21 din sankalp kripa chamatkar in Hindi
ये है 21 दिन के हनुमान चालीसा के संकल्प की ताक़त – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम अनिथा है, मैं एक टीचर हूँ और मैं हैदराबाद की रहनेवाली हूँ, जयेश भाई सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद करना चाहती हूँ जो आपकी वीडियोस के माध्यम से हमें हनुमान जी की कृपा को जानने और शेयर करने का मौका मिल रहा है, 21 din sankalp kripa in Hindi
आज मैं आपसे मेरे साथ घटित हुए हनुमान जी की कृपा से जुड़े अलग-अलग अनुभव शेयर करना चाहती हूँ, जो मैंने सोचा था की जब भी कभी प्रभु की कृपा होगी तो मैं जयेश भाई से जरूर शेयर करुँगी,
मेरी शादी 2011 में हुई थी लेकिन मेरी गोद सुनी थी, मैंने पूजा पाठ, दवाई, ट्रीटमेंट सब कुछ किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, मैंने बच्चे को गोद लेने के लिए भी कई बार कोशिश की लेकिन वो भी नाकाम रही, कोई ना कोई कारण से मेरा सपना टूट जाता था, 21 din sankalp kripa in Hindi
जयेश भाई मैंने आपका चैनल 2020 में देखना शुरू किया, बस सारे चमत्कार देखकर मुझे यही लगता था के भगवान को मेरी प्रार्थना क्यों नहीं सुनाई दे रही है, मेरी मनोकामना कब पूरी होगी?
फिर एक दिन मेरी बहन ने मुझ से कहा के 21 दिन का संकल्प लेकर हनुमान जी को पूरे विश्वास के साथ प्रार्थना कर वो जरूर तेरी मनोकामना पूरी करेंगे, मेरी बहन हनुमान जी को बहुत मानती है,
मेरी बहन के कहने पर मैंने शनिवार के दिन संकल्प लिया, सुबह उठकर पूजा करके प्रभु को भोग लगाकर घी का दीपक लगाकर, पहले राम स्तुति फिर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया,
संकल्प के एक हफ्ते बाद मुझे सपना आया जिसमें एक लम्बे कद काठी वाले आदमी जो सफ़ेद वस्त्र धारण किये हुए थे, वो मुझे अपनी आँखों में देख ने को कह रहे थे, उनका तेज और रोशनी इतनी थी कि मैं नहीं देख पा रही थी, फिर उन्होंने मुझे सारंगपुर आने को कहा और अंतर्ध्यान हो गए,
मुझे विश्वास हो गया के हनुमान जी ने मुझे दर्शन दिए और रास्ता भी दिखाया और कुछ समय बाद मेरी सूनी गोद भर दी मेरे प्रभु हनुमान जी ने, एक प्यारी सी परी को मेरी जिंदगी में भेज कर हमारी जिंदगी को एक नया मोड़ प्रदान कर दिया, अब हम बहुत खुश है, प्रभु को धन्यवाद करने के लिए शब्द कम पड़ गए थे,
फिर तीन महीने के बाद मैंने फिर से 21 दिन का संकल्प लिया, ये संकल्प मैंने हमारे घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लिया था, वो भी मेरे प्रभु के आशीर्वाद से पूरा हुआ, 21 din sankalp kripa in Hindi
मेरे पति की सैलरी कोरोना की महामारी के कारण 2 साल से बढ़ नहीं रही थी, लेकिन प्रभु ने मेरी विनती सुन ली और संकल्प के एक हफ्ते में उनकी सैलरी बढ़ाने की न्यूज़ मिली, अब मेरे प्रभु रामजी और हनुमानजी के आशीर्वाद से सब कुछ सही चल रहा है, अब मेरी बेटी 5 महीने की हो गयी है,
एक और चमत्कार शेयर करना चाहती हूँ जो मेरी बहन के साथ हुआ है, मेरी बहन की लव मैरिज हुई है और प्रभु ने उसे प्यारी सी दो संतान भी दी है, सब ठीक चल रहा था लेकिन उनकी सासू माँ उनके इस लव मैरिज से खुश नहीं थी,
हमें ये मालूम पड़ा था कि उनकी सासू माँ बहुत ही स्ट्रिक्ट है और ये लव मैरिज के खिलाफ होने के कारण वो मेरी बहन से बात तक नहीं करते थे, फिर मेरी बहन ने सब ठीक करने का प्रभु के सामने संकल्प लिया कि उनकी सासू माँ मेरी बहन को स्वीकार ले,
पढ़े: प्रभु ने थामा हाथ और सब पलट गया – हनुमान जी के चमत्कार की सच्ची घटना
संकल्प पूरा होने के बाद उनका परिवार 10 दिन के लिए उनकी सासू माँ के घर विज़ाग गए, मेरी बहन के साथ उनकी सासू माँ का बर्ताव कुछ ऐसा था मानो माँ और बेटी जैसा, उनके इस बर्ताव से सब आश्चर्यचकित थे कि ऐसा कैसे हो गया,
क्योंकि वो बहुत गुस्से वाले और मैरिज के खिलाफ थे, आखिर उन्होंने मेरी बहन को एक्सेप्ट कर लिया, मेरी बहन का मानना है की वो सिर्फ मेरे प्रभु का चमत्कार ही था जो उनकी सासू माँ के मन को बदल दिया, अब वो रोज अपनी बहू और बच्चो से बात करती है, प्रभु की कृपा से अब सब ठीक है,
जयेश भाई आप जो कार्य कर रहे है वो बहुत ही अनमोल कार्य है, अब बस हमें ऐसा लगता है कि आपके कारण हमें प्रभु मिले जो हर संकट को दूर कर देते है और अपने हर भक्त के साथ रहते है,
बस आखिर में यही कहना चाहती हूँ की हमेशा प्रभु पर अटूट विश्वास रखे, पूरे विश्वास के साथ पूजा करिये, प्रभु आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे, बस इसी तरह प्रभु का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे यही कामना करते हुए मैं अपना अनुभव समाप्त करती हूँ,
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
21 din sankalp kripa in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.