BajrangBaan Paath ka Chamatkar in Hindi
बजरंगबली है तो किस बात की चिंता – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
मेरा नाम सागर कर्माकर है और मैं लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट आसाम से हूँ, मेरी उम्र 30 साल है, पहले तो जयेश भाई आपको ह्रदय से हनुमानजी की भक्ति के प्रचार के लिए धन्यवाद बोलना चाहता हूँ और इस चैनल के सभी दर्शकों को मेरी तरफ से राम-राम, BajrangBaan Paath ka Chamatkar in Hindi
पहले मैं उतना धार्मिक नहीं था और पूजा-पाठ का महत्व नहीं जानता था, लेकिन किस तरह मेरे ह्रदय में भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति आ गए वो मैं आपको आगे बताऊंगा, आज आप सभी के साथ मेरा एक अनुभव शेयर करने जा रहा हूँ जो मैं काफी समय से सोच रहा था की आप सभी के साथ शेयर करूँ और आज वो दिन आ ही गया,
प्रभु की महिमा अपार है जो मैं अगर कहने बैठू तो शब्द भी कम पड़ जायेंगे, वैसे तो कई बार मैंने प्रभु की कृपा को महसूस किया लेकिन उनमे से 1 अनुभव बहुत ही ख़ास है जो आज मैं शेयर करूँगा,
2018 के मार्च महीने में मेरी लव मैरिज हुई है, हम बहुत खुश थे, सप्टेम्बर 2019 में मेरी वाइफ प्रेग्नेंट हुई, हमने डॉक्टर को दिखाया तो सब नार्मल था, वो डॉक्टर थोड़ा दूर से यानी दूसरे जगह से आते थे वो भी महीने में सिर्फ एक बार,
इसी बीच मार्च 2020 में लॉकडाउन के कारण डॉक्टर ने आना बंद कर दिया, हम डॉक्टर से फ़ोन पर ही बात करते थे, लेकिन डॉक्टर ने हमें उनके पास आने को कहा जो की हमारे घर से काफी दूर था, लॉकडाउन के कारण हम उतने दूर नहीं जा पाये, तो डॉक्टर ने बोला की वही सामने किसी लोकल डॉक्टर को बता दीजिये,
फिर हम लोकल डॉक्टर को दिखाने लगे तब तक सब नार्मल था, 31 जुलाई 2020 के दिन मेरी वाइफ को बहुत पेन होने लगा, तो मैं उसे तुरंत लोकल डॉक्टर के पास ले गया, डॉक्टर ने कहा कि 4 घंटे के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवा दो उसके बाद डिसिशन ले सकेंगे,
मैं वाइफ की हालत देखकर रह नहीं पाया, मैं वाइफ को लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गया दोपहर 1.30 बजे, कोरोना के कारण हॉस्पिटल में सिर्फ एक व्यक्ति को ही रहने देते थे, भाग दौड़ में डॉक्टर ने मेरे साथ बात ना करके ही वाइफ का ऑपरेशन कर दिया और बेबी बॉय हुआ, BajrangBaan Paath ka Chamatkar in Hindi
लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टर बोले कि बेबी की हालत ठीक नहीं है, हम लोग बोले की गुहावटी या तेजपुर ले जायेंगे पर डॉक्टर बोले की कोई फायदा नहीं जो होगा यही होगा,
फिर शाम 6 बजे डॉक्टर बोले कि बेबी नहीं रहा, ये सुनकर तो मेरा दिमाग काम करना ही बंद कर दिया, मेरे पैरो तले तो जैसे जमीन हिल गयी हो, मेरी वाइफ इधर बेड पर है मैं उसे क्या जवाब दूंगा, जयेश भाई मानो मैं एक जिंदा लाश बन गया था, हमारे साथ हमारे मामा मामी थे, बाद में मामा ने बेबी को जो व्यवस्था करना था वो कर लिया और चले गए,
मैंने वाइफ से झूठ कहा कि बेबी को 24 घन्टे ICU में रखेंगे, फिर दूसरे दिन दीदी ने मेरी वाइफ को बेबी के बारे में बताया तो वो बहुत रोई और फिर 3 अगस्त को हम घर आये और 17 अगस्त को मैंने वाइफ को मायके भेज दिया ताकि अपने मम्मी पापा और बहन के साथ रहने से बीती बातों को भूल जाए,
पढ़े: बजरंगबली को ये ही मंजूर था – हनुमानजी के चमत्कार की सच्ची घटना
इधर मैं दरबदर घूमता रहा कि हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? आखिर में मैं एक ज्योतिष के पास गया उन्होंने कहा कि मेरा मंगल और शनि ख़राब है और कुछ स्टोन पहनने को दिए और बोले कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर घी का दिया जलाये और सुबह के समय सूर्यदेव को अर्घ देने को कहा,
जैसा उन्होंने कहा मैंने वैसा ही किया, मंदिर पहुंचते ही मेरा मन सकारात्मकता से भर गया, फिर घर आने के बाद मैं यूट्यूब पे वीडियोस देख रहा था की कैसे हनुमान जी को प्रसन्न करे? किस तरह पूजा करे? कैसे भक्ति करे?
जयेश भाई तब मैंने पहली बार आपका वीडियो देखा, आपके वीडियोस ने मेरी बहुत हिम्मत बढ़ाई और भक्ति बढाई, मैंने हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, राम स्तुति और प्रभु की आरती को कंठस्थ किया, मंगलवार के दिन मैंने शाकाहारी भोजन खाना शुरू कर दिया, आदित्य ह्रदय स्तोत्रम का पाठ भी हर दिन करने लगा,
फिर मैं अपनी वाइफ को अक्टूबर महीने में घर ले आया और वाइफ को भी हनुमान चालीसा कंठस्थ करवाया, मेरी वाइफ भी हनुमान जी को बहुत मानने लगी, सूर्यदेव को अर्घ देने लगी, फिर एक दिन हम दोनों ने संकल्प भी लिया, मेरी वाइफ मंदिर नहीं जा पाती थी तो मैं ज्यादा से ज्यादा मंदिर जाने की कोशिश करता था, BajrangBaan Paath ka Chamatkar in Hindi
आखिर में प्रभु की कृपा हुई हम पर, मेरी वाइफ फिरसे प्रेग्नेंट हुई जुलाई 2021 में, इस बार हमने सब कुछ प्रभु पर छोड़ दिया था, प्रभु ने मुझपर फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स कभी आने नहीं दिए,
7 मार्च 2022 को मेरी वाइफ को पेन होना शुरू हो गया तो मैं उसे जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले गया और जब मेरी वाइफ को ऑपरेशन थिएटर में ले गए, तब मैं वही बाहर बैठकर ही बजरंग बाण का पाठ करने लगा, उस समय मुझे ऐसा महसूस हुआ कि हनुमान जी खुद ऑपरेशन थिएटर के बाहर खड़े है और मेरी वाइफ और बेबी की रक्षा कर रहे है, प्रभु की कृपा से हमारे घर बेटे का जन्म हुआ, अब हम बहुत खुश है,
हनुमान जी से मैं हमेशा कहता हूँ की मैं अपनी आखरी सांस तक आपको मेरे ह्रदय में धारण करते रहूँगा, आप मेरे मन में भक्ति की ज्योति हमेशा जलाये रखना, मेरे बेटे और वाइफ पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखना,
मेरी बहुत इच्छा है मेरी वाइफ और बेटे को लेकर सालासर धाम जाने के लिए, प्रभु से हरदम विनती करता हूँ की हम सभी को अपने दरबार में बुलाओ, मेरा प्रभु पर पूरा विश्वास है कि वे हमें सालासर धाम अपने दरबार में दर्शन करने जरूर बुलाएंगे,
आज मैं ये अनुभव शेयर करके बहुत खुश हूँ, मैं सभी भक्तों से ये ही कहूँगा कि हमारे प्रभु बहुत ही दयालु है, जीवन की हर समस्या का समाधान बस हनुमान जी है, बस जरुरत है सच्ची भक्ति और प्रेम की, प्रभु ने मुझे जीवन की सारी खुशियां दी है, बस ऐसे ही अपनी कृपा बनाये रखना प्रभु, BajrangBaan Paath ka Chamatkar in Hindi
तो दोस्तों देखा आपने जब एक भक्त सच्चे से दिल से प्रभु को मदद की गुहार लगाता है तब प्रभु उसकी सहायता करने आते ही है, सच कहा इस भक्त ने हमारे बजरंगबली बहुत ही दयालु है, वे कभी अपने सच्चे भक्त की आंखों में आंसू नहीं आने देते…..तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.
Subscribe Secret Mysteries on YouTube
BajrangBaan Paath ka Chamatkar in Hindi, इस कहानी पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.