिर भी मेरा एडमिशन हो गया,

ये होने पर मैं बहुत खुश हो गयी और मेरे बजरंगबलि को धन्यवाद किया और घर पर सबको बताया की मेरा एडमिशन हो गया, भैया मेरे बजरंगबली के बारे में मैं जितना लिखू उतना कम है,

शायद मेरा अनुभव बहुत बड़ा नहीं है, पर इसमें मेरे हनुमान जी की कृपा है, मैंने उन्हें वादा किया था कि जब मेरा एडमिशन हो जायेगा तो मैं अपना अनुभव आपको जरूर भेजूँगी, कहते है न, “दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।,” Hanumanji Chamatkar ki Kahani in Hindi

अंत में मैं बस यही कहना चाहूंगी की जो भी “सीक्रेट मिस्ट्रीज’ चैनल यानी हनुमान जी से जुड़ी वीडियोस को डिसलाइक करते है वो प्लीज ऐसा ना करे, अगर उन्हें विश्वास नहीं तो ना सही, पर डिसलाइक करके प्रभु के भक्तों के मन को ठेस ना पहुंचाए, जयेश भैया मैंने एक और विनती मेरे बजरंगबलि से की है, जब वो पूरी हो जाएगी तो मैं वो अनुभव आपसे जरूर शेयर करुँगी.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji Chamatkar ki Kahani in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here