21 दिन का संकल्प और 100 बार हनुमान चालीसा ने सब बदल दिया

21 दिन का संकल्प और 100 बार हनुमान चालीसा ने सब बदल दिया
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Hanumanji ne Sambhav Kiya in Hindi

21 दिन का संकल्प और 100 बार हनुमान चालीसा ने सब बदल दिया – बजरंगबली का अद्भुत चमत्कार

सभी राम भक्तो को मेरा नमस्कार, मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, मैं बिहार के आरा भोजपुर का रहने वाला हूँ, जयेश भाई आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे है, आप मेरे जैसे कई लोगो को सही राह दिखा रहे है, प्रभु के करीब ला रहे है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, Hanumanji ne Sambhav Kiya in Hindi

मैं बचपन से ही हनुमान चालीसा का पाठ करता था, पर मुझे इसका महत्व मालूम नहीं था, 12th के बाद मैं इंजीनियरिंग करने चला गया, वहा मैंने पाठ करना छोड़ दिया, फिर 2014 में जैसे-तैसे मैंने बी-टेक कम्पलीट किया,

लेकिन बी-टेक कम्पलीट करने के बाद मुझे कही पर भी जॉब नहीं मिल रही थी, मैं 2 बार बैंगलोर गया पर कुछ हासिल नहीं हुआ, फिर मैंने बृहस्पति देव की कथा शुरू कर दी और उनके आशीर्वाद से 2019 नवंबर में LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर के पोस्ट पे मेरा गवर्नमेंट जॉब लगा,

फिर वहां जाकर मैं गलत संगत में पड़ गया और ये ही मेरी सबसे बड़ी गलती थी, मुझे शराब की लत लग गयी थी, मैंने पूजा पाठ करना छोड़ दिया था, फिर 4 महीने में कोरोना आ गया और लॉकडाउन हो गया, वो टार्गेटवाला जॉब था, इसलिए नवंबर 2020 में रिजाइन कर दिया,

मैं बस यही सोच रहा था की ना जाने कौन से पाप की सजा मिल रही है मुझे कि मुझे गवर्नमेंट जॉब छोड़नी पड़ी, मैं इतने साल से बेरोजगार था, एक जॉब लगा पर वो भी छोड़ना पड़ा,

मैं घर आकर फिर से पढ़ाई करने लगा, फिर उसी टाइम अप्रैल 2021 में मुझे और मेरी पूरी फैमिली को कोरोना हो गया, मेरी हालत बहुत ख़राब हो गयी थी, मैंने भोलेनाथ की भक्ति करनी शुरू कर दी, उनकी कृपा से ही हम सब ठीक हो गए,

Bajrangi Hanumanji ka Chamatkar in Hindi

फिर मुझे आपका चैनल मिला और ये वो क्षण था जिससे मेरा जीवन बदलने वाला था, आपकी वीडियोस की वजह से मैं हनुमानजी की शरण में आया, आप मानोगे नहीं धीरे-धीरे 2 महीने के भीतर ही मेरी शराब की लत तो दूर मेरा नॉन-वेज खाना भी छूट गया और अंदर से मुझे बहुत पॉजिटिव महसूस हो रहा था,

फिर मैंने SBI का एग्जाम दिया पर फाइनल सिलेक्शन 0.25 मार्क्स से रह गया, मैं बहुत रोया कि इतने साल से बेरोजगार हूँ ये क्या हो रहा है मेरे साथ, उस टाइम मुझे मालूम नहीं था की मेरे प्रभु ने मेरे लिए कुछ और सोच रखा है,

मैंने 2 बार 21 दिन का संकल्प लिया और पाठ करता गया और धीरे-धीरे रास्ते आसान होते गए, आप मानोगे नहीं IBPS PO जो की एक बैंक में ऑफिसर का एग्जाम है, जो आज तक शनिवार और रविवार छोड़ कर दूसरे दिन नहीं हुआ, पर इस बार उसका फाइनल एग्जाम मंगलवार को हुआ, ऐसा लग रहा था जैसे ये सब मेरे प्रभु मेरे लिए कर रहे हो,

पढ़े: जहां बजरंगबली की कृपा होती है वहा सब संभव होता है – कष्टभंजन हनुमानजी का चमत्कार

मैंने प्रभु का नाम लेकर एग्जाम दिया और जगन्नाथ पूरी गया दर्शन करने, वापस आके फिर से 21 दिन का संकल्प लिया, संकल्प खत्म होने के 3 दिन बाद फाइनल रिजल्ट आना था, 1st अप्रैल 2022 आखिर वो दिन आ ही गया, उस दिन मैंने 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और रमना मैदान के हनुमानजी के मंदिर में जाकर प्रभु के सामने बैठ कर रिजल्ट चेक किया,

मेरे तो ये लिखते हुए भी आंसू आ रहे है, उस दिन मुझे प्रभु ने 1 नहीं 2-2 गवर्नमेंट जॉब के ऑफर दे दिए, मेरा सिलेक्शन UCO बैंक में ऑफिसर के लिए हुआ और PNB में क्लर्क के लिए, ये सब प्रभु की कृपा से ही हुआ है,

मैं रोज सारंगपुर हनुमान दादा के लाइव दर्शन भी करता हूँ और आरती भी देखता हूँ, मैं अपने प्रभु की कृपा को शब्दों में कैसे बताऊं, आज मेरे पास प्रभु का बखान करने के लिए शब्द कम पड़ गए है,

8 साल बी.टेक करने के बाद की बेरोजगारी प्रभु की शरण में आते ही खत्म हो गयी, मैंने अपने प्रभु से कहा था की मेरे जीवन में भी ऐसा एक दिन लाये जब मैं अपना अनुभव जयेश भाई से शेयर कर सकू और आज वो दिन आ ही गया,

और ये रहा रमना के हनुमान जी और प्रभु श्री राम के फोटोज, हो सके तो स्क्रीन पे चला दीजियेगा ताकि सभी भक्त प्रभु के दर्शन कर सके, Hanumanji ne Sambhav Kiya in Hindi 

तो दोस्तों देखा आपने अगर कोई भक्त पूरे विश्वास के साथ प्रभु का 21 दिन का संकल्प लेता है तो क्या कुछ संभव नहीं होता, प्रभु की शरण में जाने के बाद भक्तों का पूरा जीवन परिवर्तित हो जाता है और हमारे हनुमान जी तो करुणा के सागर है वे अपने सच्चे भक्त को सही मार्ग पर लाते ही है….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Hanumanji ne Sambhav Kiya in Hindi , पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!