सारंगपुर वो ही जा सकता है जिसे प्रभु खुद बुलाते है – कष्टभंजन हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार

Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi
सारंगपुर वो ही जा सकता है जिसे प्रभु खुद बुलाते है – कष्टभंजन हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार
Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi 

सारंगपुर वो ही जा सकता है जिसे प्रभु खुद बुलाते हैकष्टभंजन हनुमानजी का अद्भुत चमत्कार

मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूँ, आज मेरे इस सच्चे अनुभव का उद्देश्य कोई अंध श्रद्धा या किसी को गलत मार्ग पर ले जाना नहीं है, बल्कि हमारे सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा और विश्वास को जागृत करना है, Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi

मैं गुजरात का रहनेवाला हूँ, मेरा पूरा परिवार पहले से ही बहुत धार्मिक रहा है, हमारे घर में सुन्दरकाण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ पहले से ही होता आ रहा है, मैंने अपने जीवन में बहुत सारे प्रभु के चमत्कार देखे है, जिसमे से 2 ऐसे अनुभव मैं आप सभी से शेयर करना चाहता हूँ जो मेरे दिल के बहुत करीब है,

 जयेश भाई हम कई बार सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान जी के दर्शन करने गए थे, पर इस बार प्रभु की कृपा को हमने बहुत करीब से अनुभव किया, जिससे प्रभु के प्रति हमारी श्रद्धा कई गुना बढ़ गयी,

अब बात करते है मेरे पहले अनुभव की ये बात 2019 की है, मेरा बेटा जो 12th में पढता था उसका रिजल्ट आया और जब हमने रिजल्ट देखा तो हमारे पैरो तले जमीन हिल गयी, क्योंकि मेरा बेटा 12th के बोर्ड रिजल्ट में 3 विषयों में फेल हो गया था जो बिल्कुल भी संभव नहीं था,

क्योंकि मेरा बेटा पहले से ही रैंकर रहा है, अगर उसके मार्क्स कम आते तो भी समझ में आता पर फेल होना वो भी 3 विषयों में, हम ये स्वीकार ही नहीं पा रहे थे,

फिर हम गांधीनगर गए पेपर रीचेकिंग की रिक्वेस्ट के लिए, तो वहाँ पेपर देखकर हम चौंक गए कि मेरे बेटे ने सब सही और सच लिखा था तो उसे 3 विषयों में फेल क्यों किया गया,

फिर हमने वहां के टीचर से खूब चर्चा की इस बारे में, मेरे बेटे ने भी उनसे कहा कि सर आप खुद सारे क़्वेस्टचंस के आंसरस चेक करवा लीजिये और अगर मैं सच हूँ तो मुझे फेल करने के बजाये आप मुझे ज्यादा नहीं पर पासिंग मार्क्स दे दीजिये, ताकि मेरा पूरा साल ना बिगड़े, Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi

लेकिन टीचर को पता चल गया की हम सच कह रहे है, इसलिए उन्होंने हमें नम्रता पूर्वक कह दिया की वो कुछ नहीं कर सकते, आप चाहे तो केस कर सकते है, ये सुनकर हम बहुत निराश हो गए क्योंकि हम बहुत उम्मीद लेकर गए थे और हम घर वापस आ गए, हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे, हमने बेटे को डिप्लोमा करने को कहा,

Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi

 फिर 2-3 दिन बाद अचानक हमने सारंगपुर हनुमान दादा के पास जाने के बारे में विचार किया, “सारंगपुर वो ही जा सकता है जिसे दादा खुद बुलाते है”, इसलिए दूसरे ही दिन मैं और मेरी पत्नी सारंगपुर दादा के दर्शन करने पहुंच गए,

 हम हनुमान दादा को देखकर ही रो पड़े और उनसे कह दिया की प्रभु अब जो करना है आपको ही करना है, प्रभु के दर्शन करके हमारा मन थोड़ा हल्का हो गया और प्रभु का आशीर्वाद लेके हम घर वापस आ गए,

 घर आने के बाद पता नहीं मेरे बेटे को क्या हुआ उसके अंदर गजब का आत्मविश्वास उत्पन्न हो गया, उसने कहा कि पापा मुझे डिप्लोमा नहीं करना है, मैं फिर से 12th की परीक्षा दूंगा, हमने उसके निर्णय को बहुत सपोर्ट किया और उसने 2020 में 12th की परीक्षा दी और प्रभु की कृपा से वो अच्छे मार्क्स से पास भी हो गया,

मेरे बेटे को भी हनुमान दादा पर श्रद्धा और विश्वास और बढ़ गया और उसकी आगे की पढ़ाई के लिए हमने उसे विदेश भेजने का निर्णय लिया और प्रभु की कृपा से उसने IELTS की परीक्षा भी पहले एटेम्पट में क्लियर कर दी और आज प्रभु की कृपा और आशीर्वाद से वो विदेश में वर्ल्ड की वन ऑफ़ धी बेस्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता कि वो हनुमान दादा को याद ना करे,

जयेश भाई मैं आपको एक बात बता दूँ की मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूँ, मेरे बेटे को विदेश में पढ़ाई कराने का खर्चा मैं उठा नहीं सकता, लेकिन हनुमान जी की कृपा से ही हमें रास्ते मिलते गए और सब सम्भव हो गया, आगे का खर्चा कहां से लाऊंगा पता नहीं पर मुझे मेरे प्रभु पर पूरा विश्वास है की वो ही मुझे रास्ता दिखाएंगे,

पढ़े: 21 दिन का संकल्प और 100 बार हनुमान चालीसा ने सब बदल दिया – बजरंगबली का अद्भुत चमत्कार

अब बात करते है मेरे दूसरे अनुभव की, ये बात सप्टेम्बर 2020 की है जब मेरे परिवार में सिर्फ मुझे छोड़के माता-पिता, पत्नी और बेटे को कोरोना हो गया था, जिसमे मेरे पिताजी की हालत बहुत गंभीर हो गयी थी,

 उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने के लिए मैंने कई हॉस्पिटल्स में फ़ोन किया पर कही पे भी जगह नहीं मिल रही थी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या होने वाला है, मेरा दिमाग ब्लॉक हो चुका था, घर में 4 कोरोना पेशेंट और उनका ध्यान रखने के लिए मैं अकेला था, उस वक़्त मैं बहुत डर गया था, Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi

फिर मैं शाम को पास ही के हनुमान जी के मंदिर गया और प्रभु से प्रार्थना की कि प्रभु हमें बचा लीजिए, सब अच्छा कर दो प्रभु सब अच्छा कर दो, प्रभु के सामने विनती करके मैं घर आ गया और सो गया,

जयेश भाई अगली सुबह आप मानोगे नहीं मेरे परिवार के सभी लोगो की सेहत में सुधार आने लगा, ये सब देखकर मैं चौंक गया, क्योंकि मेरे पिताजी की तबियत सबसे ज्यादा ख़राब थी, उनकी भी सेहत में सुधार दिखने लगा और धीरे-धीरे कुछ ही दिनों में सब ठीक हो गए,

मंदिर जाकर मैंने प्रभु को खूब धन्यवाद किया, जयेश भाई ये चमत्कार नहीं तो क्या है, बस मेरी एक ही कामना है की ऐसे ही प्रभु की कृपा और आशीर्वाद अपने सभी भक्तों पर बनी रहे,

तो दोस्तों देखा आपने जो भक्त प्रभु की शरण में जाता है और सच्चे दिल से प्रभु के दरबार में मदद की गुहार लगाता है, तो प्रभु कभी उसे निराश नहीं होने देते, प्रभु उस भक्त को उसकी मंजिल तक पहुंचाकर ही रहते है….तो ऐसे ही है हमारे बजरंगबली.


Kashtbhanjan Hanumanji Sarangpur Chamatkar in Hindi, पोस्ट के लिए अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और यदि आपके साथ भी इस तरह का कोई चमत्कार हुआ है तो हमें dharmikstory@gmail.com पर लिखें, हम इस वेबसाइट पर आपकी कहानी प्रकाशित करेंगे.

Facebook
LinkedIn
WhatsApp

Related Post

error: Content is protected !!