हनुमानजी का चमत्कारी दीप माला उपाय कैसे करे?

Hanumanji ka Deepmala Upay in Hindi
हनुमानजी का चमत्कारी दीप माला उपाय कैसे करे?
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Hanumanji ka Deepmala Upay in Hindi

हनुमानजी का चमत्कारी दीप माला उपाय कैसे करे? Hanumanji Deep Mala Upay

इस घोर कलयुग के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हनुमानजी की भक्ति बहुत जरूरी है। हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन तरह-तरह के उपाय करते है। उपाय जैसे हनुमान चालीसा संकल्प, नारियल की अर्जी, मंगलवार व्रत, अभिमंत्रित जल, सुंदरकांड पाठ या फिर रामचरितमानस पाठ, आदि। जो भी भक्त हनुमानजी के उपाय सच्चे दिल से करते है हनुमानजी की कृपा उनपर अवश्य होती है। आज हम ऐसे ही हनुमानजी के एक ऐसे उपाय के बारे मे बात करेंगे जिसका प्रयोग करके अनगिनत भक्तों ने हनुमानजी की कृपा को पाया है। Hanumanji ka Deepmala Upay in Hindi

कैसे करे हनुमानजी का चमत्कारी दीप माला उपाय?

 दीप माला एक क्रम से शुरू होती है और एक क्रम मे पूर्ण होती है। यानि एक से ग्याराह और ग्याराह से एक। दीप माला का उपाय हर शनिवार को किया जाता है, जो आप घर के मंदिर मे कर सकते है या घर के पास कोई हनुमानजी का मंदिर हो वहा जाकर भी कर सकते है। दीप माला मे आटे का दीपक बनाए, रूई की लंबी वाली बाती बनाए और दीपक के लिए चमेली अथवा सरसों का तेल ले सकते है।

जैसे मैंने पहले कहा की दीप माला एक क्रम से शुरू करना है। जैसे की पहले शनिवार एक दीपक, दूसरे शनिवार दो दीपक, तीसरे शनिवार तीन दीपक, आदि ऐसे ही ग्याराह शनिवार तक आते ही ग्याराह दीपक हो जाएंगे। फिर आपको उलटी गिनती मे दीपक करने है जैसे की दस दीपक, नौ दीपक, आठ दीपक करते-करते एक दीपक तक आना है, तब जाकर आपकी एक दीप माला पूरी होती है। लेकिन ध्यान रहे जैसे मैंने पहले कहा की दीपमाला को शनिवार से शनिवार ही करना है।

एक बार दीप माला के क्रम को फिरसे समझे “1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-10-9-8-7-6-5-4-3-2-1” इस तरह से हर शनिवार को करना है। सच्चे दिल से दीप माला के उपाय को करिए देखना प्रभु की कृपा आप पर अवश्य होगी।

Hanumanji ka Deepmala Upay in Hindi

दीप माला के दौरान हनुमानजी को कौनसा भोग लगाए?

वैसे तो हम सभी को पता है की हमारे प्रभु भाव के भूखे है। आप जो भी सात्विक भोग प्रभु को अर्पित करेंगे वे अवश्य स्वीकारेंगे। फिर भी आप जानना चाहे तो हर शनिवार दीप माला के दौरान आप अपनी यथा शक्ति के हिसाब से चूरमा, चूरमे के लड्डू, बूंदी अथवा बूंदी के लड्डू या फिर गुड चना, आदि भी अर्पित कर सकते है। और जब आपकी दीप माला पूर्ण हो जाए तब आप प्रभु को कोई स्पेशल भोग भी अर्पित कर सकते है।

आटे के दीपक का क्या करे?

 कई भक्तों के मुझे मेसेजेस आते है की जयेश भैया दीपक शांत होने के बाद उन आटे के दीपक का क्या करे? देखिए आपको मैं उसका सबसे अच्छा उपयोग बताऊँगा जो हम भी घर पे करते है। दीपक शांत होने के बाद उस आटे की आप रोटी बनाकर गौमाता को खिला सकते है। ताकि उस आते का सदुपयोग हो जाए।

पढ़े: हनुमानजी के अभिमंत्रित जल का उपाय कैसे करे? Hanuman Chalisa Upay

किन बातों का ध्यान दे?

 जब आप दीप माला का उपाय कर रहे हो तब घरमे अगर जन्म अथवा मरण का सूतक आ जाए तो चिंता नया करे आपका दीपमाला का संकल्प नहीं टूटेगा, आपको फिरसे शुरुवात करने की जरूरत नहीं है। सूतक खतम होने के बाद आप अपनी दीप माला कन्टिन्यू यानि जारी रख सकते है।

अगर महिला भक्तों को दीप माल संकल्प के दौरान मासिक धर्म की समस्या आ जाए तो आप चिंता ना करे। आप मासिक धर्म के दिन पूरे होने के बाद अपनी दीप माला कन्टिन्यू यानि जारी रख सकते है। फिर से एक से शुरू करने की जरूरत नहीं है।

एक और महत्वपूर्ण बात की दीपमाला उपाय के दौरान जितना हो सके राम नाम का जाप और हनुमान चालीसा का पाठ करे और बुरी चीजों से दूर रहे जैसे मांसाहार, व्यसन, व्याभिचार या कोई और पाप कर्म आदि। सच्चे दिल से इस उपाय को करिए देखना प्रभु की कृपा आप और आपके परिवार पर अवश्य होगी।


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji ka Deepmala Upay in Hindi, पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!